1. 'अनचार्टेड' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 100 मिलियन डॉलर
टॉम हॉलैंड और मार्क वॉलबर्ग स्टारर फिल्म 'अनचार्टेड' 18 फरवरी को रिलीज़ हुई है. अपने ओपनिंग वीकेंड में ही मूवी ने वर्ल्ड वाइड 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 750 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये फिल्म एक वीडियो गेम पर बेस्ड है.
2. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी रणदीप हुड्डा की सीरीज़ 'कैट'
रणदीप हुड्डा जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'कैट' में नज़र आने वाले हैं. जिसका फर्स्ट लुक आ गया. कहानी पंजाब के ड्रग माफियाओं पर बेस्ड है.
3. प्रभास की फ़िल्म 'राधे-श्याम' के नरेटर होंगे अमिताभ बच्चन
प्रभास और पूजा हेगड़े की मच अवेटेड फिल्म 'राधे-श्याम' में अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनने को मिलेगी. मेकर्स ने बताया कि बिग बी 'राधे-श्याम' में नरेटर होंगे.
4. जॉन अब्राहम ने अनाउंस की अपनी एक्शन फ़िल्म 'तेहरान'
जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी. जिसका नाम होगा 'तेहरान'. इस एक्शन फिल्म को अरुण गोपालन डायरेक्ट करेंगे.
5. अंशुमन झा ने शुरू की सीरीज़ 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' की शूटिंग
एक्टर अंशुमन झा ने अपनी वेब सीरीज़ 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' की शूटिंग शुरू कर दी. डायरेक्शन फील्ड में ये उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है.
6. भूमि पेडणेकर ने पूरी की फ़िल्म 'भक्षक' की शूटिंग
भूमि पेडणेकर ने फिल्म 'भक्षक' की शूटिंग खत्म कर ली. कहानी बिहार में महिलाओं के खिलाफ होने वाले जुर्म और सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी.
7. पवन कल्याण की फ़िल्म 'भीमला नायक' का ट्रेलर रिलीज़
पवन कल्याण की फिल्म 'भीमला नायक' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. मूवी में पवन कल्याण ने पुलिसवाले का किरदार निभाया है. राणा दग्गुबाती भी फिल्म में नज़र आएंगे.
8. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया गाना 'मेरी जान' आया
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया गाना 'मेरी जान' आ गया है. इसमें आलिया के साथ शांतनु मुखर्जी नज़र आ रहे हैं. शांतनु का ये पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है.
नीति मोहन की आवाज़ में इस गाने को रिकॉर्ड किया गया है. फिल्म 25 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.
9. 'वालिमै' की टिकटों के लिए उमड़ी ज़बरदस्त भीड़
साउथ के स्टार अजीत की फिल्म 'वालिमै' इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है. जिसकी एडवांस बुकिंग चालू है. टिकटों के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. तमिलनाडु के पॉपुलर सिंगल स्क्रीन थिएटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया.
10. निशा रावल-मुन्नवर फारुखी, कंगना के 'लॉकअप' के कंटेस्टेंट
कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की पहली कंटेस्टेंट होंगी एक्ट्रेस निशा रावल. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट होंगे कॉमेडियन मुन्नवर फारुखी. दोनों ने ही शो के नए प्रोमोज़ को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. शो में टोटल 16 सेलिब्रिटीज़ होंगे.
11. आलिया भट्ट ने दिया था फ़िल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन
आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने साल 2005 में आई रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन दिया था. आलिया उस समय सिर्फ 9 साल की थीं. आलिया ने बताया कि वो संजय लीला भंसाली के साथ हमेशा से काम करना चाहती थीं. उनका ये सपना फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में पूरा हो रहा है.
12. शकुन बत्रा को 'गहराइयां' के लिए मिल रहे गाली भरे मेल्स
'गहराइयां' के डायरेक्टर शकुन बत्रा ने बताया कि फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही उन्हें गालियों भरे ई-मेल्स मिल रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनको एक मेल मिला था जिसकी सब्जेक्ट लाइन में ही हिंदी गाली लिखी थी. लिखा था, पिक्चर बनानी नहीं आती तो क्यों बनाते हो. कुछ और कर लेते. शकुन ने बताया कि फ़िल्म को लेकर पोलराइज्ड़ रिएक्शन मिल रहे हैं. लोग 'गहराइयां' को कोस रहे हैं तो तारीफ भी कर रहे हैं.
13. किली पॉल को इंडियन हाई कमिशन ने दिया सम्मान
सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल को तंज़ानिया में इंडियन हाई कमिशन ने सम्मानित किया. भारतीय उच्चायुक्त बिनय प्रधान ने तंजानिया से कुछ तस्वीरें भी शेयर की. किली और उनकी बहन नीमा पॉल सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं.
14. सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' को 150 करोड़ का ऑफर
सलमान खान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू करेंगे. मगर शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के लिए मेकर्स को ऑफर मिलने लगे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के लिए मेकर्स को 150 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है. अगर ये डील फाइनल हो जाती है तो ये अभी तक की सबसे बड़ी डील होगी. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी.
15. रश्मिका मंदाना से शादी की खबरों पर बोले विजय देवरकोंडा
बीते दिनों खबरें चल रही थीं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा शादी करने जा रहे हैं. इसे लेकर विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा - ''हमेशा की तरह ये सिर्फ बकवास है. क्या हमें इन खबरों से प्यार नहीं हो गया है?''
16. गुनीत मोंगा की फ़िल्म में पुलिसवाली बनेंगी सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा, 'पगलैट' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ एक बार फिर कोलैबरेट करने जा रही हैं. खबर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म में सान्या पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगी. फिल्म को लेकर कोई दूसरी डीटेल्स फिलहाल रिवील नहीं की गई है.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. हमारे यू-ट्यूब चैनल पर इसे रोज़ाना रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आर्य बब्बर ने फ्लाइट के अंदर से वीडियो शेयर किया, पायलट से जमकर हुई बहस
Advertisement