हमारे पास Realme Narzo 30A आए हुए कुछ टाइम हो गया है. इसे चलाने पर कुछ चीजें हमें अच्छी लगीं और कुछ चीजों के बारे में लगा कि ये बेहतर हो सकती थीं. तो पेश है हमारा नारज़ो 30ए का रिव्यू. पहले एक नज़र इसके स्पेक्स और क़ीमत पर डाल लेते हैं.
Realme Narzo 30A review
Realme Narzo 30A स्पेक्स: 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले | 12nm मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर | 13MP ड्यूअल बैक कैमरा | 8MP सेल्फ़ी कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W चार्जिंग + रिवर्स चार्जिंग | एंड्रॉयड 10 realmeUIRealme Narzo 30A क़ीमत: 8,999 (3GB/32GB) | 9,999 (4GB/64GB)
Advertisement
Narzo 30A में 6.55-इंच की HD+ डिस्प्ले है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
Realme Narzo 30A का डिजाइन और डिस्प्ले कैसे हैं?
रियलमी के नए नारज़ो फ़ोन का मॉडल पुराना है, लेकिन फिर भी इसका डिजाइन थोड़ा ताज़ा मालूम पड़ता है. वजह इसका टेक्स्चर वाला डिजाइन है. हमारे पास Laser Blue कलर आया है जो बहुत ज़बरदस्त लग रहा है. फ़ोन की साइड थोड़ी कर्वी हैं. इसकी वजह से ये आराम से हाथ में आ जाता है. Narzo 30A में वॉल्यूम बटन और पावर बटन एक ही साइड में लगे हैं. इससे आवाज़ बढ़ाने वाला बटन पहुंच से थोड़ा सा ऊपर हो गया है. डिवाइस के साथ डिब्बे में कोई बैक कवर नहीं निकला जो आजकल बजट डिवाइस के लिए कॉमन चीज़ हो गई है. फ़ोन में नीचे 3.5mm ऑडियो जैक है, USB-C चार्जिंग पोर्ट है और स्पीकर है. फिंगरप्रिन्ट सेन्सर थोड़ा सा ऊपर लगा हुआ है और कैमरा मॉड्यूल बहुत ही मामूली सा बाहर निकला है.
रही बात डिस्प्ले की तो क़ीमत के हिसाब से Narzo 30A का 1600x720 रेसॉल्यूशन वाला 6.5-इंच LCD डिस्प्ले ठीक-ठाक है. इसकी ब्राइट्निस अच्छी है, जिसकी वजह से धूप में भी फ़ोन चलाने पर कुछ खास दिक्कत नहीं होती. कलर अच्छे हैं और साइड से देखने पर भी कुछ चिमड़ा नहीं दिखता. हां बस कुछ ऐंगल पर स्क्रीन थोड़ी डार्क नज़र आती है. अच्छी स्क्रीन वाला फ़ोन पर्मानेन्ट चलाने के बाद इस बजट फ़ोन के डिस्प्ले में हमें कुछ मज़ा नहीं आया. मगर जैसा कि हमने पहले कहा- ये अपनी क़ीमत के हिसाब से ठीक है.
परफॉरमेंस और गेमिंग का क्या हाल है?
Narzo 30A की स्क्रीन धूप में ज़्यादा दिक्कत नहीं करती. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
Narzo 30A, 12nm साइज़ वाले मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर चलता है. हमारी रिव्यू यूनिट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. परफॉरमेंस के मामले में फ़ोन एकदम ही चकाचक रहा. हमने कई-कई ऐप खोलकर इनको आपस में बदला, मगर फ़ोन आराम से ये सब झेल ले गया. फिर बारी आई गेमिंग की. वैसे तो इस क़ीमत के फ़ोन में हम बड़े गेम चलाते नहीं हैं, मगर चूंकि रियलमी नारज़ो 30 सीरीज़ को गेमिंग डिवाइस कह रहा है तो कॉल ऑफ ड्यूटी चलाकर देख ही डाला.
Realme Narzo 30A पर COD मोबाइल की ग्राफिक सेटिंग.
इसमें Narzo 30A ने हमारी उम्मीद से बेहतर काम किया. ग्राफिक सेटिंग Medium पर सेट हो सकती है और फ्रेम रेट High पर. गेम प्ले में फ्रेम ड्रॉप बहुत ही कम हैं. लेकिन फ्रेम रेट ज़्यादा न होने की वजह से गेम थोड़ा सा स्लो मालूम पड़ता है. मगर एक बजट डिवाइस से इससे ज़्यादा उम्मीद करना ज्यादती होगी. “Rodeo Stampede” जैसे कैजुअल गेम बिना किसी दिक्कत के फ़ोन पर चलते हैं.
कैमरा कैसी पिक्चर क्लिक करता है?
Narzo 30A की बैक पर दो कैमरा हैं. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
Realme Narzo 30A के बैक पर 13MP का मेन कैमरा है और एक 2MP का ब्लैक एण्ड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस. सामने एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा है. दिन के उजाले में फ़ोन का बैक और फ्रन्ट अच्छी पिक्चर क्लिक करता है. सीनरी की पिक्चर लेने में परछाईं वाले हिस्से में काफ़ी ज़्यादा नॉइस या ग्रेन होता है, मतलब कि डीटेल कम रहती हैं. HDR की मदद से ये फ़ोन एक्स्पोज़र अच्छे से संभाल लेता है. मतलब अगर आपकी फ़ोटो में सामने कोई इंसान है या कोई और सब्जेक्ट है, तब भी पीछे का आसमान वग़ैरा सही आ जाता है. बस इन पिक्चर में शार्पनेस थोड़ी ज़्यादा हो जाती है. नीचे लगे हुए कैमरा सैम्पल देखिए:
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: कैमरा फोकस करने में अच्छा है
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: HDR चालू करके खींची गई पिक्चर.
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: छांव वाली जगह पर डीटेल थोड़ी कम रहती है
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: करीब की चीज़ पर फोकस भी सही होता है
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: दिन में अच्छी लाइट में अच्छी पिक्चर आती हैं
ब्लर इफेक्ट वाली पोर्ट्रेट पिक्चर खींचने में Narzo 30A काफ़ी अच्छा है. बैक कैमरा और फ्रन्ट कैमरा दोनों ही सब्जेक्ट की आउट्लाइन अच्छे से करते हैं.
लेफ्ट: सेल्फ़ी कैमरा | राइट: सेल्फ़ी कैमरा जब HDR और ब्लर दोनों ऑन है
कैमरे की एक दिक्कत ये है कि मीडियाटेक हीलियो G85 चिप इमेज को प्रोसेस करने में जरूरत से ज़्यादा टाइम लगाती है. पिक्चर क्लिक करने के बाद उसे देखने के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ता है. कम लाइट में बैक और फ्रन्ट दोनों कैमरे जवाब दे देते हैं. वैसे बजट रेंज में शायद ही ऐसा कोई फ़ोन होगा जो कम लाइट में भी अच्छी पिक्चर क्लिक कर पाए. फ़ोन में नाइट मोड है जो बैक कैमरा से खींची हुई पिक्चर में ब्राइट्नेस और कलर को बढ़ा देता है. मगर ये फ़ोटो नकली जैसी लगती हैं. नीचे सैम्पल देखिए:
लेफ्ट: नॉर्मल पिक्चर | राइट: नाइट मोड में खींची हुई पिक्चर
Narzo 30A कैमरा सैम्पल: कम लाइट में सेल्फ़ी अच्छी नहीं आती, डीटेल गायब हैं.
Narzo 30A से रात में क्लिक की हुई पिक्चर.
कैमरा परफॉरमेंस का सार ये है कि दिन में पिक्चर सही खिंचेगी और शाम में बेकार.
बैटरी और चार्जिंग का क्या मामला है?
Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
Realme Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है जो आराम से 12 घंटे का स्क्रीन-ऑन टाइम दे देती है. यानी सामान्य रूप से इस्तेमाल करने पर आपको डेढ़ दिन से ज़्यादा का बैटरी बैकअप मिल जाता है. अगर इस्तेमाल ज़्यादा है तब भी फ़ोन दिन भर चल जाता है. बैटरी बड़ी होने की वजह से चार्जिंग में टाइम ज़्यादा लगता है. फ़ोन के डिब्बे में 18W चार्जर मिलता है, जिसको लगाने पर 2 घंटे में 55% चार्ज मिल जाता है. लेकिन फ़ोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 3 घंटे और 50 मिनट लग जाते हैं. 3 घंटे की चार्जिंग में फ़ोन की बैटरी 80% तक चार्ज हो जाती है.
Realme Narzo 30A review: निचोड़ क्या निकला?
एक बजट डिवाइस में क्या होना चाहिए? डिस्प्ले में कलर अच्छे हों, ब्राइट्नेस तेज़ हो, बैटरी खूब दबाकर चले, रोज़-मर्रा के काम करने में फ़ोन मरे नहीं और कैमरा इतना काम चलाऊ तो हो ही कि डॉक्यूमेंट की पिक्चर क्लिक करने जैसे चुटुर-मुटुर काम हो जाएं. रियलमी का नया बजट नारज़ो डिवाइस इन सभी पैमानों पर खरा उतरता है. साथ में फ़ोन में दो सिम कार्ड लगाने के साथ-साथ माइक्रो SD कार्ड लगाने का स्लॉट भी है, जो बजट फ़ोन में होना ही होना चाहिए. फ़ोन की कमी ये है कि ये चार्ज होने में बहुत टाइम लेता है और कम लाइट में कैमरा रो ही देता है. इसके बावजूद भी Realme Narzo 30A 8,999 रुपये और 9,999 रुपए में एक अच्छा ऑप्शन है.वीडियो: फ्लिपकार्ट के मोबाइल वापस कर 100% पैसा वापस पाने वाली स्कीम में झोल ही झोल है!