"लता जी के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है. उन्होंने अपने गानों में कई पीढ़ियों की भावनाओं को व्यक्त किया. भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी."
"मैं शब्दों से परे की पीड़ा है. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में जो खालीपन आया है, उसे कभी भी भरा नहीं जा सकता है. आने वाली नस्लें उन्हें भारतीय संस्कृति की दिग्गज के तौर पर याद रखेंगी, जिनकी आवाज ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया."
"मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी. उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ओम् शांति शांति."
"लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वो कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज़ बनी रहीं. उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी."
"मैं भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. उनके प्रशंसकों की तरह मैं भी उनकी आवाज से मंत्रमुग्ध थी. मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने बंगाल के कलाकारों को अपने दिल के नजदीक रखा."
"मेरे पिता जी आंधी, सरगम, नूरी और गाइड जैसी फिल्मों के गाने बजाया करते थे. म्यूजिक को लेकर यही मेरी सबसे पहली यादें हैं. आज भी ये गाने मेरी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. लता मंगेशकर जैसा अब कोई दूसरा नहीं होगा."
"'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज खो गई है. लता जी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
"भारतीय संगीत की बगिया में सुरों को चुन-चुनकर सजाने वालीं सुर-सम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार मिला. उनके निधन से भारतीय कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर लता जी को श्री चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें."
"भारत कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने विशाल करियर में उन्होंने प्रत्येक भारतीय के दिल को स्पर्श किया. मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
"महान गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर से बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने भारतीय संगीत जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा."
वीडियो- लता मंगेशकर को कौन दे रहा था खाने में धीमा ज़हर?
Advertisement