फवाद चौधरी ने लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए उर्दू में ट्विटर पर लिखा,
"लता मंगेशकर की मृत्यु से आज संगीत की दुनिया में एक युग का अंत हो गया. उन्होंने संगीत की दुनिया पर दशकों तक राज किया और उनकी आवाज़ का जादू हमेशा कायम रहेगा."
"एक महान शख्सियत नहीं रहीं. वो सुरों की मलिका और संगीत की साम्राज्ञी थीं. उनकी आवाज़ हमेशा लोगों के दिलों पर राज करेगी."
पाकिस्तान के कई पत्रकार और टीवी चैनलों ने भी लता जी की मृत्यु पर शोक जाहिर किया. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद लिखते हैं,
"नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है गर याद रहे. लता मंगेशकर हमेशा अपने गानों के माध्यम से जीती रहेंगी."
पत्रकार दुर्दाना नज़म लिखती हैं,
"संगीत की कोकिला लता मंगेशकर का देहांत हो गया. वे पाकिस्तान में उतनी ही प्रसिद्ध थीं, जितनी वह भारत में या अन्य जगहों पर थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
"महान गायिका लता मंगेशकर हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनका आत्मा को शांति मिले."
"एक सुनहरे युग का अंत हो गया. उनकी जादुई आवाज और उनकी विरासत दुनियाभर के लाखों दिलों में जिंदा रहेगी. उनके जैसा कोई दूसरा नहीं था."
मानव अधिकार के वकील अयाज़ लतीफ़ पलिजों लिखते हैं,
"लता जी, आप हमारी आवाज़ थीं, आप पूरे उप-महाद्वीप के दिलों पर राज करती थीं. पूरा पाकिस्तान आपकी मृत्यु से दुखी है."
Lata ji, you were our voice, you were the heart of subcontinet. Entire Pakistan mourns on your departure.#LataMangeshkar
pic.twitter.com/J8vmEv9f23
— Ayaz Latif Palijo (@AyazLatifPalijo) February 6, 2022
Advertisement
साभार: ट्विटर
यही नहीं कई पाकिस्तानी गायकों ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. गायक अली ज़फ़र लिखते हैं,
"लता मंगेशकर जी जैसी शख्सियत को शब्द परिभाषित नहीं कर सकते. केवल संगीत ही शायद उनकी चिरस्थायी महानता को दर्ज कर सकता हाउ. संगीत ही उनकी महानता के बारे में थोड़ा-बहुत बता सकता है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
गायिका मीशा शफी लिखती हैं,
"लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि. उनकी आवाज ने पूरी सदी पर राज किया."
साथ ही पाकिस्तानी जनता ने भी लता जी के निधन पर दुख जताया है. ट्विटर पर मीर चखर खान लिखते हैं,
"लता जी पूरे उपमहाद्वीप की सबसे लोकप्रिय और महान गायिका थीं. लता जी आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगी. "
"एक सुनहरे युग का अंत हो गया, आपकी खूबसूरत आवाज़ हमेशा ज़िंदा रहेंगी. पाकिस्तान से आपको प्यार"
वहीं एक अन्य यूज़र लिखते हैं,
"एक महान शख्सियत इस दुनिया से चली गई. खूबसूरत आवाज़ हमेशा जिंदा रहती है."
वीडियो:लता मंगेशकर ने पहली बार ज़हर दिए जाने वाली बात पर ज़वाब दिया है