"अभी पिछले 8 साल से केंद्र में बीजेपी सरकार है. इस दौरान क्या एक भी कश्मीरी पंडित परिवार का पुनर्वास हुआ है? एक भी परिवार वापस नहीं गया है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर शुद्ध राजनीति की है. और अब राजनीति करने के बाद वे उनके दर्द के ऊपर और उनकी त्रासदी के ऊपर एक फिल्म बनाकर बनाकर करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं."अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को यू-ट्यूब पर अपलोड करना चाहिए ताकि हर कोई कश्मीरी पंडितों के दर्द को देख सके. उन्होंने फिल्म से हो रही कमाई को 'अपराध' तक बता दिया. केजरीवाल आगे कहा,
"बता रहे हैं कि 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं. किसी कौम के दर्द पर फिल्म बनाकर पैसा कमाया जाए, ये तो अपराध है. ये सही नहीं है. देश ये बर्दाश्त नहीं करेगा. हमारी तीन ही मांग हैं- इस फिल्म को यूट्यूब पर डालिए ताकि देश के सभी लोग कश्मीरी पंडितों के दुख को देख सकें. और दूसरा, ये जो 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है ये सारा पैसा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए खर्च किया जाना चाहिए. तीसरा यह कि अब ठोस कदम उठाया जाए, ताकि कश्मीरी पंडित अपने-अपने घरों को लौट सकें."
विधानसभा में भी उठाई थी मांग
इससे पहले 24 मार्च को दिल्ली विधानसभा में भी केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर अपलोड करने की मांग की थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी के लोग गली-गली में जाकर एक फिल्म का पोस्टर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा था,"अगर 8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब है उस प्रधानमंत्री ने 8 साल में कोई काम नहीं किया. वे कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो. यू-ट्यूब पर डाल दो, टैक्स फ्री हो जाएगी. सभी लोग एक दिन के अंदर देख लेंगे."इधर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल को 'प्रोफेशनल अब्यूजर' बता दिया. वहीं बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल को हिंदू विरोधी कहा.
सोशल लिस्ट: 'द कश्मीर फाइल्स' को 'झूठी' फिल्म बता फंसे अरविंद केजरीवाल
Advertisement