मायावती ने अपने बर्थ-डे पर 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, कहा-हमारी सरकार बन रही है

12:40 PM Jan 15, 2022 |
Advertisement
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने 15 जनवरी को अपने बर्थ-डे के मौके पर मीडिया को संबोधित किया. मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी बीएसपी सत्ता में वापसी कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी. मायावती ने कहा,
आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी
इसके साथ ही मायावती ने पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों में से 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया. मायावती ने कहा,
हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा.
लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement

मायावती ने और क्या कहा?

मायावती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में केंद्र और राज्य की सरकारों ने साम-दाम-दंड भेद की नीति के जरिए बीएसपी की मुहिम कमजोर करने की कोशिश की है.लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि उनके बारे में ये कहा जा रहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी, जबकि हमारे संविधान में प्रावधान है कि विधान परिषद या राज्यसभा का सदस्य बनकर भी कोई सीएम या पीएम बन सकता है. मायावती ने कहा कि वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की सदस्य रह चुकी हैं.
Koo App
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी ने आज अपने जन्मदिन पर लखनऊ स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय (12, माल एवेन्यू) पर यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 53 बसपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। आप सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में खूब मेहनत करें और बहन जी के हाथों को मजबूत करें। जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। #UpElectionsKoo - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 15 Jan 2022

बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद और बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा का भी नाम लिया.मायावती ने कहा कि आकाश आनंद के चुनाव लड़ने की बात होती है. अभी वह धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. उचित समय पर सबको सीधा मौका दिया जाएगा. मायावती ने कहा कि मेरा खुद का कोई निजी परिवार नहीं है. मेरा परिवार पूरा प्रदेश है.  उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में गलत तरीके से हम लोगों को प्रोजेक्ट किया जाता है. मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी इसी तरह प्रोपगैंडा फैलाती रही तो आकाश आनंद को आगे बढ़ाएंगी. मायावती ने कहा कि कपिल मिश्रा भी इस समय सामने आकर युवाओं को आगे ला रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि चुनावों के समय दल बदलने वाले नेताओं पर सख्ती के साथ नियम बनाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ यादवों का ध्यान रखा है, जबकि बीएसपी ने दलितों के साथ-साथ यादव, मुसलमानों, अगड़ी और पिछड़ी सभी जातियों का ध्यान रखा. अल्पसंख्यकों को साधते हुए मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पहली सूची में मुसलमान समाज की अनदेखी की गई है, जबकि बसपा की सूची में मुसलमानों का पूरा ध्यान रखा गया है.
BJP के मंत्रियों-विधायकों के पार्टी छोड़ने से अखिलेश को क्या फायदा हो गया?
Advertisement
Next