Advertisement
BSE ने अपने डेली बुलेटिन में वन 97 कम्यूनिकेशंस से स्पष्टीकरण मांगा है.
ऑल टाइम लो पहुंच गई कंपनी
दरअसल मंगलवार 22 मार्च को शेयर बाजार बंद हुआ तो वन 97 कम्यूनिकेशंस के शेयर की कीमत बड़ी गिरावट के साथ 565.35 रुपए पर पहुंच गई. दिन के कारोबार के दौरान तो एक समय ये 541 रुपए तक के स्तर तक गिर गया था. इसे पेटीएम स्टॉक का ऑल टाइम लो रेट बताया गया है. खबरों के मुताबि BSE ने इसी सिलसिले में पेटीएम से सफाई मांगी है. उसकी ओर से जारी डेली बुलेटिन में कहा गया है,"एक्सचेंज ने 22 मार्च, 2022 को वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड से कीमत में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के बारे में नवीनतम प्रासंगिक जानकारी हो और बाजार को सूचित किया जाए ताकि निवेशकों के हितों के रक्षा हो. जवाब की प्रतीक्षा है."
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 22 मार्च को वन 97 कम्यूनिकेंशन के शेयर्स का हिसाब किताब
और कितना गिरेगा भाई?
जब से वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग हुई है, तब से ये लगातार गिरते ही जा रहे हैं. पिछले साल इसका IPO आया था. IPO यानी इनिशिअल पब्लिक ऑफरिंग. जब कोई कंपनी अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए पहली बार अपने शेयर जारी करने का प्रस्ताव लाती है, तो कहते हैं वो IPO लाई है. या लाने वाली है. ये प्राइमरी मार्केट, यानी शुरुआती स्टेज होता है.इससे आगे की सीढ़ी है मार्केट में आ जाने के बाद स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदा-बेचा जाना. इसको पुकारते हैं सेंकेडरी मार्केट. आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा. मतलब, आप उस कंपनी के हिस्सेदार हैं. उसके घाटे-मुनाफ़े में हिस्सा है आपका. आपको कितना हिस्सा मिलेगा, ये इस बात से तय होता है कि आपने कितनी हिस्सेदारी ख़रीदी है.
तो 18 नवंबर 2021 को वन 97 कम्यूनिकेशंस का IPO आया. 2150 रुपए के इश्यू प्राइस पर लोगों ने इसका शेयर खरीदा था. ऐसे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस समय शेयर की कीमत एक चौथाई रह गई है. इन्वेस्टर्स की हालत ऐसी हो गई है कि न निगलते बन रहा है न उगलते.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1875 में हुई थी. इससे पहले लोग टाउनहाल में एक बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा होकर ट्रेडिंग करते थे.
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पर बड़ी कार्रवाई की थी. उसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के नए कस्टमर बनाने पर रोक लगा दी थी. RBI ने बताया था कि ये कदम पेटीएम बैंक में कुछ चिंताजनक गड़बड़ियों की आशंका पर उठाया गया है. साथ ही RBI ने Paytm Payments Bank के IT ऑडिट का आदेश भी दिया है. Paytm Payments Bank को निर्देश दिया गया है कि वो अपने आईटी सिस्टम (IT System) की व्यापक जांच के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करे. केंद्रीय बैंक ने साफ कहा कि आईटी ऑडिट (IT Audit) रिपोर्ट देखने और उसकी समीक्षा के बाद ही बैंक को नए ग्राहक जोड़ने की इजाजत दी जाएगी.
खर्चा-पानी: EPF के बाद PPF, SSY, NSC पर भी घट सकती हैं ब्याज दरें!