गार्डन में होती हैं क्यारियां, मरजावां का ट्रेलर देख निकली 20 भयानक शायरियां

01:54 PM Sep 27, 2019 |
Advertisement
मरजावां फिल्म का ट्रेलर आ गया है. ऐतिहासिक ट्रेलर है और बहुत बड़ी फिल्म है, इत्ती बड़ी कि इसके थंबनेल से 'गरीबों की बाहुबली' वाला फील आता है. 'फिल्म में मैं मारूंगा मर जाएगा, दोबारा जनम लेने से डर जाएगा' सरीखे डायलॉग हैं. इस तरह ये कालजयी फिल्म गुंडा के आसपास कहीं ठहरती है.  शुक्र है 'बहती नदी, गिरता है झरना' टाइप डायलॉग नहीं हैं. ये सब देख हमने तय किया कि इसका ट्रेलर भी उसी तर्ज़ पर देखा और बताया जाए.
1. मोहब्बत बरसा दे तू नहीं तो आ जाएगा सावन ट्रेलर देखना शुरू करो, नज़र आएगा रावण

Advertisement


Courtesy- T-Series Video Screengrab

2. अपना आदमी सच्चा हो तो बॉडी को नहीं आती आंच रावण के आगे हीरो खड़ा है, कैमरे के ऊपर लगा है कांच


DIY के पांच मिनट वाले वीडियो से आप भी सीख सकते हैं ऐसे शॉट्स लेना. Courtesy- T-Series Video Screengrab

3. बिग बेन लगी है जिस शहर में उसको कहते हैं लंदन आंखों वाला शॉट आ गया, भाई के लगा है चंदन


बहुत ज़्यादा इंटेंस लुक देने की कोशिश Courtesy- T-Series Video Screengrab

4. ये जो औंदी है हवा, हंसराज कहते हैं उसे सिली सिली गंदी आदत तुम मत सीखना, मत लेना मुंह में तीली


माचिस होती तो दुनिया को आग लगा देता ~ त्यागी, फिल्म, सपूत Courtesy- T-Series Video Screengrab

5. पेड़ पर मेरी बुआ बांधती थी, उसको कहता था मैं झुक्का हर धर्म का सिंबल बना है, जब मारे सिद्धार्थ मल्होत्रा मुक्का


झुक्का यानी झूला. T-Series Video Screengrab

6. एक टेबल लोहे का है, उस पर रखा है गोंद एक टेबल कांच वाला, जिसपे उड़ के भिड़ेगा पों*


*नितंब, T-Series Video Screengrab

7. दीपा मेहता ने फिल्म बनाई, नाम दिया उसे फायर भगवान के लिए कोई बता दे, कहां है इस लैंडलाइन का वायर?


ट्रेलर देखकर फोन से जुड़ा वायर खोजने वाले को दो मिसकॉल का इनाम| Courtesy- T-Series Video Screengrab

8. जोकर वाली फिल्म आ रही, कहते हैं उन्हें क्लाउंस उस आदमी के सिर पर मारा, करने लगा ये बाउंस


इतना तो स्टंपर की गेंद भी टप्पा नहीं खाती बे! Courtesy- T-Series Video Screengrab

9. दूर से देखा तो हीरो, टेलर दे रहा था दूर से देखा तो हीरो, टेलर दे रहा था पास जाकर देखा तो पीछे वाला भाई सेल्फी ले रहा था


इनकी अलग ही प्रायोरिटी है. Courtesy- T-Series Video Screengrab

10. चेन से पानी का टैंकर खोलने में नहीं होता कोई कमाल 'एक विलेन' का इंस्पेक्टर देखो, पैर में बांधे है बीइंग ह्यूमन का रुमाल


कॉन्सपिरेसी थ्योरी ये भी कहती है कि इसी ने काम का दबाव बनाकर 'आशिकी-2' में राहुल जयकर को आत्महत्या पर मजबूर किया था. | Courtesy- T-Series Video Screengrab

11. चालान हुआ महंगा, मैंने गाड़ी चलाना छोड़ दिया इसको आया गुस्सा, एक भले आदमी का हेलमेट तोड़ दिया


न नियम तोड़ें, न हेलमेट | Courtesy- T-Series Video Screengrab

12. हीरो ने ऐसा मारा विलेन के चमचे का हाथ टूटा अब खुद का खून पोंछने को वो यूज करेगा उसका अंगूठा


लोमहर्षक दृश्य| Courtesy- T-Series Video Screengrab

13. राजश्री की पिच्चर आएगी, सलमान बनेंगे प्रेम हे किड, व्हाय आर यू पोजिंग, यू आर नॉट ईवेन इन सेल्फी वाला फ्रेम


इस बच्चे को दुनिया से बहुत उम्मीदें हैं. | Courtesy- T-Series Video Screengrab

14. विलेन गंदा आदमी होता है करता है वो पाप तीन फीट के देशमुख के गले पे बना है सांप


Courtesy- T-Series Video Screengrab

15. मोटर व्हीकल एक्ट कहता है, डोंट बी वन ऑफ द फूल्स खाली सड़क पर भी एक्सीडेंट से बचने के लिए फॉलो करो ट्रैफिक रूल्स


Courtesy- T-Series Video Screengrab

16. हीरो बदला नहीं लेगा, वो लेगा इंतकाम लेट मी क्लेरीफाई यू, ब्रो दोनों सेम हैं नाम


क्लाइमेट नहीं चेंज हुआ है, हम चेंज हो गए हैं |Courtesy- T-Series Video Screengrab

17. बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं इस लड़के की जैकेट उतरे ट्रेलर में ऐसा मुहूरत नहीं


Courtesy- T-Series Video Screengrab

18. कंबल ओढ़ के बाबा भारती का घोड़ा ले गया खड्गसिंह नाम का डाकू लड़की ने सोचा जान चली जाएगी, पर लड़के ने कैच कर लिया चाकू


जैसे किसान अपने लहलहाते खेत को देखकर हर्षित होता रहता है. वैसे ही बाबा भारती अपना घोड़ा देखकर खुश होते थे.

19. जहां 370 में बदलाव हुआ, उसे जम्मू-कश्मीर कहते हैं डायलॉग के नाम पर करेजा में भोंका, इसको उड़ता तीर कहते हैं


हथियारों के प्रयोग के मामले में आदिमानव का समय अच्छा था. |Courtesy- T-Series Video Screengrab

20. हीरो ने मारी गोली हीरोइन को हुई होगी बड़ी पीर, मुंह से ऐसा खून बहा याद आई सूर्यवंशम की खीर


कुछ लोग कह रहे हैं, लड़की ने खुद को गोली मारी. मैं क्या करूं? उसकी गलती!

इत्ते सब के बाद ट्रेलर भी देख लें.
Advertisement
Next