"बड़े ही दुख से साथ बताना पड़ रहा है कि स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव, दीपा, संजीव, शेफाली, सुनैना और मनीष के पिता श्री राहुल बजाज का 12 फरवरी की दोपहर निधन हो गया है. अंतिम वक्त में उनके साथ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे."10 जून 1938 को जन्मे राहुल बजाज ने 40 साल से भी अधिक समय के लिए बजाज ग्रुप के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में ही इस पद से इस्तीफा दिया था. साल 2001 में बजाज को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वो राज्यसभा के सांसद भी रहे. दिसंबर, 2019 में राहुल बजाज अचानक से सुर्खियों का हिस्सा बने थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि NDA की सरकार में डर का माहौल तैयार हो गया है. साथ ही साथ उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं और सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे के महिमामंडन पर कार्रवाई ना होने पर चिंता जताई थी. वहीं अमित शाह ने उनसे कहा था कि देश में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई डराना चाहता है.
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राहुल बजाज के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया,"राहुल बजाज जी का जाना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. हमने एक विजनरी को खो दिया, जिनके साहस ने हमें गर्व से भरा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
"देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन की बेहद दुखद खबर मिली. आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहा. 'बुलंद भारत की बुलंद आवाज' हर घर का हिस्सा बनी. ऐसी महान शख्सियत को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
"यशस्वी उद्योगपति, समाजसेवी और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्गित संबंध रहे हैं."
"पद्म भूषण राहुल बजाज जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो हमारे देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल थे. वो हमें बहुत याद आएंगे."
वीडियो- अमित शाह से सवाल पूछने वाले राहुल बजाज के कांग्रेस सरकार से भी पंगे थे
Advertisement