'डीएसपी है या गुंडा'
सीसीटीवी में कैद हुआ ये चड्डी वाला फाइटिंग सीन अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग डीएसपी वेदांत शर्मा पर गुस्सा निकाल रहे हैं. कह रहे हैं कि पद के रौब में उन्होंने जरा सी बात पर गुंडों जैसा रवैया दिखाया. कुछ मजाकिया ट्वीट्स भी आए हैं. नितिन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा,सड़क पर लाठी लेकर आम लोगों को दौड़ाता नंगा कानून.
DSP है या गुंडा? कमिश्नरी सिस्टम में पुलिस वालों को अपराध करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या?
बढ़िया हिस्सा तो 1 मिनट 6 सेकेंड के बाद शुरू होता है (मतलब जब लुंगी उतरती है.)
क्या बोले डीएसपी?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वेदांत शर्मा उज्जैन लोकायुक्त यूनिट में डीएसपी के पद पर हैं. रहते इंदौर की लक्ष्य विहार कॉलोनी में हैं. वहीं उनकी पिटाई से घबराकर भागने वाले शख्स का नाम है संदीप विज. रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं. गुजरात में रहते हैं. इंदौर में भी उनका घर है. डीएसपी साहब के घर की बगल में. कुछ दिनों से वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है. शोर होता है. धूल उड़ती है. थोड़ी धूल डीएसपी की महंगी BMW कार पर आ गई. इसे लेकर उनकी विज के यहां काम कर रहे मजदूरों से बहस हो गई. संदीप विज का कहना है कि उसी को वो डीएसपी के घर पहुंचे. लेकिन तमतमाए वेदांत शर्मा ने आव देखा ना ताव और संदीप विज पर थप्पड़-मुक्कों की बारिश शुरू कर दी. बाद में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी. संदीप विज ने भी कनाडिया पुलिस थाने में वेदांत शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी ने सफाई दी है कि घटना वाले दिन संदीप विज उनके पास आए और धमकी देते हुए कहा, 'तुम्हारी अफसरगिरी निकाल दूंगा'. डीएसपी शर्मा ने कहा कि इस धमकी ने उन्हें उकसाया. इसके बाद उन्होंने संदीप के साथ मारपीट की. अपने बचाव में डीएसपी ने आगे कहा, 'मैं एक पुलिस अधिकारी हूं, इसलिए मैंने इस तरह से जवाब दिया. जब भी पुलिस को कोई धमकी देता है, पुलिस आमतौर पर ऐसे ही जवाब देती है.'(ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे हर्षित ने लिखी है.)
Advertisement
वीडियो- इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग से बचा सकते हैं