‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर में बस ये एक चूक हो गई, वरना मज़ा आ जाता

02:59 PM Feb 04, 2022 |
Advertisement
‘कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस्या की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगू रहती है’.
इसी दमदार संवाद के नैरेशन के साथ शुरू होता है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर. लंबे वक़्त से कोविड के कारण डिले हो रही आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो चुका है. तीन मिनट पंद्रह सेकंड लंबे ट्रेलर में क्या अच्छा- बुरा है, आइये इस पर बात करते हैं.
# ये तो भंसाली 2.0 है
संजय लीला भंसाली अपने मनमोहक विराट सेट्स के लिए मशहूर हैं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर देखकर एक बात तो दावे से कही जा सकती है कि रेट्रो का ज़माना भंसाली साब ने स्क्रीन पर इस बार भी बाखूबी उतारा है. ट्रेलर में दिखे सीन्स ही काफ़ी हैं ये बात कहने के लिए कि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी एवन है. प्रोडक्शन डिज़ाइन बहुत पॉलिश्ड है. जो उतना ऑथेंटिक तो नहीं लगता लेकिन भंसाली की यही तो यूएसपी है. वो गंदगी को भी एकदम सफाई से दिखाते हैं. नॉर्मली भंसाली की फ़िल्मों में बैकग्राउंड स्कोर माइल्ड होता है. लेकिन 'गंगूबाई..' में भंसाली ने अपनी पिछली फ़िल्मों से उलट रेट्रो वाइब्स वाला 'गैंगस्टा' टाइप बैकग्राउंड स्कोर रखा है. जो बहुत कूल साउंड कर रहा है और ज़बरदस्त रोमांच पैदा करता है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' को संजय लीला भंसाली ने लगता है अपने 2.0 अवतार में बनाया है. क्योंकि उनकी पिछली फिल्में जहां गहरे संवादों के लिए जानी जाती हैं, उससे उलट इस फिल्म में भंसाली ने कॉमिक पन्चेस डाले हैं. जो दुर्भाग्य से बेहतर लैंड नहीं होते.

#बहुत ही मज़बूत कास्टिंग
लीडिंग लेडी आलिया भट्ट. गंगूबाई के किरदार में पूरी तरह से फिट बैठ रही हैं.आलिया बिल्कुल वैसी ही हिंदी बोलती हुई दिख रही हैं, जैसी एक गैर हिन्दीभाषी क्षेत्र से आई असल गंगूबाई बोलती होंगी. उनके चेहरे पर किशोर अवस्था में कोठे पर ज़बरदस्ती लाई गई गंगू की मासूमियत और समाज की भट्टी में झुलस कर आई दृढ़ता दोनों नजर आती हैं. आलिया की संवाद अदायगी भी जानदार है. हां उनका वॉइस मॉड्युलेशन उतना बेहतर नहीं लग रहा. लेकिन इसपर पूरी फिल्म देखकर कमेंट करना बेहतर रहेगा.

Advertisement


विजय राज रज़ियाबाई के किरदार में.


ट्रेलर में विजय राज गंगूबाई के सामने विलन रज़ियाबाई के रोल में दिखाई दे रहे हैं. फ़िल्म में रज़िया और गंगू के बीच कमाठीपुरा की मैडम बनने का टसल दिखाया जाएगा. विजय राज़ जैसे कैलिबर वाले के एक्टर के साथ आलिया भट्ट के एनकाउंटर वाले सीन्स उनके अभिनय की असली परीक्षा होंगे. ट्रेलर में जिम सर्भ और सीमा पाहवा भी नज़र आते हैं. यानी कि फ़िल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी एकदम दमदार है.
# बस ये बात खल गई


जिम सर्भ भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.


वैसे तो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर स्मार्टली कट किया गया है, जिससे फ़िल्म का कोर प्लाट रिवील नहीं होता. इस बात का ज़िक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आजकल मोस्टली ट्रेलर में ही लोग पूरी फिल्म दिखा देते हैं. लेकिन एक शिकायत फिर भी है. ट्रेलर में मेकर्स ने फिल्म के सबसे ज्यादा तालियां और सीटियां बटोरने वाले सीन्स को डालकर सरप्राइजिंग फैक्टर किल कर दिया है. वो सीन है, अजय देवगन की फ़िल्म में एंट्री. ट्रेलर में अजय देवगन हाजी मस्तान से प्रेरित किरदार में एंट्री लेते हुए दिखते हैं. हालांकि ये बात सभी को पहले से मालूम है कि अजय ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो कर रहे हैं. लेकिन फिर भी इस सीन को फिल्म के लिए बचा के रखा जाता, तो बेहतर होता.
#कौन थीं गंगूबाई?


आलिया भट्ट का बेहतरीन अभिनय.


गंगा उर्फ़ गंगू गुजरात के काठियावाड़ की थीं. गंगू को शादी करने और फिल्मों में मौका देने का झांसा देकर रमणिक नाम का व्यक्ति कमाठीपुरा में बेच गया था. कुछ समय के संघर्ष के बाद गंगू ने इस कड़वी हकीकत से समझौता कर ही लिया. धीरे-धीरे कई कुख्यात करीम लाला जैसे डॉन गंगू के राखी भाई बन गए और गंगू सत्ता के नीचे से ज़मीन सरकाने का माद्दा रखने वाली प्रेसिडेंट ऑफ़ कमाठीपुरा गंगूबाई बन गई.
#कब आएगी फिल्म?
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’आधारित है हुसैन ज़ैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर. ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज़ होगी. OTT पर नहीं, थिएटर्स में. हमारे हिसाब से तो 'गंगूबाई..' बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है. बाकी सटीक टिप्पणी तो फ़िल्म देखकर ही की जा सकती है.


वीडियो: मेथड एक्टिंग के बादशाह अल पचीनो की 6 शानदार फ़िल्में
Advertisement
Next