Alt News के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर पर किस मामले में FIR हुई है?

09:25 AM Sep 07, 2020 | आदित्य
Advertisement
ऑल्ट न्यूज़. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट है. इसके को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक एफआईआर रायपुर में हुई है और एक दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने दर्ज की है. जुबैर पर आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. जुबैर पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर पर एक नाबालिग बच्ची को धमकाया और प्रताड़ित किया. दिल्ली साइबर क्राइम के डीसीपी अन्येश रॉय और रायपुर एसएसपी अजय यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.
जुबैर के किस ट्वीट पर शिकायत हुई?
एक ट्विटर यूज़र हैं जगदीश सिंह. हम इनकी प्रोफाइल में ट्वीट एंड रिप्लाई सेक्शन में गए. वहां हमने पाया कि उन्होंने ज़ुबैर के कई ट्वीट्स का जवाब दिया है. इनमें से ज्यादातर में गालियां हैं. इसी को लेकर ज़ुबैर ने 6 अगस्त को एक ट्वीट किया. जगदीश सिंह की प्रोफाइल फोटो पोस्ट करते हुए. जुबैर ने फोटो में मौजूद नाबालिग लड़की का चेहरा ब्लर कर दिया था. उन्होंने लिखा था,
हेलो जगदीश सिंह, क्या आपकी प्यारी सी पोती को आपके पार्ट टाइम नौकरी के बारे में पता है, जहां आप सोशल मीडिया पर लोगों को गाली देते हैं? मेरी सलाह है कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो बदल लें.

Advertisement


मोहम्मद ज़ुबैर का वो ट्वीट जिसके चलते उन पर एफआईआर हुई है. फोटो- ट्विटर

इसी ट्वीट को लेकर केस किया गया है कि ज़ुबैर ने एक नाबालिग की पहचान को इस तरह उजागर किया. उस ट्वीट की वजह से नाबालिग को ट्विटर पर प्रताड़ित किया गया. बता दें कि ज़ुबैर के इस ट्वीट के जवाब में भी जगदीश सिंह ने गाली का इस्तेमाल किया था.
दो FIR क्यों?
ज़ुबैर के खिलाफ शिकायत करने वाला शख्स रायपुर का रहने वाला है. उसने रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके चलते रायपुर में एफआईआर हुई. इस एफआईआर में दो और ट्विटर हैंडल्स के नाम भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों ने ज़ुबैर की पोस्ट पर नाबालिग को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे.
वहीं, ये मामला नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने भी संज्ञान में लिया था.  NCPCR के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि NCPCR ने 8 अगस्त को पोस्ट का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. ट्विटर से जानकारी मांगी. कमीशन ने दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर और साइबर सेल अधिकारी को पत्र लिखकर ज़ुबैर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद दिल्ली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
मामले पर ऑल्ट न्यूज़ ने क्या कहा?
इस बारे में जुबैर ने कहा कि यह एकदम ओछी शिकायत है और वो कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे. वहीं, ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्विटर पर ऑल्ट न्यूज़ की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया. ऑल्ट न्यूज़ ने कहा,
कानूनी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शिकार बनाया जा रहा है. ऑल्ट न्यूज़ जुबैर के साथ खड़ा है. जुबैर फेक न्यूज़ से लड़ने में सबसे आगे रहे हैं और उनका यह काम उन लोगों को नुकसान पहुंचाता है जिन लोगों ने भारतीय लोकतंत्र को नीचा दिखाने के लिए गलत जानकारी को हथियार बनाया हुआ है.
हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद जगदीश सिंह के कई ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट्स में जगदीश सिंह ने औरतों और ट्रांसजेंडर्स के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. या इस तरह का कॉन्टेंट रीट्वीट किया है.

ज़ुबैर खान पर एफआईआर कराने वाले जगदीश सिंह खुद महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट्स करते रहे हैं. ट्वीट्स में जगदीश सिंह ने साफ चेहरे पोस्ट किए थे, तस्वीर में मौजूद लोगों की पहचान का ध्यान रखते हुए फोटोज़ हमने ब्लर की हैं.

6 सितंबर की देर रात ट्विटर पर जुबैर के समर्थन में हैशटैग #IStandWithZubair चलने लगा जो बाद में ऑल इंडिया टॉप ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने ज़ुबैर के समर्थन में ट्वीट किया है कि फर्जी का मामला बनाकर जुबैर को परेशान किया जा रहा है.


विडियो- पड़ताल: क्या प. बंगाल में काली मंदिर के अंदर आग लगाने वाले 'धर्म विशेष' के लोग थे?
Advertisement
Next