महान गेंदबाज शेन वॉर्न का निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

04:02 PM Mar 04, 2022 |
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 52 वर्षीय वॉर्न का शव उनके फार्म हाउस में मिला. उनके मैनेजमेंट की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक ये फार्म हाउस थाइलैंड के कोह सामुई में स्थित है. शेन वॉर्न के साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बेहोश पड़ा पाया था. वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन शेन वॉर्न की बॉडी ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया. बाद में उनकी मौत की पुष्टि की गई. इस महान क्रिकेटर के निधन से दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को जबर्दस्त झटका लगा है. वॉर्न का परिवार गहरे सदमे में है. उसने लोगों से अपील की है कि इस समय उनकी निजता का ध्यान रखा जाए. परिवार के लोगों ने बताया कि वे बाद में जानकारी देंगे.

24 घंटे में दो क्रिकेटरों की मौत

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैन्स के लिए शेन वॉर्न का जाना दोहरा बड़ा झटका है. शुक्रवार को ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रॉड मार्श के निधन की खबर आई थी. संयोग देखिए शेन वॉर्न ने अपने ट्विटर अकाउंट से मार्श को श्रद्धांजलि दी थी. इसके कुछ ही घंटों बाद वॉर्न के निधन की खबर आ गई.

दिग्गजों ने जताया दुख

शेन वॉर्न के निधन ने तमाम मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों को गहरा सदमा दे दिया है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा,
बुरी खबर. शब्द नहीं हैं. पूरी तरह शॉक्ड हूं. ये क्रिकेट का बहुत बड़ा नुकसान है. मेरे पास तो शब्द ही नहीं हैं. खेल के लिए आपने जो कुछ किया उसके लिए आपका आभार. आपकी आत्मा को शान्ति मिले शेन वॉर्न.
  पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा,
इस नुकसान से उबरने में लंबा वक्त लगने वाला है. महान शेन वॉर्न हमारे बीच नहीं रहे.
जाने-माने क्रिकेट कॉमेन्टेटर हर्षा भोगले ने कहा,
बहुत गहरे दुख में हूं. कोई शब्द नहीं मिल रहा. मैं खुशकिस्मत रहा कि उन्हें अच्छे से जानने का मौका मिला. उनका जादू हमेशा बरकरार रहेगा. वो अपनी तरह के महान क्रिकेटर थे. यकीन नहीं हो रहा.
  क्रिस गेल ने भी वॉर्न को याद किया. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने पूर्व लेग स्पिनर के लिए कहा,
यकीन करना मुश्किल है. क्रिकेट जगत के लिए ये बहुत बड़ा लॉस है. अपनी जादुई गेंदबाजी से उन्होंने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. आपको हमेशा याद किया जाए शेन वॉर्न.

सबसे महान स्पिनर

शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास के दो सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है. और बेशक वे महानतम लेग स्पिनर थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ वॉर्न का नाम हमेशा लिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलते हुए शेन वॉर्न ने कुल 708 विकेट लिए. इस दौरान उनका बोलिंग ऐवरेज 25.42 रहा. वॉर्न ने एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा 37 बार दोहराया. वहीं 10 मौके ऐसे भी आए जब वॉर्न ने एक टेस्ट मैच में विरोधी टीम के 10 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट की बात करें तो शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 एकदिवसीय मैच खेले. इनमें उन्होंने 25.74 के औसत से 293 विकेट लिए. 1999 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के पीछे शेन वॉर्न की बड़ी भूमिका थी. उन्होंने उस मैच में 4 विकेट लिए थे. वॉर्न की गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 132 रनों पर समेट दिया था. इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करना ऑस्ट्रेलिया के बेहद आसान रहा. वॉर्न को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था. रिटायरमेंट के बाद शेन वॉर्न आईपीएल में सक्रिय रहे. उन्होंने 55 आईपीएल मैच खेलते हुए 57 विकेट लिए. इतना नही नहीं, आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट का विजेना भी बनाया था.

वीडियो- भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही है दो मैच की टेस्ट सीरीज

Advertisement

Advertisement
Next