साल भर चर्चा में रहे ये 10 यू-ट्यूबर्स, किसी को बॉलीवुड में काम मिला तो किसी के खिलाफ FIR हुई

07:00 PM Dec 31, 2021 |
Advertisement
साल 2021 इस लिहाज से भी खास रहा कि कई यूट्यूबर्स ने फ़िल्मों और वेब सीरीज़ स्पेस में एंट्री ली. कई विवादों में रहे. इस स्टोरी में उन्हीं का हालचाल लेंगे. उससे पहले अगर आपने 2021 के सिनेमा और मूवी लिस्ट्स पर हमारी स्पेशल स्टोरीज़ नहीं पढ़ी है, तो नीचे दिए लिंक्स पर जाकर पढ़ सकते हैं. 2021 की वो 12 नन्हीं, प्यारी फिल्में जो आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर हों 2021 में आईं 13 फिल्में जिन्होंने सबसे ज़्यादा कमाई की 2021 में स्पोर्ट्स पर बनी 13 कमाल की फिल्में जिन्हें देख एथलीट जाग जाएगा Disney+Hotstar पर 2021 में आईं 20 बेस्ट फ़िल्में और शोज़ Zee5 पर 2021 में रिलीज हुई मस्ट वॉच सीरीज़ और फ़िल्में Sony Liv पर 2021 में आया कॉन्टेंट जो देखने लायक है लिस्ट शुरू करते हैं.

(1) अजय नागर यू-ट्यूब चैनल - CarryMinati सब्सक्राइबर्स - 33.6 मिलियन

Advertisement

कैरी मिनाटी यानी अजय नागर कॉमेडी कंटेंट बनाते हैं. कई लोगों को उनका ये कंटेंट गंदा और अब्यूज़िव भी लगता है. मगर कैरी की पहचान ही उनके रोस्ट वीडियोज़ से है. इस साल कैरी ने अपने फ़िल्म डेब्यू की घोषणा की. वे अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'मे-डे' में नजर आएंगे. अब फ़िल्म का नाम बदलकर 'रनवे-34' रखा गया है. नवंबर 2021 में डिज़्नी+हॉटस्टार पर उनकी सीरीज़ 'मी, बॉस एंड लॉकडाउन' भी स्ट्रीम हुई. कैरी के खिलाफ इस साल एक FIR भी दर्ज हुई. उन पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा.


(2) भुवन बाम यू-ट्यूब चैनल - BB Ki Vines सब्सक्राइबर्स - 24.8 मिलियन

बीबी की वाइन्स वाले भुवन बाम भी कॉमेडी कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपने वीडियोज़ में वो खुद ही कई कैरेक्टर्स का रोल प्ले करते हैं. इस साल उनकी वेब सीरीज़ 'ढिंढोरा' का खूब ढिंढोरा पीटा गया. मतलब इस साल उनकी सीरीज़ 'ढिंढोरा' आई. जिसे लेकर बज़ बना रहा. इसके थीम सॉन्ग में भुवन के अलावा कई फेमस यू-ट्यूब क्रिएटर्स भी नज़र आए. इस साल भुवन कई म्यूज़िक एलबम्स में भी दिखाई दिए.

(3) आशीष चंचलानी यू-ट्यूब चैनल- ashish chanchlani vines सब्सक्राइबर्स - 27. 2 मिलियन 

आशीष चंचलानी भी यू-ट्यूब पर कॉमेडी और रोस्ट कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं. ये भी अपने वीडियो में कई किरदार खुद अदा करते हैं. आशीष के साथ कई बार उनके दोस्त भी उनके वीडियो में नज़र आते हैं. इस साल आशीष का एक कॉमेडी शो अमेज़न मिमी टीवी पर आया है. जिसका नाम था 'द लोन स्कैम'. इसे भी खूब पसंद किया गया.

(4) हर्ष बेनिवाल यू-ट्यूब चैनल- Harsh Beniwal सब्सक्राइबर्स - 13.9 मिलियन

हर्ष बेनिवाल, टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नज़र आ चुके हैं. मगर इस बार वो चर्चा में रहे अपनी नई वेब सीरीज़ के कारण. एमएक्स प्लेयर पर आने वाली इस सीरीज़ का नाम है 'कैम्पस डायरीज़'. जो बेसिकली कॉलेज और कॉलेज लाइफ को दिखाएगी. इसमें 'दंगल' के एक्टर ऋत्विक शौरी भी दिखाई देंगे. सीरीज़ 7 जनवरी से देखी जा सकेगी.

(5) प्राजक्ता कोली यू-ट्यूब चैनल - MostlySane सब्सक्राइबर्स - 6.46 मिलियन

प्राजक्ता कॉमेडी कंटेंट बनाती हैं. इस साल दो मेजर वजहों से चर्चा में रहीं. पहला, उनकी वेब सीरीज़ 'मिस-मैच्ड'. जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. दूसरा, उनका बॉलीवुड डेब्यू. प्राजक्ता, वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'जुग-जुग जियो' में दिखाई देंगी. जिसका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है.

(6) सलोनी गौर यू-ट्यूब चैनल -Salonayyy सब्सक्राइबर्स - 1.72 मिलियन

सलोनी को उनके 'आपा' और 'कंगना' वाले वीडियो के लिए खूब पहचाना जाता है. अक्सर उनके ऐसे वीडियोज़ वायरल हो जाते हैं. इस साल के शुरुआत में सलोनी का नया शो आया. नाम था 'अनकॉमन सेंस'. इस शो में भी सलोनी अपने वीडियो की तरह सटायर मारा करती थीं. इसके बाद सलोनी बहुत से डिजिटल प्लेटफॉर्म के छोटे-छोटे वीडियोज़ में नज़र आईं. जैसे टीवीएफ और फिल्टर कॉपी. अब हर्ष बेनिवाल के साथ उनकी नई सीरीज़ आ रही है. जिसका नाम होगा 'कैम्पस डायरीज़'.

(7) अमित भड़ाना यू-ट्यूब चैनल - Amit Bhadana  सब्सक्राइबर्स - 23.6 मिलियन 

अमित भड़ाना चर्चा में रहे अपने नए वीडियो एलबम की वजह से. जिसका टाइटल था 'फादर साब'. अमित ने ये वीडियो अपने पिता को डेडिकेट किया था. 25 जुलाई को रिलीज़ हुए इस गाने को अब तक करीब 33 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यू-ट्यूब पर कई दिनों तक ये गाना ट्रेंड भी हुआ. वैसे अमित ने फिलहाल अपने कोई बॉलीवुड या वेब सीरीज़ के नए प्रोजेक्ट को अनाउंस नहीं किया है.

(8) तन्मय भट्ट यू-ट्यूब चैनल -Tanmay Bhat सब्सक्राइबर्स - 3.63 मिलियन

साल 2018 में इंडिया में मीटू की लहर चली. जिसमें कॉमेडियन तन्मय भट्ट का नाम भी आया. तन्मय को उनके शो AIB से अलग कर दिया गया. इतने सालों बाद साल 2021 में तन्मय फिर से नेटफ्लिक्स के एक शो पर नज़र आए. नाम था 'कॉमेडी प्रीमियर लीग'. एक कॉमेडी शो. जिसमें तन्मय के साथ बहुत से कॉमेडियन्स नज़र आए.

(9) वीर दास यू-ट्यूब चैनल - Vir Das COMEDY सब्सक्राइबर्स - करीब 7 लाख 80 हज़ार

अपनी एक कविता की वजह से वीर दास इस साल चर्चा में रहे. दरअसल इस साल वीर ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में परफॉर्म किया. अपनी कविता सुनाई. नाम था ‘टू इंडियाज़’. इसी कविता का एक चंक उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया और बस यहीं से उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोगों को उनकी इस कविता से इतनी चिढ़ हुई कि वीर को एंटी-नेशनल कहा जाने लगा. वीर ने इसके बाद अपने नए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की. वो फॉक्स स्टूडियो के नए कॉमेडी शो 'कंट्री ईस्टर्न' में दिखेंगे.

(10) मुनव्वर फारुकी यू-ट्यूब चैनल - Munawar Faruqui सब्सक्राइबर्स - 1. 59 मिलियन

अपना शो कैंसिल होने की वजह से मुनव्वर इस साल चर्चा में रहे. वो एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. जो अलग-अलग शहर में जाकर शोज़ करते हैं. इस साल बेंगलुरू में होने वाला उनका कार्यक्रम अचानक से रद्द कर दिया गया. वजह दी गई कि उनके कंटेट से कई लोगों को आपत्ति हो सकती है. सिर्फ यही नहीं रिपोर्ट्स हैं कि साल भर में मुनव्वर के करीब 12 शोज़ कैंसिल हो चुके हैं. उन्होंने शो कैंसिल होने का दर्द इंस्टा पर लंबी-चौड़ी पोस्ट करके जताया था. तो बस ये एक मेजर लिस्ट थी उन यू-ट्यूबर्स की, जिन्होंने इस साल सुर्खियां बटोरीं. इनके अलावा भी कुछ नाम ऐसे रहे जो चर्चा में रहे. वैसे यू-ट्यूब की बात छिड़ी है तो आपको दी लल्लनटॉप के नए चैनल लल्लनटॉप सिनेमा को ज़रूर फॉलो करना चाहिए. यहां सिनेमा की तमाम खबरें, नए नवेले शोज़ और कमाल के मूवी सजेशन्स देखने को मिल जाएंगे. लिंक ये रहा - https://www.youtube.com/channel/UCXmUVmeWmuAU6kUqvczMvrg
वीडियो: चेतन भगत और आर माधवन ट्विटर पर ज़ुबानी जंग में भिड़ गए, बाद में स्कैम का पता चला
Advertisement
Next