1. अक्षय कुमार ने खत्म की 'रामसेतु' की शूटिंग
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग पूरी कर ली है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके शूट रैप की अनाउंसमेंट की. मूवी इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी.
2. नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज़ बनाएंगे राज एंड डीके
'द फैमिली मैन' बनाने वाले राज एंड डीके जल्द ही नेटफ्लिक्स के लिए नई सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा 'गन्स एंड गुलाब्स'.
अब फैन्स का अटेंशन किस फिल्म को मिलेगा ये तो वक्त बताएगा.
5. तेजस्वी ने गौहर के ट्वीट का दिया जवाब
कल के एपिसोड में हमने बताया था कि 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश के लिए गौहर खान ने तंज़ भरा ट्वीट किया था. गौहर ने कहा था कि घर में सिर्फ प्रतीक ही डिज़र्विंग कैंडिडेट थे. इसका रिप्लाई देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो किसी भी दूसरे से उनकी जीत को अप्रीशिएट करने की उम्मीद नहीं करतीं. उनको नापसंद करने वाले उनकी जीत से भला क्यों खुश होंगे. ये उनका अधिकार है कि वो दुखी रहें.
6. तेजस्वी को 'फिक्स्ड विनर' कहने पर प्रतीक का रिएक्शन
प्रतीक सहजपाल के 'बिग बॉस' ना जीतने पर कई लोगों ने तेजस्वी को फिक्स्ड विनर भी कहा. इसी पर रिएक्शन देते हुए प्रतीक ने कहा कि वो इस एलीगेशन पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते. उन्हें बस हार्डवर्क और लक पर भरोसा है. प्रतीक ने कहा ''प्यार और जंग में सब जायज़ है, इससे ज़्यादा कुछ नहीं बोलूंगा.''
7. महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' का पोस्टर आया
महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का नया पोस्टर कल रिलीज़ हो गया है. इसे 12 मई 2022 को थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा.
8. वेंकेटेश दग्गुबाती की F3 की रिलीज़ डेट आ गई
वेंकेटेश दग्गुबाती की नई फिल्म F3 की रिलीज़ डेट आ गई है. मूवी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.
9. 29 अप्रैल को रिलीज़ होगी राम चरण की 'आचार्य'
चिरंजीवी और रामचरण की नई तेलुगु फिल्म 'आचार्य' की रिलीज़ डेट फाइनलाइज़ हो गई है. ये फिल्म 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी.
10. 'टीकू वेड्स शेरू' से नवाज़ का लुक वायरल
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से उनका लुक सामने आया है. नवाज़ के इस लुक को कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
Advertisement
इस लुक में नवाज़ लड़की के गेटअप में नज़र आ रहे हैं.
11. इसलिए इम्तियाज़ की फिल्मों में नहीं होते पॉलिटिकल एंगल
फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली ने बताया कि उनकी फिल्मों में पॉलिटिकल एंगल क्यों नहीं होते. उन्होंने कहा कि वो जानकर फिल्मों में कोई पॉलिटिकल स्टेटमेंट नहीं डालते. ऐसा नहीं है कि वो किसी से डरतें हैं. बल्कि ये फिल्मों के प्रकार पर निर्भर करता है. इम्तियाज़ ने कहा, ''मैं पॉलिटिशियन नहीं हूं जो इसे समझने में वक्त ज़ाया करूं. पॉलिटिक्स मेरे लिए इंट्रस्टिंग नहीं हैं.''
12. मेकर्स ने बढ़वा दी थी गणेश आचार्य की सर्जरी डेट
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ओ अनतावा' के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि गाने की शूटिंग के लिए उनकी cataract सर्जरी की डेट को आगे बढ़वाया गया था. गणेश आचार्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि अल्लू ने उन्हें कॉल करके गाने को कोरियोग्राफ करने की बात कही.
गणेश ने उनको अपनी सर्जरी की बात बताई. फिर प्रोड्यूसर्स ने डॉक्टर से बात करके सर्जरी की डेट आगे बढ़वा दी थी. ताकि गाने को कोरियोग्राफ किया जा सके.
13. एकता कपूर के रिएलिटी शो को होस्ट करेंगी कंगना?
'बिग बॉस 15' के एंड होने के बाद खबर है कि एकता कपूर जल्द ही एक नए रिएलिटी शो की अनाउंसमेंट कर सकती हैं. 'बिग बॉस' की ही तर्ज़ पर इसमें भी कंटेस्टेंट को 8 से 10 हफ्तों तक के लिए एक पर्टिकुलर स्पेस में बंद किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कि इस शो को कंगना रनौत होस्ट करेंगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
14. एक्ट्रेस शबाना आज़मी को भी हुआ कोरोना
मशहूर एक्ट्रेस शबाना आज़मी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी पोस्ट की. पोस्ट में कमेंट कर लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
15. 'गहराइयां' का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया
दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म 'गहराइयां' का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया है. लव और रिलेशनशिप की इस कहानी के पहले गाने, 'डूबे' को लोगों ने खूब पसंद किया था.
तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर पब्लिश किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'बिग बॉस 15' में तेजस्वी प्रकाश को जिताने के लिए प्रतीक सहजपाल संग चीटिंग हुई है?