ईडी आज करेगी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ
उधर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी सोमवार, 21 मार्च को दिल्ली में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे. पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में ये दोनों रविवार, 20 मार्च को दिल्ली पहुंचे. इससे पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें ईडी से एक ई-मेल मिला, जिसमें उन्हें सोमवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. अभिषेक बनर्जी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मिली हार को पचा नहीं सकी है. इसलिए अब वह अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अभिषेक बनर्जी ने कहा,'बीजेपी टीएमसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती. अगर ईडी तटस्थ होती तो उस व्यक्ति से पूछताछ करती जो नारद स्टिंग वीडियो में पैसे लेते देखा गया था. सुदीप्तो सेन (सारदा चिटफंड के मालिक जो जेल में हैं) ने अदालत को बयान दिया था और उस व्यक्ति का नाम भी लिया था, जिसने उनसे पैसे लिए थे. लेकिन अभी तक उस आरोपी से एक बार भी पूछताछ नहीं हुई है. जैसा कि मैंने नवम्बर 2020 में एक जनसभा में कहा था कि यदि कोई मेरे खिलाफ 10 पैसे की भी अनियमितता का आरोप साबित कर देगा, तो मैं खुद आगे आकर लोगों के सामने फांसी लगा लूंगा. मेरे पीछे ईडी और सीबीआई को लगाने की जरूरत नहीं है.'
हाईकोर्ट ने खारिज कर दी अभिषेक की याचिका
अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने पहले ईडी द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. याचिका में कहा गया था कि दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, इसलिए एजेंसी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में पेश होने के लिए नहीं बुलाया जाए. लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 मार्च को उनकी याचिका खारिज कर दी. रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इसे लेकर भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा,'मैं इस मामले को जल्द खत्म करूंगा. मैं पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट गया था और मैंने कोर्ट से कहा था कि यह मामला पश्चिम बंगाल से जुड़ा है और इसलिए ईडी हमसे दिल्ली में पूछताछ नहीं कर सकती, कोर्ट ने मेरी याचिका पर 4 महीने तक सुनवाई की और फिर अगले तीन महीने के लिए अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया. 10 मार्च, 2022 को बीजेपी ने 4 राज्यों के चुनाव में जीत दर्ज की और अगले ही दिन 11 मार्च को कोर्ट ने मेरी याचिका खारिज कर दी. यह संयोग नहीं हो सकता. मैं अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करूंगा.'
क्या है कोयला तस्करी का मामला?
ईडी ने सितंबर 2021 में भी अभिषेक बनर्जी से कोयला घोटाले से जुड़े इस मामले में आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. आजतक के मुनीश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने अभिषेक बनर्जी से उनके परिवार की दो कंपनियों को लेकर पूछताछ की थी. उनसे उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर भी पूछताछ की गई थी. सूत्रों के मुताबिक ईडी को शक है कि अभिषेक बनर्जी के परिवार की कंपनियों को कोयला तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपए दिए गए थे, साथ ही कुछ पैसा रुजिरा बनर्जी के अकाउंट भी भेजा गया था.वीडियो देखें | TMC विधायक मनोरंजन व्यापारी के बयान पर हंगामा, BJP नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा से मांगा जवाब
Advertisement