'पहले हज हाउस बनता था, हमने मानसरोवर भवन बनाया', योगी ने की ध्रुवीकरण की कोशिश?

07:45 PM Jan 23, 2022 |
Advertisement
यूपी में चुनावों की तारीख नज़दीक चुकी है. पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिम यूपी की सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी की तरफ से प्रचार करने खुद सीएम योगी 23 जनवरी को गाज़ियाबाद पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,
"पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनता था, लेकिन अब हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर का भवन बनाया."
योगी के इस बयान को पश्चिमी यूपी में ध्रुवीकरण करने के तौर पर देखा जा रहा है. योगी ने हाल ही चुनाव को 80 बनाम 20 बताया था, जिसके ऊपर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. योगी के इस बयान पर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि योगी एक समुदाय का वोट पाने के लिए ऐसी बात कह रहे हैं,   


गाज़ियाबाद में योगी ने आज डोर टू डोर कैंपेन भी किया. इस दौरान योगी के साथ केंद्रीय मंत्री और गाज़ियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे. योगी ने गाजियाबाद में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा-
"2017 से पहले बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहें कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे. तो इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं?"

Advertisement


गाजियाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह. (ANI)

यूपी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इधर लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कैंपेन किया. जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर समाजवादी पार्टी और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
अनुराग ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा,
"लोग कह रहे ये नई सपा, मैं कहता हूं ये वही सपा जिससे सब खफ़ा है. और 10 फरवरी को अखिलेश यादव कहेंगे कि EVM बेवफा है."
अखिलेश यादव के बिजली बिल माफ करने के वादे पर भी ठाकुर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश के राज में बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे, वो आज बिजली बिल माफ करने की बात कर रहे हैं.


 
वीडियो: UP: सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध क्यों हुआ?
Advertisement
Next