ट्रांसलेशन में कोहली को हरभजन सिंह की दूसरी मां बताया, भज्जी ने दोबारा मजे ले लिए

08:02 PM Dec 30, 2021 |
Advertisement
इंग्लिश-हिंदी के ट्रांसलेशन में 'जरा इधर-उधर निकल गए' तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है. कई बार ऐसे फनी ट्रांसलेशन हमारी नजरों के सामने आते भी रहते हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक ऐसा ही अनुवाद ट्वीट किया है. ये एक पुरानी पोस्ट है जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को हैप्पी बर्थडे विश किया था. उस ट्वीट का एक 'घातक' ट्रांसलेशन हुआ. अब वही ट्रांसलेशन दुबारा इंटरनेट के चक्कर लगा रहा है. हरभजन सिंह ने आज उसी के मजे लिए हैं. पोस्ट के बारे में और डिटेल्स जानने से पहले वो ट्वीट आप देख लें,  

साल 2017 में हरभजन का बर्थडे विश हुआ था वायरल

इसके पहले कि आप हमें इस साल का ट्वीट कमेंट में भेजने लग जाएं, हम ही बता देते हैं कि ये इस साल का नहीं बल्कि 2017 का बर्थडे विश है. हरभजन ने ढेर सारी फनी इमोजी के साथ आज इसको दोबारा शेयर किया है. इस पर क्रिकेटर युवराज सिंह समेत अन्य यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. अब इस पोस्ट के बारे में भी जान लेते हैं. हुआ ये था कि 2017 में हरभजन सिंह ने विराट कोहली के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे वाला ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने भगवान से विराट के लिए प्रार्थना करते हुए उनको अपना भाई कहा था. ट्वीट में उन्होंने कोहली को 'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर' कहा था, यानी उन्होंने कोहली की मां को अपनी भी दूसरी मां जैसी कहते हुए कोहली को भाई बताया था. लेकिन, एक हिंदी अखबार ने उनके विश को ट्रांसलेट करते हुए विराट कोहली को हरभजन की दूसरी मां लिख दिया. इस अखबार की कटिंग यूजर्स ने शेयर की तो एक फैन का ट्वीट हरभजन के भी नोटिस में आया. तब भी हरभजन सिंह समेत पूरी सोशल मीडिया ने इस बात पर काफी मौज काटी थी. कोई सीरियस रिएक्शन देने की बजाय भज्जी ने हंसी-हंसी में ही उल्टा मजे लिए थे. उन्होंने लिखा था,
कोई बात नहीं भाई साहब ने शायद दो-तीन पैग ज्यादा लगा लिए होंगे काम पर फिर अपनी मर्जी से अंग्रेजी से लड़ाई कर ली और ये मतलब निकाला.
 

बात निकली तो उमर तक चली गई

वहीं, इस बार जब सोशल मीडिया पर ये पोस्ट दोबारा आया है तो लोगों ने ट्रांसलेशन के मजे तो लिए ही. उसके साथ-साथ एक अन्य क्रिकेटर को भी लपेटे में ले लिया. जो इसी तरह के ट्वीट के कारण चर्चा में आए थे. यहां बात पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की हो रही है. लोग पिछले साल ट्रेंड हुए एक वायरल ट्वीट को जोड़कर कह रहे हैं कि इस न्यूज चैनल के हेड उमर अकमल हैं. प्राउड रफीधी नाम की एक यूजर ने लिखा,
उमर अकमल इस मीडिया हाउस के हेड हैं.
 वेदांत नाम के यूजर ने भी ऐसा ही ट्वीट किया, जिसमे पुराने वायरल ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
जब उमर अकमल ही जर्नलिस्ट हों.
   

उमर लपेटे में कैसे आए?

पिछले साल फरवरी में उमर से संबंधित एक ट्वीट की फोटो वायरल हुई थी. इसमें उमर के साथ अब्दुल रज्जाक की सेल्फी थी और कैप्शन में लिखा गया था 'Mother from another brother' यानी दूसरे भाई से मां. दावा किया जा रहा था कि ये ट्वीट उमर ने ही किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया ने जमकर इसको ट्रेंड किया था और कई कोट्स को एडिट करके उमर के नाम से वायरल भी किया था. हालांकि, उनके आधिकारिक अकाउंट पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं दिखा था. उन्होंने ट्वीट डिलीट किया या ये सिर्फ दावा था ये तो 'दया ही पता लगा सकते हैं'.
वीडियो-  भज्जी के वो स्पेल जिन्हें देख हर इंडियन खूब झूमा!
Advertisement
Advertisement
Next