फैन्स इंतज़ार करते रह गए, ये 5 धांसू फिल्में पोस्टपोन हो गईं

07:12 PM Jan 05, 2022 |
Advertisement

इंतेहा हो गई इंतज़ार की

Advertisement

आई ना कोई फ़िल्म मेरे फ़ेवरेट स्टार की..

इंडिया इस वक़्त कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में है. हर दिन कोविड केसेज़ में तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है. सेकंड वेव की मार के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आना शुरू ही हुई थी कि एक बार फ़िर कोविड की लाल बत्ती सामने आ गई. जिस कारण अब लोग भीड़-भड़क्के से बच रहे हैं. जिसका असर ये पड़ा है कि इस साल जनवरी में रिलीज़ होने जा रहीं फ़िल्मों के फ़िल्ममेकर्स ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं. जनवरी में रिलीज़ होने वाली कई फिल्मों की रिलीज़ डेट स्थगित हो गई है. कौन-कौन सी हैं वो फ़िल्में, जिन्हें देखने के लिए अब थोड़ा ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा, जान लीजिए.

# अभी और इंतजार कराएंगे RRR

एस. एस राजामौली की मच अवेटेड फ़िल्म 'RRR' 7 जनवरी को रिलीज़ होने को पूरे तरीके से सेट थी. फ़िल्म का प्रमोशन भी जूनियर NTR और रामचरण ने पूरे ज़ोर-शोर से किया था. लेकिन कोविड के कारण फ़िल्म की रिलीज़ डेट को एक बार फ़िर पोस्टपोन कर दिया गया है. 1 जनवरी को फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी DVV एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई. लिखा,
सभी के हित के लिए हमें मजबूरन अपनी फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ेगा. हम सभी दर्शकों और फैन्स का उनके प्यार के लिए धन्यवाद करते हैं.
Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed
#RRRMovie
pic.twitter.com/CEtoV0vaYi
— DVV Entertainment (@DVVMovies) January 1, 2022




# पृथ्वीराज भी देर से आएंगे सिनेमाघरों मेंअक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट 21 जनवरी तय की गई थी. पृथ्वीराज’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फ़िल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ स्क्रीन प्ले भी द्विवेदी ने ही लिखा है.  फिलहाल 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ भी टल गई है. फ़िल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा अब तलक नहीं हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.




# कुछ और दिन लगेंगे जर्सी को

शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' की रिलीज़ डेट को भी आगे ठेल दिया गया है. 'जर्सी' में शाहिद कपूर एक फेल्ड क्रिकेटर अर्जुन रायचंद की भूमिका में हैं. मृणाल ठाकुर अर्जुन की पत्नी सारा रायचंद के किरदार में हैं. फ़िल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर कोच चंद्रशेखर की भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म पोस्टपोन होने की जानकारी खुद शाहिद ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. लिखा,
 बन रहे हालात और कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए हमें एक टीम के रूप में लगता है कि 'जर्सी' की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन करना ही बेहतर रहेगा. हम 2022 में जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी मिलेंगे. अपनी फिल्म के साथ. आप सभी को हैप्पी एंड हेल्थी न्यू ईयर.



# और गहरा हुआ गहराइयां का इंतज़ारवैसे कोविड का ओटीटी रिलीज़ से कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन इस बदलते समीकरण में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी की 'गहराइयां' की रिलीज़ डेट में भी बदलाव हुआ है. पहले 'गहराइयां' 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट को बदल कर 11 फ़रवरी कर दिया गया है. दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई रिलीज़ डेट के साथ फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर ये सूचना दी. 'गहराइयां' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.  



#राधे श्याम के दर्शन को और करें प्रतीक्षा

रिलीज़ डेट बदलने की कड़ी में अगला नाम है प्रभास की 'राधे श्याम' का. फ़िल्म में प्रभास एक ज्योतिषी के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं पूजा हेगड़े एक प्रिंसेस के रोल में नज़र आएंगी. ‘मैंने प्यार किया’ वाली भाग्यश्री फ़िल्म में प्रभास की मां के किरदार में दिखाई देंगी. 'राधे श्याम’की रिलीज़ डेट पहले भी कई बार कोविड के कारणों से आगे-पीछे होती रही है. बीच में खबरें आई थीं कि फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हो सकती है. मगर फिर कोई अड़चन आ गई. फिल्म की रिलीज़ डेट 14 जनवरी लॉक हुई. लेकिन अफ़सोस प्रभास सिर्फ़ पिक्चर में ही भविष्य देख पाते हैं. फ़िल्म एक बार फिर टल गई है. फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी UV क्रिएशन की तरफ़ से ट्वीट में ये सूचना दी गई. लिखा,
कोविड सिचुएशन के चलते हमें हमारी फ़िल्म 'राधे श्याम' की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा. हम सभी दर्शकों और फैन्स का उनके प्यार के लिए धन्यवाद करते हैं.

ये थी वो फ़िल्में, जिन्हें देखने के लिए अभी आपको थोड़ा और संयम बरतना होगा. बाकी कोरोना से सावधानी भी बरतें. घर पर रहें.


वीडियो: Zee5 पर 2021 में ये फिल्में और शो रहे खास, देखिए लिस्ट
Advertisement
Next