गुजरात में काले जादू की राजनीति, कांग्रेस नेता ने तांत्रिक को दी MLA की सुपारी, ऑडियो वायरल!

12:45 PM Feb 04, 2022 |
Advertisement
गुजरात के अहमदाबाद में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस की एक नेता ने कथित तौर पर अपनी ही पार्टी के दो नेताओं पर 'काला जादू' करने की सुपारी दी. जिन दो नेताओं के खिलाफ सुपारी दी गई उनका नाम शैलेष परमार और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान है. शैलेष परमार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी हैं. वहीं तांत्रिक को सुपारी देने वाली महिला नेता का नाम जमना वेगडा है. इंडिया टुडे से जुड़ी गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, जमना वेगडा उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में विपक्ष का नेता बनने के लिए पूरा दमखम लगा दिया था. हालांकि, उन्हें ये पद हासिल नहीं हुआ. शहजाद खान पठान को विपक्ष का नेता बनाया गया. इसके बाद जमना ने अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी भी दी, लेकिन फिर भी शहजाद खान को उनके पद पर बनाए रखा गया.

'वायरल ऑडियो' में क्या है?

इस बीच जमना वेगडा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें वो शहजाद खान पठान और शैलेष परमार पर काला जादू करने की बात कहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो कुछ इस तरह से है, - जमना वेगडा- उन्हें बताना पहला फोटो मेरा है, दूसरा शैलेष परमार का और तीसरा शहजाद खान पठान का है. तांत्रिक का साथी- आपने दो फोटो डाले हैं, उसे सेव कर दिया है. अब दूसरे दिए हैं, उसे सेव कर लेंगे, उसे तांत्रिक को दिखा देंगे. आपका नाम क्या है? जमना वेगडा- जमनाबेन वेगडा. जमना वेगडा- फूल के हार वाला और लाल कोटी पहने जो महिला है, वो दोनों ही मेरे फोटो हैं. तांत्रिक का साथी- एक मिनट मां (तांत्रिक) के साथ बात करें. तांत्रिक- हेलो. जमना वेगडा- हां, मां. तांत्रिक- वो जो पीली कोटी वाला भाई है, उसके ऊपर मैंने तांत्रिक क्रिया कर दी है. जमना वेगडा- हां, वो शैलेष परमार है. तांत्रिक- और वो दूसरा है वो? जमना वेगडा- वो शहजाद खान पठान है. तांत्रिक- एक ही भाई की तस्वीर है. जमना वेगडा- नहीं. दूसरे की फोटो भी भेजी है. तांत्रिक- ठीक है, देख लेता हूं. जमना वेगडा के इस कथित ऑडियो के बाद शैलेष परमार और शहजाद खान पठान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि ऑडियो सुनने के बाद उन्हें अपने घरवालों की चिंता हो रही है, उनके बच्चें हैं. दोनों ने यह भी कहा कि वो पार्टी से जमना वेगडा को सस्पेंड करने की मांग करेंगे. दूसरी तरफ, जमना वेगडा ने कहा कि ऑडियो उनका नहीं है और किसी तकनीक की मदद से बनाया गया है. वहीं इस मामले में गुजराज बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है. गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह वाघेला का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अब अंत की तरफ जा रही है, इसलिए तांत्रिक की मदद ले रही है. फिलहाल इस घटना ने अहमदाबाद कांग्रेस के अंदर गुटबाजी को सामने ला दिया है.
वीडियो- CBSE ने गुजरात हिंसा पर ऐसा क्या पूछ दिया कि माफी मांगनी पड़ गई?
Advertisement
Advertisement
Next