1. फ्रेड एस्टेयर की बायोपिक में दिखेंगे 'टॉम हॉलैंड'
पहली खबर हॉलीवुड से. अमेरिका के लेजेंडरी एक्टर, डांसर और सिंगर फ्रेड एस्टेयर की बायोपिक बनने जा रही है. जिसमें 'स्पाइडर मैन' फेम एक्टर टॉम हॉलैंड को कास्ट किया जाएगा.2. ऋतिक-सैफ ने शुरू की 'विक्रम-वेधा' की शूटिंग
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन ने फिल्म 'विक्रम-वेधा' की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म साल 2017 में आई तमिल फिल्म 'विक्रम-वेधा' की हिंदी रीमेक होगी. जिसका फर्स्ट शेड्यूल अबू-धाबी में शूट हो चुका है.3. बार डांसर स्वीटी पर फिल्म बनाएंगे संजय गुप्ता
फिल्ममेकर संजय गुप्ता जल्द ही अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इंडिया की सबसे फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल बार डांसर स्वीटी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. जो मुंबई के टोपाज़ बार में काम किया करती थीं. इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'टोपाज़' रखा गया है. खबर है कि संजय गुप्ता ने इसके राइट्स खरीद लिए हैं. जल्द ही संजय गुप्ता इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.4. दीपिका की अगली फिल्म OTT पर रिलीज़ होगी
दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस अनटाइटल्ड फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.6. 25 साल काम करने के बाद भी नौकरी ढूंढ रहे अरशद वारसी
अब बात 'मुन्ना भाई' के 'सर्किट' और 'गोलमाल' के 'माधव' यानी अरशद वारसी की. जिन्हें इंडस्ट्री में काम करते-करते 25 साल हो गए. इसी मौके पर जब अरशद से बात की गई तो उन्होंने इंडस्ट्री और अपने करियर को लेकर कई बातें बताई. कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि कभी भी वो इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक पाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि वो अभी तक अपने लिए नौकरी क्यों खोज रहे हैं.हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अरशद ने कहा, ''मुझे लगा नहीं था कि मैं 25 साल तक टिक पाऊंगा इधर. मैं बहुत डर जाता था जब मैं अपने साथ के लोगों को एक-एक करते इस इंडस्ट्री को छोड़ते हुए देखता था. मुझे लगता था कि अब अगला नंबर मेरा है.''
7. दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर फैन्स की लगाई क्लास
फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार उन्होंने बहुत प्यार से ट्विटर फैन्स की क्लास लगा दी है. दरअसल ट्विटर पर अक्सर ''It's Diljit Dosanjh Birthday'' ट्रेंड कर जाता है. कल भी कुछ ऐसा ही हुआ. इसी पर लिखते हुए दिलजीत ने ट्वीट किया. लिखा, ''ट्विटर वालों मुझे पता है कि तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो, पर रोज़ ही मेरा बर्थेडे यार...लव यू ट्विटर, पर बहुत मीठा भी सेहत के लिए अच्छा नहीं. ऐसे ही शुगर करवाओगे मुझे, जाने दो यार...''8. मनी लॉन्डरिंग केस में एयरपोर्ट पर रोकी गईं जैकलीन
बात जैकलीन फर्नांडिज़ की. जिन्हें संडे शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने रोक दिया. रिपोर्ट्स हैं कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर केस में ED ने एक लुक आउट सर्कुलर यानी LOC जारी किया है. इसी सर्कुलर के मुताबिक जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया. उनसे थोड़ी देर पूछताछ भी की गई. उन्हें बताया गया कि ED के दिल्ली वाले ऑफिस में उन्हें पूछताछ के लिए पेश होना है. तब तक जैकलीन देश से बाहर नहीं जा सकतीं. ED ने दिल्ली कोर्ट में सुकेश के खिलाफ जो चार्जशीट फाइल की है उसमें बताया कि जैकलीन और सुकेश के बीच पैसों का लेनदेन हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की पर्शियन बिल्ली समेत 10 करोड़ रुपए से ऊपर के तोहफे दिए हैं.तो ये थीं आज की बड़ी खबरें. आप चाहे तो इसे वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम 06 बजे दी लल्लनटॉप और हमारे नए यू-ट्यूब चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: विकी कौशल, कटरीना ने अपनी शादी को सुपर सीक्रेट रखने के लिए अग्रीमेंट साइन करवाया?
Advertisement