हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स जीतने के बाद 'कपिल शर्मा शो' की उपासना को कॉल क्यों किया?

07:01 PM Dec 14, 2021 |
Advertisement
सिनेमा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और हाइलाइट चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज की खबरों में पढ़िए गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 के नॉमिनेशन्स के बारे में. परिणीति चोपड़ा टीवी डेब्यू करने जा रही हैं और मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधू ने आखिर उपासना सिंह को क्यों कॉल किया. इन सभी खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.

1. 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' की एक लाख टिकटें बिक गई

पहली खबर टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' की. जो 16 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. इसके पहले ही फिल्म के एक लाख से ज़्यादा टिकट्स बिक गए हैं. ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. देश भर में फर्स्ट डे शो देखने के लिए लोगों ने एडवांस में टिकट्स बुक करवा लिए हैं.

2. 'फैन्टास्टिक बीस्ट: द सीक्रेट ऑफ डम्बलडोर' का ट्रेलर रिलीज़


फेमस फिल्म 'फैन्टास्टिक बीस्ट्स' के प्रीक्वल 'द सीक्रेट ऑफ डम्बलडोर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. एल्बस डम्बलडोर की इस कहानी में खूब सारा मैजिक, ड्रामा और एडवेंचर देखने को मिलेगा. मूवी अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

3. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई


09 जनवरी को यूएस में होने वाले फेमस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. इस बार अलग-अलग कैटेगरी में 'बेलफास्ट', 'ड्यून', 'किंग रिचर्ड', 'द पावर ऑफ द डॉग', 'डोन्ट लुक अप', 'टिक टिक बूम' जैसी फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है.

 
ग्लोडन ग्लोब्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इसकी अनाउंसमेंट की है.

4. करीना के बाद सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना पॉज़िटिव


करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन दोनों पर कोरोना को सुपर स्प्रेड करने का आरोप लग रहा है. अब खबर है कि संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सुहैल खान की वाइफ सीमा खान की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने बताया कि करण जौहर के घर में 8 दिसंबर को पार्टी थी. जिसमें करीना-अमृता और सीमा ने शिरकत की थी. जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाए और रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली.

5. गुरू रंधावा के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' में नोरा फतेही दिखेंगी


नोरा फतेही जल्द ही गुरू रंधावा के नए सॉन्ग वीडियो 'डांस मेरी रानी' में दिखने वाली हैं. इस डांस वीडियो का फर्स्ट लुक नोरा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया. जिसमें वो जलपरी वाले costume में नज़र आ रही हैं.

6. 'हुनरबाज़' के साथ टीवी डेब्यू करने जा रही हैं परिणीति


परिणीति चोपड़ा जल्द ही अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. वो करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ शो 'हुनरबाज़' को जज करेंगी.  

परी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है.

7. रणवीर सिंह की 83 का नया गाना 'बिगड़ने दे' रिलीज़ हो गया


रणवीर सिंह की फिल्म 83 का नया गाना 'बिगड़ने दे' रिलीज़ हो गया है. जिसके लिरिक्स लिखे हैं आशीष पंडित ने. क्रिकेट के बैकड्रॉप में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका भी होंगी. मूवी 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

8. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने चार दिन में कमाए 16.5 करोड़


आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पहले चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर टोटल 16.68 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन स्लो स्टार्ट किया और सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये कमाए. सैटरडे को 4.87 करोड़, संडे को 5.91 करोड़ और मंडे को 2.15 करोड़ रुपये कमा लिए.

9. दीपिका ने खत्म किया 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग का फर्स्ट शेड्यूल


दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो चुका है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके रैप अप की अनाउंसमेंट की. रिपोर्ट्स हैं कि प्रभास ने इस रैप पार्टी में टीम को अपनी तरफ से लंच पार्टी भी दी थी.

10. अक्षय के बाद रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहते हैं धनुष


एक्टर धनुष जल्द ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ 'अतरंगी रे' में दिखाई देने वाले हैं. अक्षय के बाद वो रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है रणबीर कमाल के एक्टर हैं इसीलिए धनुष उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं.

11. मिस यूनिवर्स जीतने के बाद हरनाज़ ने किया था उपासना सिंह को कॉल


बात हरनाज़ संधू की. जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता. खबर है कि जीतने के बाद उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह को कॉल किया और उनसे बातचीत की. आज तक से बात करते हुए उपासना ने बताया कि हरनाज़ इस ब्यूटी पेजेंट के लिए इजरायल जाने से पहले उन्हीं के साथ रहा करती थीं.

जब हरनाज़ को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला तो अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए उन्होंने उपासना को फोन किया और खुशी में चिल्लाते हुए अपने जीतने की बात बताई. जिसे सुनकर उपासना इमोशनल हो गई थीं.

12. सलमान खान ने की सुष्मिता सेन की 'आर्या 2' लुक की तारीफ


सुष्मिता सेन की 'आर्या 2' सीरीज़ रिलीज़ हो गई है. जिसको मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर सुष्मिता के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसमें सलमान खान भी शामिल हैं. कल सलमान ने अपने इंस्टा पर 'आर्या 2' का पोस्टर शेयर करके सुष्मिता के लुक की तारीफ कर डाली.

13. नेटफ्लिक्स ने कम किए अपने मंथली प्लान्स के दाम


स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इंडिया के लिए अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया है. नए रेट की अनाउंसमेंट आज सुबह की गई. इसमें मोबाइल प्लान जो पहले 199 का हुआ करता था उसे घटाकर 149 कर दिया गया है.


वहीं बेसिक प्लान 499 से घटाकर 199 कर दिया गया है. ऐसे ही सभी प्लान्स के दाम कम किए गए हैं.

14. ओमिक्रॉन केसेज़ को देखते हुए जुबिन नौटियाल ने कैंसिल किया शो

ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेज़ को देखकर जुबिन नौटियाल ने यूके में होने वाले अपने लाइव कॉन्सर्ट शो को कैंसिल कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनके स्पॉन्सर्स ने ही उनसे इस टूर को री-शेड्यूल करने के लिए कहा है.

15. अल्लू अर्जुन के साथ 100 फिल्में करना चाहती हैं रश्मिका

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. जिसके प्रमोशन में एक्टर्स बिज़ी हैं. इसी प्रमोशन में रश्मिका ने कहा कि उन्हें अल्लू के साथ काम करके इतना अच्छा लगा कि वो उनके साथ और 100 फिल्मों में काम करना चाहती हैं. रश्मिका ने कहा कि उन्हें लगता है ऑडिएंस को उनकी और अल्लू की केमिस्ट्री पसंद आएगी.

16. '83' के प्रड्यूसर ने लीगल नोटिस को लेकर दी सफाई

बीते दिनों हमने आपको बताया था कि रणवीर की 83 के मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. अब इसी सिलसिले में मेकर्स ने एक क्लैरिफिकेशन नोट इश्यू किया है. जिसमें इन सभी धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज किया है.

17. 'पाताल लोक' वाले अभिषेक बैनर्जी खोलेंगे प्रोडक्शन हाउस

'पाताल लोक' वाले एक्टर अभिषेक बैनर्जी और प्रड्यूसर श्वेताभ सिंह मिलकर नया प्रोडक्शन हाउस खोलने वाले हैं. जिसका नाम होगा, 'फ्रीक्स'. अभिषेक ने बताया कि उनका प्रोडक्शन हाउस नए टैलेंट को प्लेटफॉर्म देगा. अभिषेक और श्वेताभ जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

18. 'केबीसी' के सेट पर रोटी बनाते दिखेंगे अमिताभ

अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' का ये आखिरी हफ्ता है. ये 13वें सीज़न का फिनाले वीक होगा. जिसमें आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर आएंगे. इसी एपिसोड में आयुष्मान-अमिताभ फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के सीन को री-क्रिएट करते दिखेंगे. वहीं शो में इस हफ्ते मनीष पॉल, 'बड़े अच्छे लगते हैं' कि एक्ट्रेस दिशा परमार और 'धड़कन ज़िंदगी की' शो से एक्ट्रेस अदिती गुप्ता भी आएंगी. जिनके साथ बिग बी कुछ फन टाइम स्पेंड करेंगे. नए प्रोमो में अमिताभ इन एक्ट्रेस के साथ मिलकर रोटियां बनाते दिखाई दे रहे हैं.

19. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर का पहला लुक

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर का पहला लुक रिलीज़ हो गया है. अमिताभ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसे शेयर किया है.
फिल्म की अनाउंसमेंट के चार साल बाद इसका पहला मोशन पोस्टर कल यानी 14 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम 06 बजे रिलीज़ किया जाता है.


वीडियो:दी सिनेमा शो: हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स जीतने के बाद उपासना सिंह को फोन करके क्या कहा?
Advertisement
Advertisement
Next