PKL: पुनेरी पलटन ने एक पॉइंट से जीत खोला अपना खाता

11:20 PM Dec 25, 2021 | विपिन
Advertisement
प्रो कबड्डी लीग. सुपर सेटर्डे में खेले गए मैच नंबर 2 में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को बेहद करीबी मुकाबले में हरा दिया. पुनेरी पटलन ने तेलुगु टाइटंस को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ पुनेरी पटलन के पांच पॉइंट्स हो गए हैं. वो इस जीत के साथ नौवें स्थान पर आ गई है. अनूप कुमार की कोचिंग वाली टीम पुनेरी पल्टन ने 34-33 से मैच जीत एक अंक के अंतर से मुकाबले को पलटकर रख दिया.

मैच में क्या हुआ:

शाम 8:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बढ़िया शुरुआत की. पहले 10 मिनट में पुणे और तेलुगु दोनों टीमों ने सात-सात पॉइंट्स हासिल किए. हालांकि पुणे का डिफेंस शुरुआत से ही कमाल का दिखा. शुरुआती 12 पॉइंट्स में तो छह पॉइंट्स डिफेंस के ही आ गए. वहीं दूसरी टीम तेलुगु टीम की बात करें तो पहले 16 मिनट में टीम का हाल बेहाल रहा. टीम के स्टार सिद्धार्थ देसाई के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी रेड पॉइंट नहीं ले पाया. लेकिन इसके बाद कहानी पलट गई. पहले हाफ के अंतिम डेढ़ मिनट में तेलुगु टाइट्स ने 10 पॉइंट्स लेकर मैच पलट दिया. पहले 14-10 से पीछे होने के बाद एकाएक टीम 20-14 से आगे हो गई. लेकिन सेकेंड हाफ के शुरू होते ही पुणे ने फिर से बाज़ी पलट दी. पहले सात मिनट में 10 पॉइंट्स लिए और तेलुगु को सिर्फ एक पॉइंट लेने दिया. जिसमें मोहित गोयत ने तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए पांच पॉइंट हासिल किये और टीम को ऑल-आउट कर दिया. उसके बाद तेलुगु के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सुपर टेकल किया और अपना सुपर 10 पूरा करते हुए मैच को 25-25 की बराबरी पर ला खड़ा किया. लेकिन आखिरी के पांच मिनट में दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होती रही. हालांकि पुणे की टीम ने ज़ोरदार वापसी की और मैच को एक अंक से अपने खाते में डाल लिया.
भज्जी के वो स्पेल जिन्हें देख हर इंडियन खूब झूमा! 
Advertisement
Advertisement
Next