"दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. हमारे देश में भी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क का प्रयोग करें. दूरी बनाकर रखें और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोएं. इन बातों को भूलना नहीं है. सुरक्षा बहुत जरूरी है. वायरस अगर म्यूटेट हो रहा है, तो उससे लड़ने का हमारा हौसला भी बढ़ रहा है."इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी. रात करीब साढ़े 9 बजे PMO की तरफ से किए ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री लगभग 15 मिनट में राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
"देश में 18 लाख आईसोलेशन बेड हैं. पांच लाख ऑक्सीजन बेड और 1.40 लाख ICU बेड हैं. साथ ही साथ हमारे पास 3 हजार से अधिक वर्किंग PSA ऑक्सीजन प्लांट हैं. चार लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर पूरे देश में बांटे गए हैं."
'अफवाह और भ्रम से बचें'
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने पूरी दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई हमेशा से साइंटिफिक रही है. उन्होंने बताया कि देश की 61 प्रतिशत वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन के दोनों और 90 फीसदी लोगों को एक डोज लग चुका है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने वैक्सीन निर्माण और उसकी सप्लाई चेन पर जोर दिया. जिसकी वजह से देश में कोविड वैक्सीन के अब तक 141 करोड़ डोज लग चुके हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्यों में तो लगभग सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि सरकार जल्द ही डीएनए वैक्सीन की शुरूआत करने जा रही है और लोगों को इस समय अफवाह और भ्रम से बचना चाहिए.वीडियो- ओमिक्रॉन के खतरे पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद EC ने UP चुनाव टालने पर ये कहा
Advertisement