पूर्व पत्नी ने खोला मोर्चा
रेहम खान ने इमरान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप भी एक दो नहीं, पूरी की पूरी झड़ी लगा दी है. पतझड़ में सुबह-सुबह आपकी गाड़ी पर जितने पत्ते गिरते होंगे, उससे कहीं ज्यादा आरोप एक दिन में इमरान पर लग रहे हैं. रेहम ने इमरान को इतिहास बता दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"इमरान अब इतिहास बन चुके हैं. 'नया पाकिस्तान' के नाम पर जो भी गड़बड़ियां हुई हैं उन्हें ठीक करने पर अब हमें ध्यान देना होगा."
"इमरान खान ने एक काम बहुत अच्छा किया है, उन्होंने हर सेक्टर में बेवकूफ लोगों को ढूंढ़ निकाला है."
"पाकिस्तान में सियासी हलचल को लेकर इमरान ने अमेरिका पर जो आरोप लगाए हैं उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है."
"हां पाकिस्तान महान था जब इमरान खान प्रधानमंत्री नहीं थे."
"जिस आदमी के पास सबकुछ है, बस अक्ल नहीं."
"ये एक विडंबना है कि पाकिस्तान में चल रही सियासी गतिविधियों में बाहरी देश का हाथ बताकर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती करवा रहे हैं पूर्व क्रिकेटर और चुने गए प्रधानमंत्री."
"लगता है कोई अपने ट्वीट खुद लिख रहा है."
एक सफल पत्रकार हैं रेहम खान
48 साल की रेहम खान के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. वो पेशे से पत्रकार हैं. बताया जाता है कि उन्होंने सोशियॉलजी की पढ़ाई की है. बाद में पत्रकारिता में आने का मन बनाया. इसमें पोस्ट ग्रैजुएशन करते हुए ही रेहम ने अपनी पहली जॉब की. बतौर पत्रकार उनका कैरियर सफल रहा. पढ़ाई के दौरान ही वो पाकिस्तान के लीगल टीवी के लिए बतौर प्रेजेंटेटर काम करने लगी थीं. उन्होंने पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार के लिए काम किया है. रेहम खान लेखिका और फिल्ममेकर भी हैं. वो एक पाकिस्तानी फिल्म 'जनान' को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी.कुछ ही महीनों में तलाक
इमरान खान से रेहम की शादी 2014 हुई बताई जाती है. इमरान ने जनवरी 2015 में इसका खुलासा किया था. लेकिन शादी लंबी नहीं चली. कुछ ही महीनों बाद अक्टूबर 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. उसके बाद से ही रेहम, इमरान पर हमलावर रही हैं. इसी साल 2 जनवरी को रेहम ने ट्वीट कर बताया था कि उन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है. रेहम की कार पर बाइक पर आए दो लोगों ने गोलीबारी की और उनकी गाड़ी छीन ली थी. उन्होंने इसके लिए इमरान खान सरकार को जिम्मेदार बताया था.पाकिस्तान में इमरान की कुर्सी पर है 'खतरा'!
इमरान खान पाकिस्तान के पॉपुलर क्रिकेटर रह चुके हैं. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान 1992 का वर्ल्ड कप जीत चुका है. क्रिकेटिंग कैरियर के साथ-साथ इमरान शुरू से सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेते थे. कैंसर अस्पताल खोले जाने का उनका काम पूरी दुनिया में सराहा गया. बाद में इमरान ने सियासत में एंट्री मारी. वो यहां भी सफल रहे. 2018 में इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. हालांकि पूरे चुनाव की प्रक्रिया सवालों के घेरे में रही थी. फिर भी इमरान के पीएम बनने को उस वक्त अच्छे बदलाव की तरह देखा जा रहा था. लेकिन अब साढ़े तीन साल बाद ही इमरान अकेले पड़ते दिख रहे हैं. पाकिस्तान में कोई लोकतांत्रिक सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है. 'नया पाकिस्तान' बनाने का वादा करने वाले इमरान खान भी इस मिथक को तोड़ पाने में नाकाम होते दिख रहे हैं.
Advertisement
वीडियो- दुनियादारी: इमरान खान की सरकार गिराने की साज़िश कौन रच रहा है?