Advertisement
Union Budget 2022 Lallantop
नेशनल डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम
बजट 2022 के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल डिजिटल हेल्थ ईकोसिस्टम (National Digital Health Ecosystem) बनाने की घोषणा की है. इसके लिए एक ऐसा ओपन प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा जिसके तहत लोगों तक डिजीटली माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का पहुंचना आसान हो जाएगा. इस प्लेटफॉर्म पर हर व्यक्ति की एक यूनिक हेल्थ आईडी बनेगी, जिसके जरिए उसे स्वास्थ्य सुविधाओं का यूनिवर्सल एक्सेस मिलेगा.नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की होगी शुरुआत
कोरोना महामारी ने सभी उम्र के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है. आंकड़ों की मानें तो इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में 40 से 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बेहतर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और देखभाल प्रदान करने के लिए ‘नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम’ शुरू किया जाएगा. इसके तहत देश में 23 टेली मेंटल हेल्थ सेंटर शुरू किए जाएंगे. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (निमहंस) इसका नोडल सेंटर होगा और आईआईटी बंगलौर इसके लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.वीडियो- खर्चा-पानी: कैसी है देश की आर्थिक सेहत, क्या आपकी माली हालत भी सुधरेगी?