ममता बनर्जी की घोषणा, बंगाल में 15 दिन तक पब्लिक स्पेस पर लता मंगेशकर के गाने बजेंगे

07:00 PM Feb 06, 2022 |
Advertisement
भारत रत्न से सम्मानित महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर देश भर के राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही कई राज्य सरकारों ने आधे दिन से लेकर दो दिन तक की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है. यही नहीं भारत सरकार ने भी दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा. सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर का 6 फरवरी की सुबह निधन हो गया. 92 वर्ष की लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

महाराष्ट्र में एक दिन की छुट्टी

लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने रविवार, 6 फरवरी को घोषणा की कि अगले दिन यानी सोमवार, 7 फरवरी को राज्य भर में छुट्टी रहेगी. मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की. सीएम ठाकरे ने लिखा,
"भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए राज्य सरकार ने सोमवार, 7 फरवरी, 2022 को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है." 
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने अपने ट्विटर अकाउंट से मराठी में एक ट्वीट किया,
"लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं ये कल्पना करना भी बर्दाश्त के बाहर की चीज़ है. बालासाहेब के बाद वो ही हमारा आधार थीं. सुखदुख के पलों में हमेशा हमारे साथ खड़ी रहने वाली दीदी का जाना हमारे परिवार पर बहुत बड़ा प्रहार है. इन शब्दों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने अपनी भावनाएं व्यक्त की."

बंगाल में बजेंगे लता जी के गाने

महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सोमवार 7 फरवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि,
"लता जी के गाए हुए गानों को अगले 15 दिनों तक राज्य के हर सार्वजनिक स्थल, सरकारी इमारतों और ट्रैफिक सिग्नलों पर बजाया जाएगा."
वहीं कर्नाटक सरकार ने भी लता मंगेशकर के सम्मान में राज्य में दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. सरकारी आदेश के मुताबिक,
"दिवंगत आत्मा के सम्मान में पूरे राज्य में 6 और 7 फरवरी दो दिन राजकीय शोक मनाया जाएगा. इस दौरान कोई भी सरकारी और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. भारतीय तिरंगा आधा झुका रहेगा."  
Karnataka govt announces two days of state mourning as a mark of respect to legendary singer #LataMangeshkar "All public entertainment programs are prohibited and National Flag will be flown at half-mast," CM Basavaraja Bommai said in a statement — ANI (@ANI) February 6, 2022
वीडियो:ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लता ने भावुक कर दिया
Advertisement
Advertisement
Next