'DGP बोले लड़कियां लड़कों को प्रोवोक करती हैं', CM नीतिश के सामने रेप पीड़िता का सनसनीखेज आरोप

09:55 PM Jan 04, 2022 |
Advertisement
"डीजीपी बोलते हैं कि लड़कियां लड़कों को रेप के लिए प्रोवोक करती हैं... मेरे पास अब सुसाइड के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.’’
बिहार की एक रेप पीड़िता जब ये बात बोल रही थी, उस वक्त उसके सामने की कुर्सी पर बैठे थे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. जनता की समस्याओं को सुनने के लिए नीतीश कुमार अक्सर सोमवार के दिन 'जनता दरबार' लगाते हैं. बीते सोमवार 3 जनवरी को भी जनता दरबार लगा था. फरियादी एक-एक कर अपनी दिक्कतें सीएम नीतीश कुमार को बता रहे थे. कई लोगों की समस्याएं सुनने के बाद नीतीश कुमार के सामने एक रेप पीड़िता आकर बैठी जिसकी बातें सुनकर नीतीश कुमार समेत हर कोई चौंक पड़ा. पीड़िता ने बताया,
"मैं रेप विक्टिम हूं. मैं डीजीपी, डीएम तक हर जगह घूम कर थक चुकी हूं. लेकिन आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) ना तो मेरा फोन उठाती हैं और ना ही मेरे केस की कोई जानकारी देती हैं."
ये सुनकर नीतीश कुमार ने रेप पीड़िता से पूछा- केस क्या है ये बताइए. इसके बाद रेप पीड़िता का गला भर आया. उसने बताया कि उसके साथ रेप हुआ है और उसने रुपसपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. रेप पीड़िता ने आगे कहा,
"रुपसपुर थाने में फोन करते हैं तो कहा जाता है कि आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) से बात करो और आईओ कभी फोन नहीं उठातीं. डीजीपी बोलते हैं कि लड़कियां लड़कों को रेप के लिए प्रोवोक करती हैं. सर हम एप्लिकेशन हर डिपार्टमेंट को भेज चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई. मेरे पास अब सुसाइड के सिवा कोई ऑप्शन नहीं है."
रेप पीड़िता की बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने फोन पर डीजीपी एसके सिंघल से कहा,
"पटना के नौबतपुर का रेप का मामला है. कोई कार्रवाई नहीं हो रही थाने में. इस पर एक्शन लीजिए जल्दी."

Advertisement


बिहार के डीजीपी एसके सिंघल की पुरानी तस्वीर. (साभार- पीटीआई)

एसके सिंघल वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने हाल में लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब और विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि माता-पिता की सहमति के बिना शादी के लिए घर छोड़ देने वाली कई लड़कियों की हत्या हो जाती है या उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति धकेल दिया जाता है. अब रुपसपुर वाले मामले की रेप पीड़िता ने एसके सिंघल बहुत गंभीर आरोप लगा दिया है. उसने दावा किया है कि जब वो अपनी शिकायत लेकर डीजीपी के पास गई तो उन्होंने उससे ये कह दिया,
"लड़कियां लड़कों को रेप के लिए प्रोवोक (उकसाती) करती हैं."

रेप पीड़िता पर भी लगे आरोप

खबर लिखे जाने तक लड़की के लगाए आरोप पर एसके सिंघल की तरफ से कोई सफाई नहीं आई थी. वहीं इस केस की इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का पक्ष जानने के लिए हमने पटना के रुपसपुर थाने में फोन लगाया. यहां से जानकारी मिली कि इस मामले की आईओ कुमारी अर्चना सिंह हैं. हमने जब उनसे बात की तो उन्होंने रेप पीड़िता पर ही कई गंभीर आरोप लगा दिए. कुमारी अर्चना सिंह ने कहा
"मेरी उस लड़की से दुश्मनी नहीं है जो मैं उसका फोन ना उठाऊं. इस मामले का आरोपी जेल में है. इसके अलावा मेरे पास कोई अपडेट नहीं है. वो लड़की मुआवजा लेने के लिए मुझ पर दबाव बना रही है."
कुमारी अर्चना सिंह के मुताबिक लड़की पहले भी दो लोगों पर रेप के मामले दर्ज करा चुकी है जिसमें से एक दारोगा का बेटा है. उनका दावा है कि इस लड़की ने तीसरी बार रेप का केस दर्ज कराया है और अब मुआवजे के लिए ये उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है.

मधेपुरा में एक 4 साल की बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या कर दी गई

Advertisement
Next