Facebook, Instagram ने चिनार कॉर्प्स के अकाउंट रीस्टोर किए

02:13 PM Feb 09, 2022 | साजिद खान
Advertisement
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने चिनार कॉर्प्स के हैंडल रीस्टोर कर दिए हैं. बीती 28 जनवरी से चिनार कॉर्प्स के ये दोनों सोशल मीडिया अकाउंड ब्लॉक थे. मंगलवार 8 फरवरी को ये जानकारी सामने आई थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस कदम को लेकर मेटा से शिकायत की थी. लेकिन कई दिनों तक कोई जवाब नहीं आया था. अब बुधवार 9 फरवरी को दोनों अकाउंट बहाल दिखाई दिए हैं. चिनार कॉर्प्स ने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट भी डाला है. चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना का एक अहम दस्ता है. श्रीनगर स्थित इस पलटन का काम कश्मीर में नियंत्रण रेखा की रक्षा करना है. चिनार कॉर्प्स कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए जिम्मेदार है. इन अभियानों और सेना की दूसरी गतिविधियों से संबंधित जानकारी चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया हैंडल पर डाली जाती है ताकि वो उस इलाके के लोगों तक पहुंचे. चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम पर 24,399 फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर ये संख्या 43,410 है. बीती 28 जनवरी को फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर चिनार कॉर्प्स के अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे. दोपहर ढाई बजे के आसपास चिनार कॉर्प्स के फेसबुक हैंडल को ब्लॉक किया गया. बाद में शाम करीब सवा पांच बजे इसके इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ भी यही कार्रवाई हुई. फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस कदम की वजह जानने और शिकायत करने के लिए सेना ने मेटा से संपर्क किया, जो इन दोनों प्लेटफॉर्म्स की मालिकाना कंपनी है. अधिकारियों का कहना था कि उनकी शिकायत के बाद भी चिनार कॉर्प्स के अकाउंट वापस शुरू नहीं किए गए थे. इंडिया टुडे में छपी ख़बर के अनुसार एक अधिकारी ने बताया था,
“हैंडल्स ब्लॉक होने के तुरंत बाद हमने कंपनी से संपर्क साधा, लेकिन हमें अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है... ये मास रिपोर्टिंग का मामला लगता है. मास रिपोर्टिंग की वजह से ही फेसबुक और इंस्टा अकाउंट ब्लॉक हुए होंगे. ट्विटर हैंडल सुरक्षित है क्योंकि ये ब्लू टिक से वेरिफाइड है. 26 जनवरी को घाटी में हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स में डाली गई थीं.”
एक अधिकारी ने ये भी कहा था कि ऐसा हो सकता है कि 26 जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह की जो तस्वीरें और वीडियो चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपलोड किए गए थे, उनके खिलाफ पाकिस्तानियों द्वारा रिपोर्ट की गई हो. और इसी वजह से ये अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हों. बता दें कि मास रिपोर्टिंग करने पर कई बार बिना वेरिफाई किए ही सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए जाते हैं. फिर कंपनियों के रिव्यु के बाद उन्हें फिर से शुरू कर दिया जाता है. लेकिन चिनार कॉर्प्स के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला था. बहरहाल, अब दोनों ही अकाउंट रीस्टोर हो गए हैं.

म्यांमार सैन्य तख़्तापलट को एक साल पूरे हो गए, आगे क्या होने वाला है?

Advertisement

Advertisement
Next