Union Budget 2022 Highlights: क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स, नहीं बदला इनकम टैक्स स्लैब

12:11 PM Feb 01, 2022 |
Advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. Budget 2022 में कृषि, शिक्षा, हेल्थकेयर, रेलवे, डिजिटल करेंसी और डिजिटल बैकिंग को लेकर कई बड़े एलान किए गए. हालांकि, आयकर देने वाले थोड़े निराश हो सकते हैं, क्योंकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ. एक बड़ी जानकारी डिजिटल करेंसी को लेकर आई. RBI साल 2022 में ब्लॉकचैन पर आधारित डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. ऐसे ही कई बड़े एलान निर्मला सीतारमण के भाषण में किए गए. Union Budget 2022 में क्या-कुछ खास रहा. आइए जानते हैं... # बजट 2022 में PM गति शक्ति योजना: 100 गति शक्ति कमर्शियल ट्रेनें, 400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने और नेशनल हाईवेज़ को 2022-23 में 15% बढ़ाने की बात कही गई है. सरकार इसपर 20 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करेगी. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा है कि साल 2022-23 में नेशनल हाईवे नेटवर्क 25,000 किलोमीटर बढाया जाएगा. यह भी पढ़ें:बजट 2022 : आम बजट में आपके लिए क्या है? एक क्लिक में जान लीजिए # बजट पर राहुल गांधी का ट्वीट:बजट में युवा, किसान और गरीबों के लिए कुछ नहीं. MSME के लिए भी कुछ नहीं. # आम बजट पर अमित शाह की प्रतिक्रिया: बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है. Fiscal deficit का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत fiscal deficit को 4% से नीचे लाने में सफल होगा. # आम बजट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया, बजट में आम लोगों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है. महंगाई के लिए भी कुछ नहीं है. # शेयर मार्केट को रास नहीं आया बजट: बजट पेश होने से पहले एक वक्त सवा प्रतिशत तक बढ़ चुके सेंसेक्स और निफ़्टी बजट स्पीच ख़त्म होते-होते अपनी पूरी बढ़त गंवा चुके हैं और सवा बजे के क़रीब फ़्लैट ट्रेड कर रहे हैं. # ये सबकुछ हुआ सस्ता: खेती का सामान, मोबाइल फोन चार्जर, चमड़े का सामान, कपड़ा, विदेश से आने वाली मशीनें, जूते-चप्पल और हीरे की ज्वैलरी. # बजट में डिजिटल करेंसीःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वर्ष 2022-23 से देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत होगी. RBI द्वारा डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया जाएगा. यह ब्लॉकचेन आधारित होगा. # बजट में क्रिप्टो करेंसीःक्रिप्टो करेंसी और दूसरे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स अब टैक्स के दायरे में आ गए हैं. बजट 2022 में ऐलान किया गया कि क्रिप्टो करेंसी या किसी भी वर्चुअल एसेट्स के ट्रांसफर पर होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा. यह भी साफ किया गया है कि क्रिप्टो करेंसी में घाटे होने पर भी टैक्स लगेगा. डिजिटल करेंसी ट्रांसफर पर 1 प्रतिशत TDS कटेगा. # निर्मला सीतारमण ने खत्म किया बजट भाषण. # हीरे की ज्वेलरी अब सस्ती होगी. पॉलिश्ड हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. मोबाइल फोन और चार्जर अब सस्ता होगा. खेती का सामान अब सस्ता होगा. # वित्त मंत्री ने दी जानकारी- जनवरी में 1.40 लाख करोड़ GST कलेक्शन हुआ. # चमड़े का सामान सस्ता होगा. कपड़ा भी सस्ता होगा. # LTCG पर से 15 प्रतिशत से ज़्यादा सरचार्ज नहीं. # क्रिप्टो करेंसी से कमाई को लेकर बड़ा फैसला. वर्चुअल करेंसी से कमाई पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्स. क्रिप्टो करेंसी में घाटा होने पर भी देना होगा टैक्स. # कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट. # दिव्यांग जनों के लिए कर राहत का एलान. दिव्यांत के माता-पिता को टैक्स में छूट. # नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना. कोऑपरेटिव सोसाइटी में MAT की छूट. सहकारी समितियों के लिए वैकल्पिक न्यूनतम दर. दर घटाने का फैसला. # टैक्स सिस्टम में सुधार प्रक्रिया जारी रहेगी. टैक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौका होगा. ITR में गलती हुई तो सुधार 2 साल तक संभव. # बजट 2022 में किसानों के लिए ये बड़े एलान किए गए- MSP पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी. साल 2023 मोटा अनाज वर्ष होगा. तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार. ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर. किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी. सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर. गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी. एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा. खेती में मदद करेगा ड्रोन. किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी. # बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल. # राज्यों को मदद करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध. राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये. राज्यों को बगैर ब्याज 50 साल के लिए कर्ज मिलेगा. # डिजिटल करेंसी चालू किया जाएगा. 2022-23 में RBI चालू करेगा डिजिटल करेंसी. # 2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार किया जाएगा. # निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. ग्रीन ब़ॉन्ड के ज़रिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश में बने रहने की जरूरत. # शहरी क्षेत्र निर्माण में राज्यों की मदद की जाएगी. शहरों में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर किया जाएगा. सार्वजनिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा. शून्य जीवाश्व ईंधन वाले विशेष जोन बनेंगे. # रक्षा क्षेत्र में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट. यह भी पढ़ें:सरकार अपना खर्चा-पानी एक रुपये के हिसाब से बताएगी, तो इंट्रेस्टिंग बातें पता चलेंगी # एक राष्ट्र, एक रजिस्ट्रीकरण की पाॉलिसी. इस विकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा. पारदर्शिता लाने में मिलेगी मदद. # 2022-23 में 80 लाख लोगों को मिलेंगे नए घर. पीएम आवास योजना के तहत है ये लक्ष्य. # छात्रों के लिए पीएम ई-विद्या का एलान, शिक्षा बढ़ाने के लिए DTH की सुविधा दी जाएगी. 5 मौजूदा शैक्षिक संस्थानों को विकसित किया जाएगा. 1 क्लास 1 चैनल की जगह 12 से 200 चैनल होंगे. # भविष्य को देखते हुए शहरी विकास जरूरी. टियर-2 और टियर -3 शहरों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा. # हर घर नल जल योजना के लिए 60 हजार करोड़ आवंटित. दो साल में 5.5 लाख घरों तक पहुंचा नल का पानी. # मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य लॉन्च. # 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट बनाए जाएंगे 75 जिलों में. डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए ऐसा किया जाएगा. सस्ते और यूज़र फ्रेंडली पेमेंट प्लैटफॉर्म्स के इस्तेमाल पर ज़ोर. # डिजिटल बैंकिंग पर सरकार का जोर. पोस्ट ऑफिस और बैंक जोड़े जाएंगे. आपस में लेन-देन कर पाएंगे. 2022 में पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग की शुरुआत. # नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्चा जाएगा. # एमएसएमई के लिए खुशखबरी. इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को मार्च 2023 तक का एक्सटेंशन. गारंटी के लिए 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त दिया गया. यह भी पढ़ें:चिदंबरम के 'ड्रीम बजट' और सिन्हा के 'मिलेनियम बजट' ने कैसे तैयार की निर्मला के 'टैबलेट बजट' की बुनियाद # वित्त वर्ष 2023 में सरकार 2.7 लाख करोड़ रुपये किसानों को एमएसपी के तौर पर देगी. रेलवे अब छोटे किसानों और लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए प्रोडक्ट बनाएगी. # हम ओमिक्रॉन संकट से गुजर रहे हैं. पूरे देश में तेजी से हो रहा है टीकाकरण. टीकाकरण से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मिलेगी मदद. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा. # ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर. 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा. साल 2023 होगा मोटा अनाज वर्ष. सिंचाई और पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर. # 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा. यह भी पढ़ेंःबजट क्या है और कितनी तरह का होता है, इतनी आसान भाषा में टीचर भी नहीं बताएंगे # एक साल में 25,000 किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा. हाईवे विस्तार में 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च होगा. # निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान तैयार है. मोदी सरकार ने बनाया प्लान. इस प्लान से इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती. # वित्त मंत्री बोलीं- एयर इंडिया में विनिवेश पूरा किया गया. LIC का आईपीओ जल्द आएगा. # निर्मला सीतारमण ने कहा- इस बजट में 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. PM गतिशक्ति मिशन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली. # वित्त मंत्री ने कहा- बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया है. इस बजट में अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट है. 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाएंगे. # वित्त मंत्री ने कहा- सरकार गरीबों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. 25 साल की बुनियाद तैयार करेगा बजट. # वित्त मंत्री ने कहा, समग्र कल्याण हमारा लक्ष्य है. निजी निवेश को बढ़ाना भी हमारा लक्ष्य है. # वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू. लोकसभा में पेश किया जा रहा है बजट. # बजट पेश किए जाने से पहले विमान ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी. ATF की कीमत में 8.5 प्रतिशत की रिकॉर्ड उछाल. # संसद भवन में कैबिनेट बैठक खत्म. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी. # बजट को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट की बैठक शुरू. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही है बैठक. # प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे.

Advertisement

# बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं संसद. # आज आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण. संसद में 11 बजे पेश किया जाएगा बजट.
Advertisement
Next