जब कंपनी ने Realme 8 5G को रिव्यू के लिए हमारे पास भेजा तो हमारे मन में पहला सवाल यही आया- ऐसा क्यों? फ़ोन में प्रोसेसर के साथ बाकी स्पेक्स भी क्यों बदल गए? रियलमी ने कहा कि वो अपने कस्टमर को ज़्यादा ऑप्शन देना चाहते हैं. मगर इस जवाब से हम संतुष्ट नहीं हुए. ज़्यादा ऑप्शन देने के लिए फ़ोन का नाम भी बदला जा सकता था. क्योंकि इन 4G और 5G मॉडल में फ्रन्ट कैमरा और बैटरी को छोड़कर कोई भी समानता नहीं है. दोनों एक जैसे दिखते तक नहीं है. (रियलमी 8 4G का रिव्यू आप नीचे लगे हुए वीडियो में देख सकते हैं)
मगर जब फ़ोन की कीमत अनाउन्स हुई, तब बात क्लियर हो पाई कि ऐसा क्यों है. Realme 8 5G की शुरुआत भी उसी रेट से होती है, जिस रेट से Realme 8 4G की शुरुआत होती है- 14,999 रुपए. रियलमी एक ही कीमत पर 4G और 5G फ़ोन देना चाहता था. चूंकि 5G प्रोसेसर के महंगा होने की वजह से दाम ऊपर बढ़ते हैं, कंपनी ने बाकी के स्पेक्स को डाउन-ग्रेड कर डाला.
नीचे दिए हुए टेबल को देखकर आप इस फ़र्क को अच्छे से समझ पाएंगे. हमने बेहतर स्पेसिफिकेशन को दर्शाने के लिए टेबल में लाल रंग का इस्तेमाल किया है:
Realme 8 5G | Realme 8 4G | |
मोटाई | 8.5 mm | 8 mm |
वज़न | 185 gm | 177 gm |
डिस्प्ले | 6.5-इंच LCD 90Hz | 6.4-इंच Super AMOLED |
प्रोसेसर | 7nm डायमेंसिटी 700 5G | 12nm हीलियो G95 |
बैक कैमरा | 48+2+2 MP | 64+8+2+2 MP |
फ्रन्ट कैमरा | 16 MP | 16 MP |
बैटरी | 5000 mAh | 5000 mAh |
चार्जिंग स्पीड | 18W | 30W |
Realme 8 5G रिव्यू: क्या अच्छा लगा?
डिजाइन: Realme 8 5G की डिजाइन बड़ी प्यारी लगती है. हमारे पास Starry Blue (नीला) कलर वाला मॉडल आया. लुक्स पर इस फ़ोन को 10 में से 8 नंबर दिए जा सकते हैं. बढ़िया बात ये है कि इसकी बैक प्लास्टिक की है, मगर लगती एकदम ग्लास जैसी है. रियलमी एक-दो साल पहले इस तरह के ग्लॉसी बैक वाले फ़ोन निकालता था, मगर इनमें उंगलियों के निशान बड़ी आसानी से छप जाते थे. इस वाले फोन में भी उंगली के निशान छपते हैं, मगर उतनी आसानी से नहीं. एक और बात, अगर इसे देखकर आपको Oppo की याद आ रही है तो बता दें कि ये डिजाइन Oppo A54 की है. तो डिजाइन के लिए तारीफ़ ऑप्पो की होनी चाहिए. Advertisement
Realme 8 5G में बैक पर तीन कैमरा हैं.
प्रोसेसर: Realme 8 5G की सबसे बड़ी बात इसका मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर है. ये स्पीड और परफॉरमेंस के मामले में बहुत बढ़िया है. फोन को चलाते वक़्त पता ही नहीं चलता कि हम 15,000 रुपए की रेंज वाला फ़ोन चला रहे हैं. इसकी परफॉरमेंस को अच्छे से नापने के लिए हमने रिव्यू में कुछ ज़्यादा ही दिन लगा दिए. मगर रिजल्ट बढ़िया ही मिला. 20 दिनों के इस्तेमाल में एक बार भी फ़ोन हैंग नहीं हुआ, और न ही कभी स्पीड कम होती हुई पता चली. इस फ़ोन पर हमने सौ से ज़्यादा ऐप्स इंस्टॉल कर रखे हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि हम एक वक़्त पर 20-20 ऐप्स चला रहे थे, मगर फ़िर भी ये धीमा नहीं पड़ा.
बैटरी:फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी है, मगर ये बहुत देर तक चलती है. आराम से दो दिन का बैकअप मिल जाता है. अगर नेटफ़्लिक्स पर लगातार 6 घंटे TV शो देख डालो, तब भी इतनी बैटरी बच जाती है कि पूरे दिन का गुज़ारा हो जाए. एक बार तो हमें शक हो गया कि बैटरी कहीं 6000mAh तो नहीं है. शायद इस बैटरी बैकअप के पीछे फ़ोन के प्रोसेसर का हाथ है.
कमी कहां रह गई?
Realme 8 5G की कीमत को 4G मॉडल के बराबर लाने के लिए कंपनी ने कुछ स्पेक्स में बदलाव किए हैं. रियलमी ने सुपर AMOLED पैनल को हटाकर 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल लगाया है. मतलब कि बढ़िया कॉन्ट्रास्ट की जगह ज़्यादा स्मूद स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस दिया है. ये तो स्पेक्स की अदला-बदली हो गई, मगर बाकी जगह पर स्पेक्स को डाउनग्रेड किया है.धीमी चार्जिंग स्पीड:फ़ोन की बैटरी तो ज़बरदस्त है, मगर चार्जिंग टाइम उतना ही ज़्यादा है. ये फ़ोन बस 18W चार्जिंग स्पीड ही सपोर्ट करता है. इसीलिए चार्जिंग टाइम 2 घंटे से ऊपर पहुंच जाता है. 4G मॉडल में चार्जिंग स्पीड 30W मिलती है.
Realme 8 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन है.
अल्ट्रावाइड लेंस गायब: Realme 8 5G की बैक पर मेन कैमरा 48MP का है. ये पिक्चर तो बढ़िया लेता है, मगर 4G मॉडल के 64MP कैमरा के सामने हल्का सा फ़ीका पड़ जाता है. मगर असली दिक्कत अल्ट्रावाइड लेंस की है, जो इस फ़ोन में हय्ये नहीं. अल्ट्रावाइड लेंस पिक्चर में ज़्यादा सीन भरता है. अगर आपको मोबाइल फ़ोटोग्राफी का शौक है तो आप इस लेंस को जरूर मिस करेंगे.
Realme 8 5G के 48 मेगापिक्सल लेंस से खींची हुई पिक्चर.
मेन लेंस दिन में बढ़िया पिक्चर क्लिक करता है
Realme 8 5G रिव्यू: हमारे विचार
अपनी कीमत के हिसाब से Realme 8 5G निराश नहीं करता. 14,999 रुपए में आपको एक बढ़िया प्रोसेसर, लंबी चलने वाली बैटरी और 90Hz वाली स्मूद डिस्प्ले मिल रही है. हमारी आदत इतनी ज़्यादा चार्जिंग स्पीड के फ़ोन इस्तेमाल करने की हो गई है कि अब 18W चार्जिंग स्पीड से गुज़ारा नहीं हो पाता. फिर भी सारी चीजों को मिलाने पर ये स्मार्टफ़ोन बुरा नहीं है. अगर कम पैसों में आपको बढ़िया परफॉरमेंस वाला फोन चाहिए तो Realme 8 5G आपको निराश नहीं करेगा.वीडियो: Realme LED Smart Bulb रिव्यू: फ़ोन से कंट्रोल होने वाले इस बल्ब की आपको कितनी ज़रूरत है?