Kim Kardashian के साथ Kanye West जो कर रहे हैं उसमें Kangana कहां से आ गईं?

09:01 PM Feb 21, 2022 |
Advertisement
"किम कर्दाशियां को है एक हमसफ़र की तलाश."ये 12 साल पुरानी न्यूज़पेपर हेडलाइन जाने क्यों आजतक मेरे दिमाग में बसी हुई है. शायद इसलिए कि किम कार्डेशियन के नाम से ये मेरा पहला वास्ता था. या शायद इसलिए याद रह गई क्योंकि अखबार के इसी पन्ने पर मम्मी ने मुझे पूरियां बांधकर दी थीं. घर से हॉस्टल पहुंचकर खाने के लिए. उस वक़्त डिजिटल मीडिया इतना पॉपुलर नहीं था. लोग ड्रामा फ्री ख़बरों के लिए अखबार ज्यादा पढ़ते थे और जो अखबार अलमारियों में बिछे या पूरियों में लिपटे होते थे उन्हें उनकी उपयोगिता के चलते एक से अधिक बार पढ़ लिया जाता था. खबर छोटी सी थी. उसके अंदर लिखा था कि किस तरह वो अपने प्रेमी से पिछले ही महीने अलग हुई हैं.
आज से कई साल पहले किम कार्डेशियन का ज़िक्र अखबारों के सप्लिमेंट वाले पन्नों में अक्सर रहता था. मगर अखबार किम के बारे में हाथ रोककर लिखा करते थे. डिजिटल मीडिया के आते ही, जब ख़बरें वेबसाइट पर पढ़ी जाने लगीं, तब ये हाल हुआ कि किम अगर छींक भी दें तो इंडिया में खबर बनती थी. सेक्स और सेक्सी शब्द का इस्तेमाल हिंदी में भी होने लगा था. किम को कब सेक्सी महसूस होता है, किम के अकेलेपन का दर्द और कितने पुरुषों से किम हो चुकी हैं हमबिस्तर. ये ख़बरें आज से कुछ साल पहले आम थीं और तब जब साइबर कैफ़े में गूगल सर्च करने के लिए जाना पड़ता था, उस दौर में आपने भी शायद ये ख़बरें ज़रूर पढ़ी हों.

किन का ज़माना कभी नहीं बीता 

Advertisement


किम कार्डेशियन का नाम स्थिरता से ख़बरों में बना रहता है.

किम कार्डेशियन के ज़िक्र से शायद बहुत लोगों का नॉस्टैल्जिया जाग गया हो. दुनिया की सबसे बड़ी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्डेशियन. दुनियाभर में जवान होते लड़कों का सहारा किम कार्डेशियन. सेक्स सिंबल किम कार्डेशियन. वो किम कार्डेशियन जिसने इंटरनेट क्रांति के दौर में अपने कूल्हों पर शैंपेन का ग्लास टिका लिया और पूरी दुनिया ने देखा. वो किम कार्डेशियन जिसने अपने लीक हुए सेक्स टेप को पैसे लेकर रिलीज करने की इजाज़त दी और उसमें प्रॉफिट कमाया.
मेरी टीनेज में जो लोग ख़बरों में रहते थे, सब ख़बरों से बाहर हो गए. सचिन तेंदुलकर हो या शाहरुख़ खान, सबके दौर ख़त्म हो गए. लेकिन किम कार्डेशियन का नाम उतनी ही स्थिरता से ख़बरों में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से उनकी टूटी हुई शादी के चर्चे हैं और किम के एक्स हसबंड 'ये' ये चर्चे ख़त्म नहीं होने दे रहे हैं.
सबसे पहले शॉर्ट में इनकी कहानी जान लीजिए. 2013 में कान्ये और किम को एक बेटी हुई जिसका नाम रखा गया नॉर्थ. नॉर्थ के वक़्त कान्ये और किम की शादी नहीं हुई थी. बेटी के पैदा होने के बाद कान्ये ने किम को प्रपोज किया और दोनों की ग्रैंड वेडिंग हुई. 2019 में कान्ये और किम का चौथा बेबी हुआ. सोशल मीडिया पर तबतक सब सुंदर ही दिख रहा था. मगर 2020 में कान्ये ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किम ने उन्हें कैद करके रखा है और कान्ये खुद उन्हें तलाक देना चाहते हैं. कुछ दिनों बाद किम ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कान्ये मानसिक तकलीफों से जूझ रहे हैं और मीडिया से गुज़ारिश की कि उनको सिम्पथी से ट्रीट करे.
इसके छह महीने बाद, यानी साल 2021 की शुरुआत में खबर आती है कि किम ने तलाक की अर्जी डाल दी है. मगर किम ने न ही अपने सरनेम से वेस्ट का नाम हटाया, न ही सोशल मीडिया पर कोई बड़े संकेत दिए. मीडिया में बातें होने लगीं कि दोनों फिर साथ आ जाएँगे. अक्टूबर 2021 में किम ने टीवी पर स्वीकार किया कि वो तलाक ले रही हैं. और नवंबर में उन्हें पहली बार उनके करेंट बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ देखा गया.
ये तो हो गया बैकग्राउंड. इसके बाद क्या हुआ?

किम और कान्ये बने विदेश के  कंगना-ऋतिक


बाईं तरफ़ कान्ये और दाईं तरफ़ किम

ऐसा हुआ जिसे लोग विदेश का कंगना-ऋतिक सीन कहने लगे. हुआ ये कि कान्ये वेस्ट पब्लिक में तमाम तरह की बातें करने लगे. ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी डिवोर्स खुशियों भरा तो नहीं ही होता है. लेकिन किम और कान्ये के केस में घर का रायता सड़क पर फ़ैल गया गया है.
- पहले तो कान्ये ने कहा कि टीवी चैनल ने उनकी पत्नी से डिवोर्स की बात सनसनी के लिए कहलवाई. उन्होंने कहा- हमारा डिवोर्स नहीं हुआ है. मैंने तो डिवोर्स के कागज़ तक नहीं देखे हैं. ये कोई मज़ाक नहीं है. हमारे बच्चे चाहते हैं हम साथ रहें. मैं चाहता हूं हम साथ रहें.
- उसी महीने यानी नवंबर में ही कान्ये ने फिर एक चैरिटी इवेंट में किम को वापस पाने की इच्छा जताई. कहा कि मैंने गलतियां की हैं लेकिन अब नहीं करूंगा.
- उसी महीने ऐसी ख़बरें आईं कि कान्ये ने किम के घर के पास एक घर ले लिया है.
- दिसंबर में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए उन्होंने एक गाना गाया जिसमें किम्बर्ली यानी किम को वापस आने को कहा.
- जनवरी 2022 में कान्ये खुद एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स को डेट करने लगे.
- मगर किम के जीवन से खुद को निकाल नहीं पाए. किम को बॉयफ्रेंड पीट को सबक सिखाने जैसी बात उन्होंने अपने एक रैप में गाई.
- इसके बाद पब्लिक में कान्ये किम पर बुरी मां होने के आरोप लगाने लगे. उन्होंने यहां तक कहा कि किम उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रहीं, जबकि ये बात झूठ साबित हुई. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि कई बार बिना बताए कान्ये किम के घर चले गए जिसके बाद किम को सख्त कदम उठाने पड़े.
- बीती जनवरी उन्होंने लिखा- अपनी बेटी को इंस्टाग्राम पर ही जन्मदिन की बधाई दे रहा हूं क्योंकि मुझे बताया नहीं गया है कि वो कहां है.
- इसके बाद उन्होंने किम के बॉयफ्रेंड पीट के बारे में ये अफवाह फैलाई कि मृत रैपर मैक मिलर को पीट से सुसाइड करने पर मजबूर किया था. जांच में ये भी झूठ निकला.
- कुछ समय बाद एक और सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लोगों को पीट को पीटने के लिए उकसाया.
- इसके बाद उन्होंने किम की चैट के स्क्रीनशॉट पब्लिक में लगा दिए जिसमें किम उनसे कह रही हैं कि वो पीट के लिए एक डरावना माहौल बना रहे हैं. हालांकि कान्ये ने बाद में स्क्रीनशॉट डिलीट कर माफ़ी मांगी लेकिन तबतक दुनिया इसे देख चुकी थी.
 

कान्ये के मेंटल हेल्थ को नॉर्मलाइज़ करना ठीक है ?

 
सेलेब गॉसिप किसे नहीं पसंद है. पूरी दुनिया इसके मज़े ले रही है. लेकिन अगर हम थोड़ा ठहरकर सोचें तो पाएंगे कि ये हरासमेंट है जिसे नॉर्मल बनाकर पेश किया जा रहा है. ये बात सच है कि कान्ये के मेंटल हेल्थ इशूज हैं. मगर किसी को पीटने के लिए उकसाने और किसी का जीवन बर्बाद करने का हक़ ये उन्हें नहीं देता. एक्स वाइफ से प्राइवेट चैट को पब्लिक कर देना और उसके बॉयफ्रेंड पर लगातार अटैक करना सेलेब्रिटी गॉसिप नहीं, क्रिमिनल बातें हैं. लेकिन कान्ये के फैन्स और दुनिया में कई लोग इस समय मसले पर मीम्स बनाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं.
किम एक अमीर, पॉपुलर महिला हैं इसलिए शायद उन्हें इससे फर्क न पड़े. लेकिन जब इन्हीं हरकतों को किसी आम लड़की के साथ किया जाए, जिसके पास न सिक्योरिटी हो, न पुलिस सिस्टम का सपोर्ट हो, वो क्या करेगी. जब एक सेलेब्रिटी रैपर पब्लिक में ऐसे काम कर बिना किसी शिकायत या मीडिया क्रिटिसिज्म के बिना जी रहा है, तो इससे तो यही संदेश जाएगा कि इस तरह का बर्ताव नॉर्मल और क्यूट है.
क्या राय है आपकी? मुझे कमेंट बॉक्स में बताइए.

दी सिनेमा शो: कंगना और ऋतिक के ईमेल मामले में अब मुंबई क्राइम ब्रांच जांच करेगी!




Advertisement
Next