"जिस तरह की स्थिति अनारुल हुसैन ने रामपुरहाट घटना में पैदा की थी, वही सदन के भीतर टीएमसी विधायकों और उनकी पुलिस के द्वारा देखी गई. हम इसके खिलाफ आज दोपहर 2 बजे प्रदर्शन करेंगे. मैं स्पीकर को शिकायत लिखूंगा और नियमों के अनुसार कार्रवाई की मांग करूंगा. हम इस घटना में केंद्र का हस्तक्षेप चाहते हैं."वहीं, टीएमसी ने कहा कि इस झगड़े में पार्टी विधायक असित मजूमदार घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. टीएमसी नेता और मंत्री फिरहद हकीम ने मीडिया से कहा कि विधानसभा में अफरातफरी पैदा करने के लिए बीजेपी ड्रामा कर रही है. उन्होंने कहा,
"सदन के भीतर हमारे कुछ विधायक घायल हुए हैं. हम बीजेपी की इस कृत्य की निंदा करते हैं."
कैसे हुई झड़प?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने बीरभूम हिंसा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया था. वे सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधायकों से सीट पर बैठने का अनुरोध किया, लेकिन उनका विरोध जारी रहा. करीब आधे घंटे बाद टीएमसी विधायक भी वेल के पास पहुंच गए. इसके बाद ही विपक्षी सदस्यों से बहस शुरू हुई और यह झड़प में बदल गई."ऐसी घटना हमने पहले कभी नहीं देखी. जिस तरीके से बीजेपी विधायकों के साथ हाथापाई की गई, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया, यह साबित करता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है. हम विरोध जता रहे थे. यह विपक्ष का काम है. इस घटना के लिए स्पीकर जिम्मेदार हैं, उन्हें अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. स्पीकर को इस्तीफा दे देना चाहिए."केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बांकुरा से सांसद डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के लिए एक 'काला दिन' है. उन्होंने कू ऐप पर लिखा,
"रामपुरहाट नरसंहार पर चर्चा की मांग करने पर टीएमसी विधायकों ने विधानसभा के भीतर बीजेपी विधायकों पर हमला किया. यह घटना निंदनीय है."
Advertisement
क्या है बीरभूम हिंसा?
22 मार्च को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में कई घरों में आग लगा दी गई थी, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. ये घटना टीएमसी के लोकल पंचायत नेता भादू शेख की हत्या के तुरंत बाद हुई थी. टीएमसी पर आरोप लगा कि राजनीतिक प्रतिशोध के लिए इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. आठ मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे. इस घटना में टीएमसी के एक नेता अनारुल हुसैन सहित 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अनारुल सरेंडर करें नहीं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. सीएम बनर्जी ने इस घटना में पुलिस की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया. सीएम ने कहा था कि जो पुलिस वाले इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दे दिया.पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले में इस TMC लीडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार