मनोज तिवारी ने कंगना को 'मर्यादित भाषा' की नसीहत दे डाली

11:40 AM Feb 09, 2022 |
Advertisement

This browser does not support the video element.

सिनेमा जगत में हर रोज़ कुछ नया होता है. सिर्फ नई फिल्में अनाउंस होने के अलावा कई बड़ी खबरें भी निकलकर सामने आती हैं. और ऐसी ही खबरों को हम आप तक पहुंचाते हैं. आज की बड़ी खबरें भी नीचे पढ़ सकते हैं. आज खबरों में है ऑस्कर 2022 नॉमिनेशन में कौन सी इंडियन फिल्म सेलेक्ट हुई है, विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने कितने में खरीदा और कंगना रनौत को मनोज तिवारी ने क्या नसीहत दे डाली? 1. डिज़्नी की एनिमेटेड फिल्म 'लाइट ईयर' का ट्रेलर आया डिज़्नी की एनिमेटेड फिल्म 'लाइटईयर' का ट्रेलर आज आ गया. इस स्पेस एडवेंचर फिल्म में 'कैप्टन अमेरिका' वाले क्रिस इवान्स ने अपनी आवाज़ दी है. बढ़िया विजुअल्स इफेक्ट वाली ये फिल्म 17 जून को रिलीज़ होगी. 2. एकेडमी ने जारी की ऑस्कर नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट 8 फरवरी को Oscars के नॉमिनेशंस आ गए हैं. इस बार इस लिस्ट में इंडिया की तरफ से 2021 में आई डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' का नाम है. इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म 'पावर ऑफ द डॉग' को 12 कैटेगरी और 'ड्यून' को 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन्स मिले हैं. 3. मार्वल सिक्योरिटी की वजह से ज़ो को डिलीट करनी पड़ी पोस्ट एक्टर ज़ो सैलडाना ने कल 'गार्डियन ऑफ गैलेक्सी 3' के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था. जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया. थोड़ी देर बाद उन्होंने वापिस एक वीडियो शेयर किया और बताया कि मार्वल्स की सिक्योरिटी टीम नहीं चाहती थी कि पुराने वीडियो में दिखाई दे रहे कुछ विजुअल्स को पब्लिक देखे. इसलिए उन्हें पुराना वीडियो डिलीट करना पड़ा. 4. यामी गौतम की थ्रिलर फिल्म 'अ थर्सडे' का टीज़र आ गया यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' का टीज़र आज रिलीज़ हो गया. 30 सेकेंड के इस टीज़र में यामी 'ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार' गाती दिख रही हैं. उनकी आवाज़ के पीछे बहुत से बच्चों की आवाज़ें भी हैं. इस थ्रिलर फिल्म का प्लॉट क्या होगा इसका आइडिया तो कल ही लग पाएगा जब इसका ट्रेलर रिलीज़ होगा. 5. जैकलीन के म्यूज़िक वीडियो 'मुड-मुड के' का टीज़र आउट जैकलीन फर्नांडिस के नए म्यूज़िक वीडियो 'मुड-मुड के' का टीज़र आ गया. उनके साथ '365 डेज़' वाले एक्टर मिकैले मॉरौने भी दिख रहे हैं. 12 फरवरी को फुल सॉन्ग रिलीज़ किया जाएगा. 6. दीपिका-प्रभास इस हफ्ते से शुरू करेंगे 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग दीपिका और प्रभास इस हफ्ते से अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर देंगे. दोनों पहली बार इस मूवी में साथ दिखाई देने वाले हैं. इस साइंस फिक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे. 7. इस महीने से शुरू होगी सारा-विक्रांत की 'गैसलाइट' की शूटिंग सारा अली खान, विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह की फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग फरवरी के लास्ट वीक से शुरू हो जाएगी. पवन कृपलानी की फिल्म का प्लॉट क्या होगा इसे लेकर फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है. 8. विजय की 'लाइगर' को अमेज़न प्राइम ने 60 करोड़ में खरीदा? विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' आने वाली है. खबर है कि थिएटर्स में रिलीज़ करने के बाद इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो ने 60 करोड़ रुपयों में खरीदा है. 9. प्रभास की 'राधे-श्याम' से होगा 'द कश्मीर फाइल्स' का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये मूवी 11 मार्च को थिएटर्स में आ रही है. इसी दिन प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे-श्याम' भी रिलीज़ होगी. ये एक बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश साबित हो सकता है. ऑडिएंस का अटेंशन किसे मिलेगा ये तो इन फिल्मों की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. 10. रवीना टंडन ने खत्म की 'केजीएफ चैप्टर 2' की डबिंग रवीना टंडन जल्द ही 'केजीएफ चैप्टर 2' में दिखाई देने वाली हैं. जिसकी डबिंग भी उन्होंने पूरी कर ली है. फिल्म में वो रमिका सेन का किरदार निभाएंगी. 11. दीपिका की 'गहराइयां' का गाना 'बेकाबू' रिलीज़ हो गया दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' का नया गाना 'बेकाबू' आज रिलीज़ हो गया. इसके पहले दो गानों 'डूबे' और टाइटल ट्रैक की तरह 'बेकाबू' के लिरिक्स को लोग पसंद कर रहे हैं.
फिल्म 11 फरवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी. 12. राजकुमार-भूमि की 'बधाई दो' का नया गाना आ गया 11 फरवरी को ही राजकुमार राव और भूमि की फिल्म 'बधाई दो' रिलीज़ हो रही है. जिसका नया गाना कल आ गया है. ये फिल्म लैवेंडर मैरिज पर बनी है. लैवेंडर मैरिज क्या होती है, इसका क्या कॉन्सेप्ट है इसपर एक पूरी डीटेल्ड स्टोरी हमने की है. आप इसे हमारे चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर जाकर देख सकते हैं. 13. मनोज तिवारी ने कंगना रनौत को नसीहत दे डाली बीजेपी के सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने कंगना रनौत को मर्यादित भाषा में बात करने की सलाह दी है. दरअसल एक टॉक शो में पहुंचे मनोज से जब कंगना और उनके दिए बयानों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाषा हमेशा मर्यादित होना चाहिए और कंगना भाषा में कभी-कभी मर्यादा खो देती हैं. उन्होंने कहा किसी को भी अपनी राय बहुत अग्रेसिवली नहीं रखनी चाहिए. जो देश के प्रमुख पदों पर हैं उनके प्रति सम्मान रखना चाहिए. 14. कर्नाटक के हिजाब विवाद पर बोले कमल हासन हिजाब विवाद के बीच कल कर्नाटक के कुछ कॉलेजों से वीडियो सामने आए थे. हिजाब के समर्थक और भगवा शॉल पहने लोग आमने-सामने आ गए. ये वीडियो बहुत डिस्टर्बिंग थे. ट्विटर पर इन वीडियोज़ की जमकर आलोचना हुई. कई राजनीतिक पार्टियां इस मामले में अपनी-अपनी बात कहने लगी. एक्टर से पॉलिटिशियन बने कमल हासन ने भी आज सुबह ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि देश में जहरीली सांप्रदायिक दीवार खड़ी की जा रही है. 15. घायल शख्स को गोद में उठा अस्पताल ले गए सोनू सोनू सूद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है. जिसमें वो एक घायल शख्स को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो पंजाब के मोगा जिले का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स का कार एक्सीडेंट हो गया था. वहीं से गुज़र रहे सोनू सूद ने इस एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स को हॉस्पिटल पहुंचाया और उनका इलाज भी करवाया. तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे नए यू-ट्यूब चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर पब्लिश किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से लड़ाई वाली बात पर क्या सफाई दी है?
Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next