शेन वॉर्न की मौत की जानकारी आने के कुछ देर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दिवंगत क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
"बहुत ज्यादा स्तब्ध और दुखी हूं... तुम्हें मिस करूंगा वॉर्नी. तुम्हारे आसपास रहते और मैदान पर तुम्हारे होते एक लम्हा भी नीरस नहीं गुजरा. मैदान पर अपने मुकाबले और मैदान के बाहर अपनी दिल्लगी को हमेशा संजोये रखूंगा. भारत के लिए तुम्हारे मन में हमेशा एक खास जगह थी. भारतीयों के मन में तुम्हारे लिए खास जगह थी... बहुत जल्दी साथ छोड़ गए!"
विश्वास नहीं हो रहा. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वार्न नहीं रहे. ज़िन्दगी बहुत ही नाज़ुक है, इसे नाप पाना बहुत मुश्किल है. उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के प्रति मेरी संवेदना.
विश्वास नहीं हो रहा. मैं बहुत हैरान हूं. ये सच नहीं हो सकता. रेस्ट इन पीस शेन वार्न. मैं अभी जो महसूस कर रहा हूं उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. ये क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने ट्वीट करते हुए लिखा,
मैं अपने दोस्त वॉर्नी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और बेहद दुखी हूं. वो हमेशा संपर्क में रहा करते थे और मदद के लिए हमेशा तैयार. एक दिग्गज गेंदबाज के अलावा वो एक महान एंटरटेनर भी थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. रेस्ट इन पीस माय फ्रेंड.
आजतक से जुड़े आदित्य बिड़वाई की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि वजन घटाने के लिए 10 दिन पहले उन्होंने 'ऑपरेशन श्रेड' शुरू किया है और जुलाई तक उन्हें वापस शेप में आना है. अब उनके निधन से दुखी फैन्स 'ऑपरेशन श्रेड' को उनकी मौत की वजह बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके ऑपरेशन श्रेड के बारे में लिखा है.
वीडियो- भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही है दो मैच की टेस्ट सीरीज
Advertisement