जेलेंस्की की हत्या होने पर यूक्रेन के पास है प्लान-B, अमेरिका ने इसे लेकर क्या बताया?

02:33 PM Mar 07, 2022 |
Advertisement
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 12वां दिन है. इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि अगर रूस के इस हमले में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की जान चली जाती है, तो भी यूक्रेन के पास मौजूदा सरकार को जारी रखने की योजना है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 24 फरवरी को शुरू हुए इस युद्ध के बाद कई बार दावा किया कि रूस ने उनकी जान लेने का आदेश दिया है. उनका ये भी कहना है कि इस काम के लिए रूस ने राजधानी कीव में सैकड़ों रूसी जासूस भेजे हैं. जेलेंस्की की हत्या के खतरे के बारे में बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने CBS न्यूज से कहा,
"सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूक्रेनी सरकार ने जिस तरह का नेतृत्व दिखाया है, वो सराहनीय है. मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री दीमित्रो कुलेबा से बात की, जिन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास सरकार को जारी रखने की योजना है. मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा और कोई जानकारी नहीं दे सकता. लेकिन सरकार किसी ना किसी तरीके से बनी रहेगी."
अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि जंग के बीच रूस अपने पसंद के राष्ट्रपति को बैठाना चाहता है. इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद कई बार अपनी जान के खतरे के बारे में बोल चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति के ठिकाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. कई बार उनके देश छोड़कर जाने की रिपोर्ट्स सामने आईं. हालांकि उन्होंने ऐसी रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि वे देश में हैं और अपने लोगों के बीच हैं. रूस पर लगाए गए हालिया आर्थिक प्रतिबंधों को लेकर ब्लिंकन ने कहा,
"लोग अपनी बेसिक जरूरतों को नहीं खरीद पा रहे हैं क्योंकि कई कंपनी रूस छोड़ चुकी है. इसलिए इसका बड़ा प्रभाव हो रहा है. लेकिन इसके साथ हम यह भी देख रहे हैं कि राष्ट्रपति पुतिन इस नाराजगी को यूक्रेन के खिलाफ जाहिर कर रहे हैं. और यह लगातार बढ़ रहा है. मुझे लगता है कि हमें तैयार रहना पड़ेगा. दुर्भाग्य से, ये सब अभी कुछ दिनों के लिए जारी रहेगा."
ब्लिंकन ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के विदेश मंत्री दीमित्रो कुलेबा से यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका और पूरी दुनिया यूक्रेन के राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और बढ़ाने का अनुरोध किया है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो मैसेज में रूसी रक्षा मंत्रालय की घोषणा का जवाब नहीं देने पर पश्चिमी देशों के नेताओं की आलोचना की. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह सोमवार, 07 मार्च से यूक्रेन के सैन्य-औद्योगिक परिसरों पर हमला करेगा. जेलेंस्की ने कहा,
"मैंने एक भी विश्व नेता की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं सुनी. आक्रमण करने वाले (रूस) का दुस्साहस दिखाता है कि उसके खिलाफ मौजूदा प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं."
बतादें, 12 दिनों से जारी रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की दिशा में सोमवार, 7 मार्च को दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत होने की संभावना है. वहीं, रूस ने राजधानी कीव, मारियुपोल, खारकीव और सूमी में सीजफायर की घोषणा की है, ताकि इन क्षेत्रों में फंसे लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें.
वीडियो- रूस ने यूक्रेन के सामने रखी शर्त, अमेरिका ने दे दिया टेंशन बढ़ाने वाला बयान!
Advertisement
Advertisement
Next