बिहार: NDA में खटपट, उपचुनाव में BJP के कैंडिडेट उतारने पर मुकेश सहनी ने दिया जवाब

12:47 PM Mar 19, 2022 |
Advertisement

भारत को त्योहार प्रधान के साथ-साथ 'चुनाव प्रधान' देश कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी उतरी भी नहीं थी कि बिहार के उपचुनाव की उठापठक शुरू हो गई है. यहां नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के खेमे में खटपट की खबरें आ रही हैं. दरअसल, भाजपा (BJP) ने बोचहां सीट (Bochaha Seat) पर उपचुनाव में अपने सहयोगी दल के उम्मीदवार के सामने अपना कैंडिडेट उतारा है. इससे पहले एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी. VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने अब भाजपा के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

क्या बोले मुकेश सहनी?

आजतक की खबर के मुताबिक, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी करते हुए बोचहां सीट से पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. इधर, भाजपा के इस फैसले के बाद मुकेश सहनी ने संकेत दिए हैं कि वो भी इस लड़ाई में शामिल होंगे. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है. मुकेश सहनी ने लिखा,

"होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफ़े के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है कि हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं. यह हक़ और अधिकार की लड़ाई में ख़लल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा."

उन्होंने आगे लिखा,

"निषाद समाज को SC/ST का आरक्षण एवं अतिपिछड़ा के आरक्षण को 15% बढ़वाने के लिए आख़िरी सांस तक लड़ेंगे. जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी."

आपको बता दें कि इस सीट पर 2020 में विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान विधायक चुने गए थे. कुछ समय पहले उनकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनकी सिटिंग सीट है, इसलिए यहां से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को यहां से उतारने का ऐलान भी कर दिया था.

भाजपा ने क्यों उतारा उम्मीदवार?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने मुकेश सहनी के 'धोखे' का बदला लेने के लिए इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है. इन रिपोर्ट्स में बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह के हवाले से कहा गया कि मुकेश सहनी ने बीजेपी के मना करने के बावजूद यूपी में चुनाव लड़ा. प्रचार में योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बयान दिए. इसी से नाराज बीजेपी ने इस सीट पर अपना दावेदार खड़ा किया है.

बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि मुकेश सहनी पार्टी के एहसान को भूल गए. दरअसल, 2020 में विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद सहनी को मंत्री पद दिया गया था. उन्हें एनडीए की तरफ से विधान परिषद के लिए चुना गया था.

वहीं, बेबी कुमारी इससे पहले भी भाजपा की ओर से विधायक चुनी गई थीं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें छोड़कर वीआईपी को ये सीट दे दी थी. लेकिन, इस बार पार्टी ने दोबारा उन्हें टिकट दिया है. हालांकि, अब देखना ये होगा कि क्या वाकई मुकेश सहनी की पार्टी यहां से उम्मीदवारी पेश करेगी.


वीडियो- TMC विधायक मनोरंजन व्यापारी के बयान पर हंगामा, BJP नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा से मांगा जवाब

Advertisement
Next