UP में आधार कार्ड पर ऐसा कांड हुआ कि पूरे देश में हल्ला मच गया

10:57 PM Apr 04, 2022 |
Advertisement

This browser does not support the video element.

वोटर आईडी कार्ड पर गधे की तस्वीर, किसी योजना लाभार्थी के खाते में अचानक 15 लाख रुपये, आधार कार्ड धारक के नाम के साथ खेल, कहना ये चाह रहे कि सरकारी काम में कुछ भी गलती हो सकती है. ऐसी ही एक गलती ‘मधु का पांचवां बच्चा’ सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है. दरअसल एक बच्चे के आधार कार्ड की तस्वीर वायरल हुई है. इसमें नाम के सामने बच्चे का नाम नहीं है, बल्कि एक पूरा वाक्य लिखा हुआ है- मधु का पांचवां बच्चा. नाम के ठीक नीचे अंग्रेजी में छपा है ‘Baby Five of Madu'. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next