भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग (Uttar pradesh elections) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शाह ने यूक्रेन (Ukraine) से भारतीयों को वापस लाने वाले अभियान को लेकर एक बड़ा बयान दिया. अमित शाह ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सफलतापूर्वक वापस लाने का विधानसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव होगा.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी से ही यूक्रेन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी इस समस्या पर काफी सक्रियता से काम कर रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि यूक्रेन संकट, खासकर सरकार के स्टूडेंट्स के इवैकुएशन प्रोग्राम (निकास अभियान) का चुनावों पर प्रभाव होगा? इसपर उन्होंने कहा कि चुनाव और लोगों पर सफल इवैकुएशन प्रोग्राम का पॉजिटिव असर होगा. अमित शाह ने कहा कि सरकार ने 15 फरवरी को ही यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी कर दी थी. रूस ने यूक्रेन में सैन्य अभियान 24 फरवरी को शुरू किया. अमित शाह ने कहा,
"अब तक करीब 13,000 नागरिक भारत वापस आ चुके हैं. अभी और विमान वापसी कर रहे हैं. इस प्रक्रिया का चुनाव और लोगों पर भी सकारात्मक प्रभाव होगा."
अमित शाह ने आगे कहा,
"जब मोदी जी ने छात्रों से मुलाकात की तो उन्होंने उनका (पीएम मोदी) का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन सभी ने चुनाव जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं."
अमित शाह ने बताया कि अगले 24 घंटों में 16 और फ्लाइट्स भारत पहुंच रही हैं. आपको बता दें कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को बाहर निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है. अमित शाह के मुताबिक, अबतक इस ऑपरेशन के तहत 16,000 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है, जिसमें से 13,000 लोग भारत पहुंच चुके हैं. अमित शाह ने आगे कहा,
"सरकार ने यूक्रेन के चार नजदीकी देशों में रूसी भाषा बोलने वाली टीमों को भेजा है. एक कंट्रोल रूम का भी सेटअप किया है. 4 मार्च तक 16,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से वापस लौट चुके हैं."
यहां आपको बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद वहां की एयर स्पेस को 24 फरवरी से ही बंद कर दिया गया है. जिसके चलते जो भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पौलैंड जैसे पड़ोसी देशों से एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
'चार राज्यों में भाजपा बनाएगी सरकार'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपाअध्यक्ष जे पी नड्डा भी अमित शाह के साथ मौजूद थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी सत्ता हासिल करेगी. अमित शाह ने गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया और पंजाब में अपने प्रदर्शन में सुधार की बात कही. हालांकि, बाद में उन्होंने ये सफाई भी दी कि उनका ये मतलब नहीं था कि पार्टी पंजाब में सरकार नहीं बना रही है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान आंदोलन के चुनाव पर प्रभाव को लेकर भी सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि ये मुद्दा सिर्फ पत्रकारों के दिमाग में ही बसा हुआ है. राजनीतिक पार्टियों और किसानों के दिमाग में नहीं. उत्तर प्रदेश में 7 मार्च, सोमवार को आखिरी चरण का चुनाव है. इसके बाद 10 मार्च को सभी पांचों राज्य के वोटों की गिनती और नतीजों का ऐलान किया जाना है.
वीडियो- UP चुनाव: ओवैसी ने अमित शाह के इंटर वाले बयान पर गिनाए 'अनमोल रतन'