Realme Buds Air 2 review: रियलमी से ऐसी उम्मीद नहीं थी!

08:58 PM Feb 24, 2021 |
Advertisement
ट्रू वायरलेस ईयरबड्स. यानी कि ऐसे इयरफ़ोन जिनमें तार का एक टुकड़ा तक नहीं दिखता. रियलमी ने पिछले साल अपना पहला TWS (ट्रुली वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स Realme Buds Air लॉन्च किया था. उसके बाद आया कम फीचर और सस्ते दाम वाला Realme Buds Air Neo. फ़िर आया ज़्यादा फीचर और ज़्यादा दाम वाला Realme Buds Air Pro. रियलमी अब इन डिवाइस को रिफ्रेश करने लग गया है और शुरुआत हुई है ओरिजनल वाले Realme Buds Air के नए मॉडल से जो Realme Buds Air 2 के नाम से उतरा है.
पुराने वाले ईयरफ़ोन की तुलना में Realme Buds Air 2 में नई डिजाइन है, नई चिप है, बैटरी ज़्यादा है और ऐक्टिव नॉइस कैन्सलैशन या ANC के साथ और भी दूसरे फीचर हैं. इसकी क़ीमत 3,299 रुपए है. मगर क्या रियलमी बड्स एयर 2 अपने दावों पर खरा उतरता है? यही जानेंगे हम अपने इस रिव्यू में.

Realme Buds Air 2 review

डिजाइन और फिटिंग कैसी है?

वायरलेस इयरबड्स ऐसी चीज़ हैं, जिन्हें आप साथ में लेकर घूमते हैं, बार-बार जेब से निकालते हैं, केस खोलते हैं और अपने कान में फिट कर लेते हैं. अगर ये दिखने में अच्छे न हों तो भौकाल तो खराब होता ही है, खुद का मन भी कचोटता रहता है. डिजाइन के मामले में Realme Buds Air 2 का केस और ईयरबड्स दोनों ही सौ आने सही बैठते हैं.

Advertisement


Realme Buds Air 2 की एक-एक ईयरबड का वज़न 4.1 ग्राम है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

केस पेबल शेप का है. मतलब कि वो पतले वाले पत्थर जिनको तलाब में टप्पे खिलाकर फेंका जाता है. केस ठीक वैसा ही है. ये इतना पतला है कि सट्ट से जेब में घुस जाता है और चलने फ़िरने पर पैर में गड़ता भी नहीं. इसको देख कर मन में यही सवाल आता है कि इसके अंदर ईयरबड्स रखे कैसे होंगे. इसको खोलने और बंद करने पर जो आवाज़ आती है उससे वही मज़ा मिलता है, जो लैंड्लाइन वाले फ़ोन को रीसीवर पर पटक के मिलता है.
ईयरबड्स का डिजाइन भी बड़ा बढ़िया है. एक पतली सी डंडी है, जिसपर कान में घुसने वाला हिस्सा चिपका हुआ सा मालूम पड़ता है. टिप पर रबर वाला हिस्सा कान में फिटिंग और अच्छी बना देता है. पर्सनली कान ब्लॉक कर देने वाले ईयरफ़ोन हमें पसंद नहीं हैं मगर इसे हमने कई लोगों को दिखाया और सभी को इसका फ़ील अच्छा लगा. बड्स एयर 2 के साथ में आपको S/M/L तीनों साइज़ के रबर टिप मिलते हैं. एक-एक ईयरबड का वज़न सिर्फ़ 4.1 ग्राम का है. 6-6 घंटे लगाए रहने पर भी कान में दर्द नहीं होता. दिक्कत बस ये है कि ईयरबड्स की डंडी फिसलन भरी है. इस चक्कर में ये केस से निकालने पर हाथ से छूटकर गिरने लग जाते हैं. यूंही हर कोई मैट फिनिश का दीवाना नहीं है.

कनेक्टिविटी और फीचर्स

रही बात कनेक्टिविटी की, तो केस का ढक्कन खुलते ही ये फ़ोन से कनेक्ट हो जाता है. नए डिवाइस से जोड़ने के लिए साइड में लगा हुआ बटन दबाना होता है और इसमें भी कोई दिक्कत नहीं होती. ये ब्लूटूथ वर्ज़न 5.2 पर चलता है, जो 8-10 मीटर की दूरी तक कनेक्शन बनाए रखता है.


Realme Buds Air 2 के ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

रियलमी बड्स एयर 2 IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, जो इसको पानी के छींटे और पसीने से बचाता है. हां बस ध्यान रखिए कि इसके केस के पास कोई रेटिंग नहीं है. अगर इसपर पानी गिरा, तो समझिए कि लग गए.
Buds Air 2 में वियर डिटेक्शन भी है, मतलब कि इसको पता चल जाता है कि कब ये आपके कान में है और कब नहीं. जब आप इसे कान से निकालते हैं, तो आपके फ़ोन में बजने वाला गाना अपने आप रुक जाता है और वापस लगाने पर फ़िर से चलने लगता है.
ईयरबड्स की डंडी में टच कंट्रोल हैं. दो बार दबाने पर आप फ़ोन पर चलने वाला गाना या वीडियो प्ले/पॉज़ कर सकते हैं, कॉल उठा सकते हैं और कॉल काट सकते हैं. राइट वाला ईयरबड तीन बार दबाने पर अगला गाना बजने लगता है और लेफ्ट वाला तीन बार दबाने पर पिछला वाला. अगर आपको किसी कॉल को उठाने की जगह पर कट करना है, तो किसी भी ईयरबड को 2 सेकंड तक दबाइए, बस. रियलमी लिंक ऐप की मदद से आप इन कंट्रोल को बदल भी सकते हैं.

ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन कैसा है?

अब आते हैं Realme Buds Air 2 के खास फीचर पर-- ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन या ANC. ये क्या बला है? ये वही चीज़ है जिसे हम बचपन में इस तरह डिफाइन करते थे-- “हमका भैय्या कुछ नाय पता, हमरे कान मा कड़वा तेल.” ANC वो टेक्नोलॉजी है जो बाहर के शोर को कैंसिल कर देती है. कैसे? ये शोर को सुनता है और उसकी उलट फ्रीक्वन्सी मारता है, जिससे ये शोर गायब हो जाता है. बढ़िया वाले ANC ईयरफ़ोन लगाने पर एकदम ही सन्नाटा छा जाता है. झींगुर की आवाज़ भी नहीं आती.


Realme Buds Air 2 का केस. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

रियलमी के नए ईयरफ़ोन में 25db ANC सपोर्ट करते हैं. आवाज़ या शोर की माप डेसीबल या db में होती है. नॉइस कैंसिलेशन का फीचर महंगे वाले ईयरफ़ोन और हेडफ़ोन में आता है. 3,299 रुपए के एक ईयरफ़ोन में इसका होना अच्छी बात है, मगर ये बस ट्रेलर जैसा लगता है. Realme Buds Air 2 का ANC बहुत ही लिमिटेड चीजों के शोर को कम करता है. इनको लगाने पर इतना ज़्यादा फ़र्क नहीं मालूम पड़ता मगर जब आप ANC चालू करके गाने सुनेंगे, तब इसका फ़र्क पता चलेगा.
इस ईयरफ़ोन के मुकाबले Realme Buds Air Pro में 35db ANC है जो काफ़ी सही काम करता है. रियलमी ने शायद अपने प्रो मॉडल की क़ीमत को जस्टिफाई करने के लिए Buds Air 2 में नॉइस कैंसिलेशन थोड़ा कम दिया है. ईयरफ़ोन को आप दोनों तरफ दो सेकंड के लिए टच करेंगे तो आप ट्रांसपेरन्सी मोड चालू कर पाएंगे. इस मोड में ईयरफ़ोन में बाहर की तरफ लगा हुआ माइक चीजें सुनता है और अंदर की तरफ लगा हुआ स्पीकर उन्हें आपको सुनाता है.

कॉलिंग और साउन्ड क्वालिटी

रियलमी एयर बड्स 2 इस्तेमाल करने के बाद पता चला कि हम जो वायरलेस ईयरफ़ोन इस्तेमाल कर रहे थे, वो कॉलिंग के लिए कितने खराब थे. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Realme Buds Air 2 में कॉलिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. अगर आप शोर भरी जगह पर हैं, तब भी सामने वाले बंदे को सही आवाज़ सुनाई पड़ती है. मगर एक एरिया में ये फ़ेल हो जाते हैं. कब? जब आप बाइक चलाते हुए इनकी मदद से बात कर रहे होते हैं तो हवा न सिर्फ़ आपके सुनने का एक्सपीरियंस खराब करती है बल्कि सामने वाले शख्स को भी ठीक से कुछ सुनाई नहीं पड़ता.


Realme Buds Air 2 के ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

साउन्ड क्वालिटी के मामले में रियलमी ने अपने पहले Buds Air को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. Buds Air 2 का 10mm Hi-Fi Driver बहुत ही ज़बरदस्त आवाज़ पैदा करता है. भारी भरकम बेस हो या हाई फ्रीक्वन्सी, ये आवाज़ सही पकड़ता है. इस क़ीमत पर ऐसी साउन्ड क्वालिटी देख कर अच्छा लगा. वॉल्यूम लेवल इतना तेज़ है कि हमसे फ़ुल वॉल्यूम करके ये कान में नहीं लगाए गए.
Realme Buds Air 2 गेमिंग मोड भी सपोर्ट करता है, जिसमें लेटेन्सी 88ms तक सिमट जाती है. इसका मतलब ये कि आप गेम खेलने के लिए भी अगर इनका इस्तेमाल करते हैं, तो स्क्रीन में चलने वाली गोलियों में और आपके कान तक पहुंचने वाली आवाज़ के बीच में, इतनी देरी नहीं होगी कि आपका मज़ा खराब हो जाए.

बैटरी और चार्जिंग

रियलमी एक चार्ज पर 25 घंटे प्लेबैक का वादा करता है, जिनमें से 5 घंटे ईयरबड्स चलेंगे और बाकी का बैकअप केस की मदद से मिलेगा. ANC चालू होने पर बैकअप का दावा घटकर 22.5 घंटे का हो जाता है. हमने ANC चालू और बंद करके दोनों तरह से इसको इस्तेमाल किया. इसकी पूरी बैटरी चूसने के लिए हमें करीब 20-22 घंटे लग गए. इस बैटरी बैकअप को अच्छे में गिना जाएगा. रही बात चार्जिंग की तो पूरी तरह से चार्ज होने में इसे करीब 1 घंटा लग जाता है. और हां, Buds Air 2 में चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट है.

Realme Buds Air 2 review: हमारे विचार


Realme Buds Air 2 की रबर टिप अच्छी फिट देती हैं. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

रियलमी का नया ईयरफ़ोन इनके पुराने वाले डिवाइस से हर चीज़ में आगे है. इसकी परफॉरमेंस, साउन्ड क्वालिटी, और डिजाइन देखते हुए लग रहा था कि कंपनी इसको 3,799 रुपए तक बेचेगी. मगर इसे 3,299 रुपए में लॉन्च करके रियलमी ने हैरान कर दिया. Realme Buds Air 2 में बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो 3,000 रुपए की रेंज में मिलने वाले दूसरे वायरलेस ईयरफ़ोन में नहीं मिलते. बाक़ी ईयरफ़ोन तो छोड़िए इस डिवाइस के सामने तो खुद रियलमी के सबसे महंगे ईयरफ़ोन Buds Air Pro भी फ़ीके पड़ गए हैं.
Realme Buds Air 2 की बाल में खाल निकालने के लिए हम प्लास लेकर बैठे थे, मगर ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन में थोड़ी कमी, ईयरबड्स की चिकनी डंडी और कॉलिंग में हवा के असर के अलावा और कोई कमी हमें नहीं मिल पाई. बाकी इसकी साउन्ड क्वालिटी, डिजाइन, बैटरी और कनेक्टिविटी वग़ैरह उम्मीद से अच्छे निकले. इसी बात की हमें रियलमी से उम्मीद नहीं थी. अगर आपने इसे खरीदने का मन बनाया हुआ है, तो इसे लेकर आपको अफ़सोस कतई नहीं होगा.


वीडियो: फ्लिपकार्ट के मोबाइल वापस कर 100% पैसा वापस पाने वाली स्कीम में झोल ही झोल है!
Advertisement
Next