फिलहाल इंडिया, चीन और वियतनाम में रहने वाले लोग पबजी न्यू स्टेट के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते. इसे देखते हुए लग रहा था कि शायद पबजी कॉर्पोरेशन (कंपनी) अपने नए गेम को उन देशों में नहीं लॉन्च करेगा जहां इसे बैन या दूसरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मगर एक नई खबर के बाद ऐसा लग रहा है कि पबजी कॉर्पोरेशन ने नए गेम को इंडिया में लॉन्च करने का प्लान बना रखा है.
GemWire नाम के एक पब्लिकेशन ने पबजी न्यू स्टेट में छिपे हुए हिन्दी लैंग्वेज ऑप्शन को ढूंढ निकाला है. ये ऑप्शन सामने से मौजूद नहीं है, मगर पब्लिकेशन के मुताबिक हिन्दी भाषा का सपोर्ट वेबसाइट की ट्रांसक्रिप्ट फाइल में मौजूद है. आप नीचे लगी हुई इंस्टाग्राम पोस्ट में इसे देख सकते हैं.
एक कोरियन पब्लिकेशन के मुताबिक, पबजी बनाने वाली कंपनी पहले अपने असली गेम को इंडिया में वापस लॉन्च करना चाहती है. नए गेम की बारी उसके बाद आएगी. मगर ऐसा मुश्किल लग रहा है कि इंडिया में पबजी मोबाइल के ऊपर लगा हुआ बैन हटेगा. भारत सरकार ने अभी तक जितनी भी चीनी ऐप को बैन किया है उनमें से किसी भी ऐप पर से वो बैन नहीं हटा है, फ़िर चाहे वो शेयर-इट हो, टिकटॉक हो या फ़िर कैम-स्कैनर. ऐसे में इस बात के चांस बहुत ही कम लग रहे हैं कि पबजी का नया गेम इंडिया में लॉन्च होगा.
वीडियो: एक्टिव नॉइस कैन्सलेशन वाले हेडफोन कान में सन्नाटा कैसे पसार देते हैं?
Advertisement
This browser does not support the video element.