Realme Narzo 30 Pro review: सबसे सस्ता 5G फ़ोन है किस काम का?

01:55 PM Feb 27, 2021 |
Advertisement
5G कनेक्टिविटी को इंडिया में आने में अभी साल दो साल और लगेंगे मगर मार्केट में 5G फ़ोन पिछले साल से ही आना शुरू हो गए हैं. इनमें से ज़्यादातर फ़ोन बहुत महंगे हैं मगर Mi 10i, Moto G 5G और Realme X7 जैसे फ़ोन इस क़ीमत को 20,000 रुपए के पास ले आए. मगर रियलमी का नया फ़ोन Narzo 30 Pro इस क़ीमत को और भी नीचे ले आया है. ये इंडिया में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G फ़ोन है. ये मीडियाटेक के 5G डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है और इसकी कीमत 16,999 रुपए से शुरू होती है.
यही प्रोसेसर रियलमी के X7 स्मार्टफ़ोन में भी लगा है. मगर इन दोनों फ़ोन में काफ़ी सारे फ़र्क हैं जिसकी वजह से नारज़ो मॉडल सस्ते दाम पर मिल रहा है. हम यहां पर Realme Narzo 30 Pro का रिव्यू करेंगे मगर उससे पहले एक नज़र इसके स्पेक्स और कीमतों पर डाल लेते हैं.

Realme Narzo 30 Pro review

Realme Narzo 30 Pro स्पेक्स: 120Hz 6.5-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले | मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर | 48MP + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 2MP (मैक्रो) बैक कैमरा सेटअप | 16MP सेल्फ़ी कैमरा | 5000mAh बैटरी | 30W फास्ट चार्जिंग | एंड्रॉयड 10 realmeUI
Realme Narzo 30 Pro क़ीमत: 16,999 रुपए (6/64GB) | 19,999 रुपए (8/128GB)

डिजाइन और डिस्प्ले कैसी है?

Narzo 30 Pro की बैक पर मैट फ़िनिश वाली प्लास्टिक बैक है. ये देखने में ग्लास जैसा लगता है और एक दम ही प्रीमियम लुक देता है. ये फ़ोन रियलमी X7 जितना हल्का तो नहीं है मगर ये भारी भी नहीं है. इसकी बनावट भी ऐसी है कि हाथ में आसानी से पकड़ में आ जाता है. इसके साइड में फिंगरप्रिन्ट सेन्सर लगा हुआ है जो काफ़ी फास्ट है. वॉल्यूम बटन दूसरी साइड में हैं और उंगलियों की पहुंच में हैं.

Advertisement


Narzo 30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

रही बात स्क्रीन की तो Narzo 30 Pro की LCD डिस्प्ले काफ़ी बढ़िया है. इसमें पीक ब्राइट्नेस 600 निट्स की है और धूप में इसे चलाने पर कोई दिक्कत नहीं होती. कलर बढ़िया हैं और एक LCD पैनल के नाते कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है. 120Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूद बना देता है. जिन लोगों को 120Hz LCD पैनल से बेहतर 60Hz सुपर AMOLED पैनल लगता है उनके लिए कंपनी ने X7 स्मार्टफ़ोन बनाया है. बहरहाल Narzo 30 Pro की LCD डिस्प्ले काफ़ी अच्छी क्वालिटी की है.

परफॉरमेंस और गेमिंग

हमारे पास Realme Narzo 30 Pro का 8GB रैम मॉडल है. इसकी परफॉरमेंस को लेकर हमें किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. एक साथ दर्जन भर ऐप चलाने पर भी डिवाइस मक्खन जैसा भागता है. ज़्यादा लोड डालने पर ये आसानी से गर्म भी नहीं पड़ता. फ़ोन एंड्रॉयड 10 पर बने हुए realme UI पर चलता है. कंपनी ने अपनी स्किन में काफ़ी बदलाव किए हैं. ये ज़्यादा फास्ट है और इसमें पड़े हुए ब्लोटवेयर डिलीट किए जा सकते हैं. हमें इसमें ऐड भी नज़र नहीं आए.


Narzo 30 Pro की बैक पर मैट फ़िनिश वाली प्लास्टिक है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

गेमिंग के मामले में फ़ोन की परफॉरमेंस एवरेज से थोड़ा ऊपर रही. कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल तो आराम से चल जाता है. ये Medium ग्राफिक सेटिंग पर High फ्रेम रेट पर चलता है. सेम यही सेटिंग मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर वाले Narzo 30A स्मार्टफ़ोन में है. मगर सें सेटिंग होने के बावजूद इस वाले डिवाइस पर गेम ज़्यादा अच्छा चलता है. फ्रेम ड्रॉप लगभग गायब हैं और टच रेसपॉन्स काफ़ी तेज़ है. गेनशिन इम्पैक्ट गेम इस फ़ोन को चैलेंज करता है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ पर चलने वाले Realme X7 Pro में गेम के ग्राफिक और मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U पर चलने वाले Realme Narzo 30 Pro में काफ़ी फ़र्क है. हां मगर गेम अभी भी खेलने लायक है.

कैमरा परफॉरमेंस

Narzo 30 Pro की बैक पर एक 48MP का मेन कैमरा है, एक 8MP का अल्ट्रावाइड-ऐंगल लेंस है और एक 2MP का मैक्रो लेंस है. कैमरा हार्डवेयर पिछले साल के Narzo 20 Pro जैसा ही है बस इस साल रियलमी ने नाम बराबर 2MP वाले डेप्थ सेन्सर को गायब कर दिया है. सामने एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा है.


Narzo 30 Pro की बैक पर तीन कैमरा हैं. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

Narzo 30 Pro में खींची हुई पिक्चर्स देखने में अच्छी लगती हैं. डाइनैमिक रेंज, डीटेल और इक्स्पोज़र लेवल अच्छे हैं मगर फ़ोटो में शार्पनेस थोड़ी ज़्यादा हो जाती है. कैमरा रंग को उभारता है मगर इस चक्कर में कई बार रंग काफ़ी बदल जाता है. काल कलर थोड़ा हरा जैसा मालूम पड़ता है. AI वाला बटन सीन को पहचान कर फ़ोटो को बेहतर बनाने की कोशिश करता है मगर शार्पनेस यहां भी थोड़ी ज़्यादा है. नीचे लगे हुए सैम्पल देखिए:


दिन कि फ़ोटो में तेज़ धूप होते हुए भी सामने के खेत और आसमान का रंग साफ दिख रहा है.


बैकग्राउंड को सब्जेक्ट से अलग रखा गया है मगर शार्पनेस कुछ ज़्यादा ही है.

बैकग्राउंड ब्लर करने वाला पोर्ट्रेट मोड आउट्लाइन सही से कैप्चर करता है और एक नैच्रल सा दिखने वाला बढ़िया फ़ोटो क्लिक करता है. नीचे लगे हुए सैम्पल देखिए:


यहां पर ब्लर इफेक्ट काफ़ी सही आया है.


पोर्ट्रेट मोड ने इस पिक्चर को एक दम नैच्रल रूप दे दिया है.

अल्ट्रावाइड फ़ोटो में डीटेल की कमी रहती है मगर रंग और डाइनैमिक रेंज काफ़ी बढ़िया है. अगर आपका सब्जेक्ट सामने ही है तब भी बैकग्राउंड व्हाइट-वॉश नहीं होता.


अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस से खींची गई पिक्चर.


अल्ट्रावाइड से खींची हु ईइस पिक्चर में रंग और इक्स्पोज़र सही आए हैं.


अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस ने भी सब्जेक्ट और बैकग्राउंड को अलग-अलग रखा है.

मैक्रो लेंस की परफॉरमेंस बहुत ज़्यादा ही ऊपर नीचे होती है. कोई फ़ोटो बहुत बढ़िया आता है तो कोई बिल्कुल ही खराब. अच्छी पिक्चर खींचने के लिए लाइट बहुत गज़ब होनी चाहिए वरना फिर फ़ोटो सही नहीं आता.


नारज़ो 30 प्रो के मैक्रो लेंस से खींची गई पिक्चर जो काफ़ी सही आई है


मैक्रो लेंस से खींची गई पिक्चर जिसमें फोकस ठीक से ऐडजस्ट नहीं हुआ.

सेल्फ़ी कैमरा अच्छी डीटेल निकालता है. बैकग्राउंड को ब्लर करने वाला पोर्ट्रेट इफेक्ट सेल्फ़ी कैमरा पर भी अच्छे से काम करता है. नीचे लगा हुआ सैम्पल देखिए:


Narzo 30 Pro के सेल्फ़ी कैमरा से क्लिक की हुई पिक्चर.

कम लाइट में हर कैमरा सेन्सर की परफॉरमेंस बिल्कुल ही नीचे गिर जाती है. नीचे लगे हुए सैम्पल देखिए:


रात में कैमरा की परफॉरमेंस लाइट के हिसाब से बदलती रहती है. एक पिक्चर अच्छी है, एक नहीं.

Narzo 30 Pro के कैमरा परफॉरमेंस का सार ये है कि ये Narzo 30A से अच्छी फ़ोटो लेता है मगर Realme X7 और X7 Pro से पीछे है.

बैटरी, चार्जिंग और स्पीकर

Realme Narzo 30 Pro में 5000mAh की बैटरी है. ये नॉर्मल इस्तेमाल पर आराम से डेढ़ दिन चल जाती है. आधा घंटा सोशल मीडिया, 2 घंटे कॉलिंग और 3 घंटे यूट्यूब का इस्तेमाल करने के बाद भी बैटरी 45% बच जाती है.
Narzo 30 Pro में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फास्ट चार्जर डब्बे में ही आता है जो इसे पूरा चार्ज करने में करीब 70 मिनट लगाता है. 19% से 91% तक जाने में यानी कि 70% बैटरी भरने में चार्जर ने करीब 45 मिनट लगाए. चार्जिंग स्पीड ठीक है मगर ये Realme Narzo 20 Pro से काफ़ी कम है. पिछला फ़ोन 65W चार्जिंग के साथ आया था. रियलमी ने नए वाले नारज़ो फ़ोन का दाम कम रखने के लिए चार्जिंग स्पीड थोड़ी कम कर दी है.


Narzo 30 Pro की स्क्रीन में इन-डिस्प्ले कैमरा है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

फ़ोन के स्पीकर तेज़ हैं मगर इनमें Dolby वाला जादू नहीं है. फ़ोन के स्पीकर पर गाने बजाने पर बेस तो गायब होता ही है साथ में आवाज़ में क्लेरिटी की भी कमी रहती है. क़ीमत के हिसाब से स्पीकर ठीक है मगर बेहतर हो सकता था. फ़ोन पर मूवी का मज़ा लेने के लिए ईयरफ़ोन या ब्लूटूथ स्पीकर लगाने पड़ते हैं.

Realme Narzo 30 Pro review का निचोड़

रियलमी Narzo 30 Pro एक बैलेन्स्ड फ़ोन है. फ़ोन की परफॉरमेंस, बैटरी, डिजाइन और डिस्प्ले इसके प्लस पॉइंट हैं. फ़ोन का कैमरा और स्पीकर और बेहतर हो सकते थे मगर शायद कंपनी ने इस 5G फ़ोन की क़ीमत को कम रखने के लिए स्पेक्स में कुछ कॉम्प्रमाइज़ किए हैं. फ़िर भी अपनी 16,999 रुपए की क़ीमत के हिसाब से Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफ़ोन सही बैठता है. इस क़ीमत में ये बेस्ट ऑप्शन है कि नहीं, इस बात का पता तो शाओमी की रेडमी नोट 10 सीरीज़ के आने के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल Narzo 30 Pro इंडिया में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन है जो घाटे का सौदा कतई नहीं है.


वीडियो: Realme Narzo 30A रिव्यू: इस छोटे बजट फ़ोन में कितना दम है?
Advertisement
Next