पड़ताल: सुशांत के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' और 'एमएस धोनी' फ़िल्म को इंटरनेट से हटाए जाने का दावे का सच

06:51 PM Jul 16, 2020 |
Advertisement

दावा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' और उनकी फ़िल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि 'पवित्र रिश्ता' के सारे एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए हैं. वहीं अमेज़न प्राइम से उनकी फ़िल्म 'एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' हटा दी गई है.
ट्विटर यूज़र पुष्पेंद्रकुलश्रेष्ठ ने इस मैसेज को ट्वीट
किया. इस ट्वीट को 1,800 से अधिक बार री-ट्वीट किया जा चुका है
. (आर्काइव लिंक)

फेसबुक पेज School life
ने भी फ़ोटो पोस्ट कर सेम दावा किया है.
 दावा अंग्रेज़ी में है. हम आपको हिंदी अनुवाद बता देते हैं,
कुछ दिनों पहले सुशांत के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया.
और, कल उन्होंने उनकी फ़िल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को अमेज़न प्राइम से भी डिलीट कर दिया.
(आर्काइव लिंक
)
एक और फ़ेसबुक पेज पर यही दावा अलग तस्वीर के साथ पोस्ट
किया गया है.
 इस दावे को पांच सौ से अधिक बार शेयर किया जा चुका है. (आर्काइव लिंक
)

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दाने की विस्तार से पड़ताव की. हमारी पड़ताल में की पड़ताल में ये दावा ग़लत और भ्रामक निकला. सुशांत के सीरियल के चंक्स अब भी यूट्यूब पर मौज़ूद हैं. जबकि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' कभी अमेज़न प्राइम पर अपलोड ही नहीं हुई थी.
हमने सबसे पहले कीवर्ड Pavitra Rishta full episode on Youtubeकी मदद से गूगल सर्च किया. हमें यूट्यूब चैनल Zee TV की प्लेलिस्ट
का लिंक मिला. इस प्लेलिस्ट का टाइटल है-

Zee TV | Pavitra Rishta | Full Episodes | Sushant Singh Rajput | Ankita Lokhande

इस प्लेलिस्ट में कुल 1379 वीडियोज़ थे. प्लेलिस्ट आख़िरी बार 24 जून, 2020 को अपडेट की गई थी. अब सारे वीडियोज़ प्राइवेट हो चुके हैं. मतलब, अगर आपके पास उस यूट्यूब अकाउंट का एक्सेस नहीं है, तो आप पूरा एपिसोड नहीं देख सकते हैं.

Advertisement


Zee Tv के यूट्यूब चैनल पर मिली प्लेलिस्ट.


हमने और सर्च
किया तो हमें इसी चैनल पर 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के कई चंक्स मिल गए. मतलब फ़ुल एपिसोड का छोटा-छोटा हिस्सा. लेकिन सीरियल का पूरा एपिसोड हमें नहीं दिखा.


सीरियल के चंक्स अभी भी यूट्यूब पर मौज़ूद हैं.


'पवित्र रिश्ता' फ़ेम आशा नेगी ने 29 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट
किया था. उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके सीरियल को अब OTT ऐप Zee5 पर मुफ़्त में देखा जा सकता है.
(आर्काइव लिंक
)
Zee5 पर चेक करने पर पता चला, यहां पवित्र रिश्ता के सभी एपिसोड्स
उपलब्ध हैं. इन्हें फ़्री में देखा जा सकता है.


Zee 5 पर उपलब्ध हैं सारे एपिसोड.


वायरल मैसेज में एक और दावा किया जा रहा है. दावा ये कि सुशांत की फ़िल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को अमेज़न प्राइम से डिलीट कर दिया गया है. कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस फ़िल्म को अमेज़न प्राइम पर दिखाए जाने की बात की गई हो. फैक्ट चेक वेबसाइट बूम लाइव से बात करते हुए अमेज़न इंडिया के प्रवक्ता ने भी स्पष्ट किया कि ये फ़िल्म कभी उनके प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड नहीं हुई. ऐसे में डिलीट किए जाने का दावा ग़लत है.
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद इसे हॉटस्टार पर भी रिलीज़ किया गया था. OTT प्लेटफ़ॉर्म हॉटस्टार अब डिज़्नी +हॉटस्टार हो चुका है. वहां पर ये फ़िल्म अब भी उपलब्ध है. इसे हटाया नहीं गया है.


सुशांत की फ़िल्म को डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है.


नतीजा
सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और उनके सीरियल 'पवित्र रिश्ता' को इंटरनेट से हटाए जाने का दावा सरासर ग़लत और भ्रामक है. पवित्र रिश्ता सीरियल के कुछ चंक्स अब भी यूट्यूब पर मौज़ूद हैं. पूरे एपिसोड की प्लेलिस्ट को अब प्राइवेट कर दिया गया है.  पूरे एपिसोड्स को अब OTT प्लेटफ़ॉर्म Zee5 पर फ़्री में देखा जा सकता है.
सुशांत की फ़िल्म MS Dhoni अमेज़न प्राइम से डिलीट किए जाने की बात पूरी तरह से झूठी है. ये फ़िल्म कभी अमेज़न प्राइम पर अपलोड ही नहीं हुई. इसे डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. अमेज़न प्राइम पर सुशांत की राब्ता, शुद्ध देसी रोमांस और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख़्शी जैसी फ़िल्में अब भी देखी जा सकती हैं.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.



पड़ताल: क्या स्वरा भास्कर की वेब सीरिज़ 'रसभरी' अमेज़न प्राइम से हटने वाली है?
Advertisement
Next