"यूक्रेन में गोलाबारी में कर्नाटक के छात्र नवीन ज्ञानगौदर की मौत पर स्तब्ध हूं. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है.
"एक भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में मौत की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. हर मिनट कीमती है."राहुल गांधी ने सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने पीएम मोदी की रैली की एक खबर ट्वीट करते हुए उन पर आरोप लगाया कि यूक्रेन में भारतीयों की जिंदगियां खतरे में हैं, तब प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
"मोदी जी, आपकी सरकार की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे? युद्ध के बीच 20,000 हज़ार भारतीयों ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं ? हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी किसकी है?"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नवीन की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
"ये बेहद दुखद खबर है. मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. आशा करते हैं कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएंगे. उम्मीद है कि ये युद्ध जल्द ही समाप्त हो जाएगा."सिर्फ नेताओं ने ही नहीं बॉलीवुड कलाकारों ने भी नवीन की मौत पर दुख जताया है. अभिनेता और निर्देशन फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की.
"एक भारतीय छात्र यूक्रेन के हमले का शिकार हुआ है. मैं परिवार के दुख को महसूस कर सकता हूं. आशा है कि हम अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित और जल्द ही घर वापस ले आएंगे. गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर रहे कफील खान ने भी ट्वीट किया."
"नवीन कुमार आपकी मौत हम भूलेंगे नहीं ,जुमले वालों को माफ़ करेंगे नहीं. बेहद दुःखद."नवीन की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल नवीन के शव को भारत लाने की कोशिश की जा रही है.
वीडियो: रूस-यूक्रेन युद्ध: खारकीव में जबरदस्त तबाही, मिसाइल हमले में 12 लोगों की मौत
Advertisement