क्या कह रही पुलिस?
पूरे मामले पर बस्ती पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है. पुलिस अधीक्षक (SP) आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो के जरिए बताया,"18 मार्च को ओम प्रकाश ने कलवारी थाने पर आकर सूचना दी कि उनके जीजा राम कुमार को सपा नेता महेंद्र नाथ यादव 23 अक्टूबर 2021 को अपने साथ ले गए थे. राम कुमार ने 17 मार्च की रात ओम प्रकाश को फोन पर बताया कि उनको महेंद्र नाथ यादव के घर पर जबरन बंधक बनाया गया है, उनको निकलने नहीं दिया जा रहा है. ओम प्रकाश की तहरीर के आधार पर एक केस दर्ज किया गया है."एसपी ने बताया कि ओम प्रकाश ने कुछ ऑडियो भी उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने कहा,
"ऑडियो को सुनकर महेंद्र नाथ यादव को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस जब मौके (महेंद्र यादव के घर) पर गई, तो राम कुमार वहां मौजूद थे. उनको वहां से लाकर उनके परिवार के पास पहुंचा दिया गया है. हम सभी पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे. फिलहाल पीड़ित को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है."
"हां अपहरण किया गया था. 4-5 महीने से यहां जबरदस्ती रखा गया था."खबरों के मुताबिक बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख राम कुमार पहले बीजेपी में थे. पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. फिर 25 अक्टूबर 2021 को वो अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने महेंद्र नाथ यादव की मौजूदगी में ही सदस्यता ली थी. मामले को लेकर हैरानी इस बात की है कि एक ब्लॉक प्रमुख और उसके परिवार को "बंधक" बनकर रहना पड़ता है और इतने लंबे समय तक खबर बाहर नहीं आई. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरा सच बाहर आ पाएगा.
'शर्माएं नहीं अखिलेश', केशव देव मौर्य ने सपा की हार पर ये क्या नसीहत दे डाली?
Advertisement