MP दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, संसद सत्र में शामिल रहे हैं

06:41 PM Dec 21, 2021 | साजिद खान
Advertisement
कोरोना वायरस देश की संसद तक पहुंच गया है. खबर है कि बसपा सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वो भी फुल वैक्सीनेशन के बाद. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. सांसद दानिश अली ने बताया कि सोमवार 20 दिसंबर को वो संसद भी गए थे. ऐसे में सदन के दूसरे सदस्यों के भी संक्रमित होने के ख़तरे बात कही जा रही है. मंगलवार 21 दिसंबर की दोपहर दानिश अली ने ट्वीट किया,
''कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद भी आज मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं. कल मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था. मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी कोरोना जांच कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें. मुझमें हल्के लक्षण हैं और मैं जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद करता हूं.''
संसद का ये मौजूदा शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. इसे खत्म होने में केवल दो दिन और बचे हैं. ऐसे में ऐन वक्त पर एक सांसद का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना चिंताजनक है. देखना होगा कि दानिश अली के बाद कोई और सांसद भी पॉजिटिव निकलता है या नहीं. इससे पहले पिछले महीने तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

देश में बढ़ रहे ओमिक्रान के मामले

कुंवर दानिश अली ऐसे समय में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जब देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक देशभर में 200 से अधिक लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट होने का पता चल चुका है. फिलहाल ऐसे संकेत नहीं मिल रहे, जिनके आधार पर कह सकें कि ये मामले आने वाले दिनों में घटेंगे. हालांकि एक राहत की बात ये है कि इन 200 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 77 ठीक हो चुके हैं. उम्मीद करनी चाहिए आगे रिकवर्ड मरीजों की संख्या डेली केसेज से ज्यादा रहेगी. बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिसंबर को बताया कि देश में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में रजिस्टर हुए हैं. दोनों ही में 54-54 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद तेलंगाना का नाम आता है. वहां अब तक इसके 20 मामले सामने आए हैं. फिर कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 ओमिक्रॉन केस देखने को मिले हैं.

ऑमिक्रॉन ने तोड़ा रिकॉर्ड, ब्रिटेन-अमेरिका सकते में

Advertisement

Advertisement
Next