ये ट्रैक सुनते ही आपको अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फ़िल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' याद आ गई होगी. 1998 में बच्चन साहब के डूबते करियर को इस फ़िल्म से ही तिनके का सहारा मिला था. गोविंदा के साथ बच्चन साब की ये अनोखी जोड़ी लोगों को खूब भाई थी. फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अगर आप 'बड़े मियां छोटे मियां' के फैन हैं, तो खुशखबरी ये है कि 08 फ़रवरी को नई 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. आगे बात करने से पहले ये टीज़र देखते चलें.कोई इन्हें प्यार करे.. कोई जां निसार करे देख के इनको तो.. कहते हैं लोग भला.. बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह
Advertisement
#मार्केट में नए बड़े मियां, छोटे मियां आए हैं
इस फ़िल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ काम करने जा रहे हैं. ज़ाहिर है कि टाइगर फ़िल्म में छोटे मियां के रोल में हैं और अक्षय बड़े मियां के रोल में. इस टीज़र में तो दोनों बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने फुल ऑन कमांडो स्टाइल में गोलियां वोलियां बरसा रहे हैं. यानी कि दोनों किरदार पुराने बड़े मियां छोटे मियां के किरदारों से बिल्कुल उलट हैं. जो कि ये साफ़ करता है कि ये फ़िल्म कोई रीमेक नहीं है. यानी फ़िल्म की कहानी का पिछली फिल्म से कोई लेना देना नहीं होगा. फिल्म का अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स ने बड़े मज़ेदार ढंग से किया. टाइगर श्रॉफ ने लिखा,डबल एक्शन, डबल धमाका... रेडी बड़े मियां अक्षय कुमार तो खिलाड़ियों की तरह दिखाएं हीरोपंती ? बहुत उत्साह के साथ आप लोगों के सामने पेश करता हूं. अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर.
जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया था उस साल मैंने फिल्मों में डेब्यू किया था. फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां ? चल फ़िर हो जाए फुल ऑन एक्शन.डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताबिक़ इस फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार को 160 करोड़ की मोटी फ़ीस मिली है. वहीं टाइगर श्रॉफ को 40 करोड़ रूपये में साइन किया गया है. बाकी मामलों में तो पता नहीं लेकिन कमाई के मामले में तो अक्षय कुमार वाकई में सबके बड़े मियां निकले. 'बड़े मियां छोटे मियां' का टोटल बजट 300 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.
#किसने बनाई, कब आएगी?
'बड़े मियां छोटे मियां' को 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' जैसी फ़िल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं. फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी अली ने ही लिखी है. कब आएगी फिल्म, इसका जवाब टीज़र में फुल चुहलबाज़ी के साथ दिया गया है. अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ से पूछते हैं की वो यहां क्या कर रहे हैं? टाइगर जवाब देते हैं, 'अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट'. अक्षय पूछते हैं 'कब फ़िल्म आ रही है तेरी ?' टाइगर बताते हैं 'क्रिसमस 2023 को'. इस पर अक्षय अपनी फेमस कॉमिक टाइमिंग के साथ कहते हैं, 'मुझसे क्लैश करेगा? चल एक काम करते हैं साथ में आते हैं'. इसी के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' की पुरानी धुन नई बीट्स के साथ सुनाई पड़ती है. जैसा कि टाइगर ने बताया फिल्म अगले साल 25 दिसंबर 2023 को थिएटर में आ जाएगी. बाकी ये तो सिर्फ़ अनाउंसमेंट टीज़र है. इस फ़िल्म पर हम नज़र टिका के बैठे हैं. कुछ भी रोचक हाथ लगेगा, फौरन आपको बताएंगे.वीडियो: ये 8 फिल्में, शोज़ आपके डेटा संबंधित ज्ञान को और बढ़ाएंगी