इंजीनियरिंग का छात्र था युवक
इंडिया टुडे से जुड़े, अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक जिस युवक के मारे जाने की बात कही जा रही है, वो केरल के मल्लपरम (Malapuram) का रहने वाला था. युवक का नाम नजीब है. नजीब तमिलनाडु के वेल्लोर में रहकर इंजीनियरिंग (एम टेक) की पढ़ाई कर रह था. 2017 में नजीब कथित तौर पर IS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान चला गया, लेकिन उसके परिजनों को लगा कि वो लापता हो गया है. उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने जब नजीब की तलाश की तो पता चला कि उसने भारत छोड़ दिया है. सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया,"हमें बाद में पता चल कि नजीब ने देश छोड़ दिया और अफगानिस्तान में IS में शामिल हो गया. हमें नहीं पता कि अफगानिस्तान में उसकी मौत कब हुई. वॉइस ऑफ खोरासन में छपे आर्टिकल से ही हमें उसकी मौत के बारे में पता चला है."इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नजीब के परिजनों ने मैगजीन में छपी उसकी फोटो को देखकर उसके मरने की पुष्टि की है. 2017 में भारत से लापता होने के कई हफ्तों के बाद नजीब ने कथित तौर पर टेलीग्राम एप से अपने परिवार को एक मैसेज कर बताया था कि वो इस्लामिक स्टेट में शामिल होने कए लिए जा रहा है. उसने मैसेज में लिखा था,
"काफिरों से भरी इस दुनिया में रहने का कोई मतलब नहीं है. मैं काफिरों की इस दुनिया से दूर हो रहा हूं."
Advertisement
आतंकी संगठन के द्वारा छापी गई मैगजीन 'वॉयस ऑफ खोरासन' में नजीब की मौत पर छपा लेख (फोटो: आजतक)
वॉइस ऑफ खोरासन में छपे आर्टिकल में नजीब का नाम 'नजीब अल हिंदी' लिखा है. मैगजीन के मुताबिक नजीब अल हिंदी ISKP के मुजाहिद्दीनों के बीच रहता था. नजीब की शादी पाकिस्तानी लड़की से हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ही नजीब अल हिंदी ने फिदायीन हमले के लिए खुद को तैयार किया था और बकायदा हमले को अंजाम भी दिया था. मैगजीन में किए गए इस दावे से खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ गई है.
वीडियो: गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल भेजने वाला ISIS कश्मीर संगठन से जुड़ा है