हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोग जिंदा जले, मरने वालों में 3 साल की बच्ची भी

03:27 PM Feb 22, 2022 |
Advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una) की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस भीषण धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए हैं. सभी घायलों को ऊना के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फायर ब्रिगेड और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग मौके पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज लगभग 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आजतक के ललित शर्मा के मुताबिक जिस पटाखा फैक्ट्री में ये धमाका हुआ है, वह जिले के टाहलीवाल इंडस्ट्रीयल इलाके में स्थित है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले 7 लोगों में 6 महिलाएं और एक 3 साल की बच्ची शामिल है. ब्लास्ट के दौरान यह बच्ची अपनी मां के साथ फैक्ट्री मौजूद थी. आजतक के मुताबिक मृतक महिलाएं प्रवासी मजूदर हैं और यूपी की बताई जा रही हैं. इनमें से कुछ लोगों की शिनाख्त कर ली गई है, जबकि कुछ की शिनाख्त होनी अभी बाकी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

हिमाचल के ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में मारे गए मजदूरों के प्रति पीएम ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा,
"हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है. जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
  पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. आजतक के संदीप खड़वाल की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से उद्योग निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार भी धमाके के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सरकार की तरफ से घायलों को हर मुमकिन मदद देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का वादा किया है. हालांकि, धमाके की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है.
वीडियो: बिहार में मदरसे में हुआ बम धमाका तो NIA जांच की मांग क्यों उठने लगी?
Advertisement
Advertisement
Next