"आज जो हुआ वो एक राजनीतिक प्रकिया है, पाकिस्तानी सेना का इससे कोई लेना देना नहीं है."
विपक्ष का संसद पर कब्जा
इधर दूसरी राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी, लेकिन संसद पर विपक्ष ने कब्जा कर लिया. विपक्ष ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अयाज़ सादिक को अपना स्पीकर नियुक्त कर दिया. अयाज़ सादिक की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग भी हुई. विपक्ष के मुताबिक, 195 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े. विपक्ष लगातार इमरान खान पर हमलावर है. पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शाबाज़ शरीफ ने कहा,"संसद में जो कुछ हुआ, वो देशद्रोह है. इमरान खान ने देश को अराजकता में धकेला है. संविधान का उल्लंघन किया है. सुप्रीम कोर्ट संविधान की रक्षा करेगा. इमरान को परिणाम भुगतने होंगे."पाकिस्तान में हो रहे घटनाक्रम को लेकर अब सबकी नज़रें वहां के सुप्रीम कोर्ट पर हैं. खबर लिखे जाने तक संडे को छुट्टी के दिन भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट पहुंच चुके थे. विपक्ष के वकील भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके थे. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के संसद के भंग करने के फैसले को भी स्वत: संज्ञान लिया है और विपक्ष ने स्पीकर के फैसले को चुनौती दे दी है.
वीडियो: इमरान खान और पाकिस्तान आर्मी के प्यार-तकरार की पूरी कहानी
Advertisement